क्या सचमुच आप चाहते हैं English में सबसे बात करना ? तो Welcome है आपका 1000 English Sentences Used In Daily Life With Hindi Meaning सीखने के लिए. हम North India वाले लोग English बोलने में ही मार खा जाते हैं.
लेकिन अब ये Problem नहीं रहेगी. अब आप भी सीख जायेंगे Daily Life में बोलचाल वाली English के Sentences. इसे सीखना बहुत ही आसान है. मैं बताऊंगा कैसे आप सीख सकते हैं. मैंने 1000 से ज्यादा ऐसे Sentences दिए हैं.
सभी PDF को Download करके अपने Mobile में save कर लीजिये. उसके बाद भी अगर जरुरत पड़े तो रैपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स Book नीचे दिए गए Link पर Click करके खरीद सकते हैं. ( Buy Now )
1. मुझे माफ़ करें। ➺
2. उन्हें आराम करने दीजिए। ➺
3. मेरा एक काम करोगे ?➺
4. कृपया धूम्रपान न कीजिये।➺
5. आपकी यात्रा अच्छी हो ! ➺
6. नहीं, मैं शतरंज नहीं खेलता हूँ। ➺
7. आपसे मिलकर मुझे बड़ी ख़ुशी हुई। ➺
8. क्या आप थोड़ा खिसक सकते हैं ?➺
9. मैंने आपके बारे में बहुत सुना है। ➺
10. मैं आपको स्टेशन तक छोड़ने चलूँगा। ➺
11. मैंनें अनजाने में तुम्हारा दिल दुखाया। ➺
12. मेरा दिन अच्छा गुजर रहा है। ➺
13. मैं अपने बच्चे को नहला रहा हूँ। ➺
14. आपने जानबुझ कर मेरा दिल दुखाया। ➺
15. ये एक्सरसाइज यहाँ पर खत्म होती है। ➺
16. वो किसके लिए यहाँ आया था ? ➺
17. आपके पास कितने पैसे हैं ? ➺
18. वह उसके साथ कहाँ चली गयी ? ➺
19. पापा आज शाम को आएँगे। ➺
20. वह मुझसे एक साल पीछे है। ➺
121. मुझे अपनी सेहत की चिंता है। ➺
22. रिया के पास कितने पैसे थे ? ➺
23. क्या वह वापस गाँव चली गयी ? ➺
24. क्या तुमने उसे कुछ नहीं बताया ? ➺
25. श्याम वो है जो मेरे साथ था। ➺
26. श्रुति वो है जो आपके साथ थी । ➺
27. वो कभी-कभी मेरे घर आती है। ➺
28. आपकी घड़ी में क्या बजा है ? ➺
29. मैं कल अपना बर्थ मनाऊँगा। ➺
30. उसकी परीक्षा कब से है ? ➺
31. तुम इस कमरे में क्या कर रही हो ? ➺
32. आप रात का भोजन कब करते हैं ? ➺
33. आपको अपने दोस्तों से बात करनी चाहिए। ➺
34. वो कब तक ऑफिस में रहती है ? ➺
35. अपने समय का पूरा लाभ उठाओ। ➺
36. मैं कल नौ बजे खेल रहा होऊँगा। ➺
37. रिया इस कॉलेज में दो साल से हूँ। ➺
38. क्या मनीष को थर्मामीटर देखना आता है ? ➺
39. व्यायाम सभी रोगों की अचूक दवा है। ➺
40. तुमने दसवीं कक्षा कहाँ से किया है ? ➺
41. रमेश ने इस बारे में हमें क्यों नहीं बताया ? ➺
42. क्या वह इस कंपनी में काम नहीं कर रही है ? ➺
43. वो सुबह से ये किताब पढ़ रहा था। ➺
44. वह तीन दिन से मेरा इंतज़ार कर रही है। ➺
45. क्या वह शाम से मेरा इंतज़ार कर रही है ? ➺
46. आप मुझसे मिल सकते थे पर आप नहीं मिल पाए। ➺
47. वह चार दिन से घर पर क्या कर रही है ? ➺
48. आपके बहन को कब से बुखार है ? ➺
49. महेश सुबह से खेत में काम नहीं कर रहा है। ➺
50. वो कल शाम तक दिल्ली के लिए निकल चुकी होगी। ➺
Practice English Questions Daily ➺ Click
Conclusion : – सभी PDF में लगभग 1000+ English Sentences Used In Daily Life With Hindi Meaning दिया हुआ है. सभी को download करके revise करना शुरू करें. ऊपर जिस book के बारे में मैंने बताया था उसे जरूर खरीद लें.
Bahut hi achche prashn hai sir ji