CDP MCQ in Hindi 1558 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 17 1 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा सीखने का नियम नहीं है ? तत्परता का नियम तनाव का नियम प्रभाव का नियम अभ्यास का नियम 2 / 10 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ? पावलोव स्किनर थॉर्नडाइक कोहलर 3 / 10 सूझ द्वारा सीखने के सिद्धांत का प्रतिपादक किसने किया ? थॉर्नडाइक कोहलर पावलॉक वुडवथ 4 / 10 लेव वाइगोत्स्की के अनुसार संज्ञानात्मक विकास का मूल कारण क्या है ? संतुलन सामाजिक अन्योन्यक्रिया मानसिक प्रारूपों ( स्कीमाज़ ) का समायोजन उद्दीपन - अनुक्रिया युग्मन 5 / 10 कोहलर निम्न में से किससे सम्बंधित है ? अभिप्रेरणा का सिद्धांत विकास का सिद्धांत व्यक्तित्व का सिद्धांत अधिगम का सिद्धांत 6 / 10 प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है ? समायोजन साम्यधरण आत्मसात्करण संगठन 7 / 10 वाइगोत्स्की के सिद्धान्त में, विकास के निम्नलिखित में से कौन - से पहलू की उपेक्षा होती है ? सांस्कृतिक जैविक भाषायी सामाजिक 8 / 10 मानसिक आयु का प्रत्यय किसने दिया था ? बिने - साइमन ने स्टर्न ने टर्मन ने सिरिल बर्ट ने 9 / 10 पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते हैं ? भाषा विकास के यौन विकास के संज्ञानात्मक विकास के सामाजिक विकास के 10 / 10 वाइगोत्स्की के अनुसार, बच्चे क्या सीखते हैं ? जब पुनर्बलन प्रदान किया जाता है ? परिपक्व होने से अनुकरण से वयस्कों और समवयस्कों के साथ परस्पर क्रिया से Your score is 0% Restart quiz 1383 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 16 1 / 10 सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ? कोहलर पैवलव थॉर्नडाइक गेस्टाल्ट 2 / 10 किस पर सम्बध्द प्रतिक्रिया सिद्धांत में पावलॉव ने प्रयोग किया ? बिल्ली पर कुत्ता पर बन्दर पर चूहे पर 3 / 10 क्रियाप्रसूत अनुबंधन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ? हल ने थॉर्नडाइक ने स्किनर ने हेगार्टी ने 4 / 10 'प्रकृति - पोषण ' विवाद में ' प्रकृति ' से क्या अभिप्राय है ? जैविकीय विशिष्टताएँ या वंशानुक्रम सूचनाएँ एक व्यक्ति की मूल वृति भौतिक और सामाजिक संसार की जटिल शक्तियाँ हमारे आस - पास का वातावरण 5 / 10 'सीखने के अंतः दृष्टि सिद्धांत ' को किसने बढ़ावा दिया ? पैवलॉव जिन पियाजे वाइगोत्सकी 'गेस्टाल्ट ' सिद्धांतवादी 6 / 10 सीखने का ' क्लासिकल कण्डीशनिंग ' सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ? स्किनर पावलॉव थॉर्नडाइक कोहलबर्ग 7 / 10 इनमें से किनका नाम ' सुजननशास्त्र के पिता 'के जुड़ा हुआ है ? क्रो एवं क्रो गॉल्टन रॉस वुडवर्ड 8 / 10 क्रियाप्रसूत अनुकूलन सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ? पावलॉव स्किनर थार्नडाइक कोहलर 9 / 10 क्लासिकल स्थिति का प्रतिपादक कौन था ? स्किनर पावलॉव वॉटसन थॉर्नडाइक 10 / 10 अभिक्रमायोजित अधिगम का प्रत्यय किसने दिया था ? हल थॉर्नडाइक स्किनर वाटसन Your score is 0% Restart quiz 1129 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 15 1 / 10 सृजनात्मकता की पहचान कैसे होती है ? पुराने व्यवहार से चित्रकला से संगीत से नवीन परिणाम से 2 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा बच्चों के सृजनात्मकता के विकास में सहायक नहीं है ? खेल भाषण कहानी निर्माण संबंधी क्रियाएँ 3 / 10 सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्रों के कितने जोड़े होते हैं ? 22 23 24 28 4 / 10 दूसरे व्यक्ति के बाह्य व्यवहार की नक़ल क्या कहलाता है ? सीखना अनुकरण कल्पना चिन्तन 5 / 10 क्षेत्र सिद्धांत निम्न में से किस वर्ग का सिद्धांत है ? व्यवहारविदों का संरचनाविदों का मनोविश्लेषकों का गेस्टाल्टवादियों का 6 / 10 निम्नलिखित में सृजनशीलता का प्रमुख तत्व क्या नहीं है ? मौलिकता धाराप्रवाहित लचीलापन अनुशासन 7 / 10 प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय किसके द्वारा दिया गया था ? टोलमैन बैंडूरा थार्नडाइक कोहलर 8 / 10 कौशल सीखने की पहली अवस्था क्या है ? यथार्थता कल्पनाशीलता समन्वय अनुकरण 9 / 10 प्रकृति - पोषण विवाद निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ? व्यवहार एवं वातावरण वातावरण एवं जीव- विज्ञान वातावरण एवं पालन - पोषण आनुवंशिकी एवं वातावरण 10 / 10 किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल - अधिगम विकास में पुरस्कार को महत्व नहीं दिया है ? थार्नडाइक पावलॉक स्किनर गुथरी Your score is 0% Restart quiz 993 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 14 1 / 10 कक्षा एक में बच्चों की भाषा कौशल का विकास किस क्रम में होना चाहिए ? सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना लिखना, पढ़ना, सुनना, बोलना सुनना, लिखना, बोलना, पढ़ना लिखना, बोलना, पढ़ना, सुनना 2 / 10 कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्ताव सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है ? प्रभाव का नियम सादृश्यता का नियम तत्परता का नियम साहचर्य का नियम 3 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा सृजनात्मक से सम्बधित है ? अपसारी चिन्तन अभिसारी चिन्तन सांवेगिक चिन्तन अहंवादी चिन्तन 4 / 10 निम्न में से कौन - सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नहीं है ? तत्परता का नियम अभ्यास का नियम बहु - अनुक्रिया का नियम प्रभाव का नियम 5 / 10 एस - ओ - आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया हैं ? वाटसन कोफ्का कोहलर बुडवर्थ 6 / 10 ' तत्परता का नियम ' किसने दिया है ? पवालांव एबिंगहास थॉंर्नडाइक स्किनर 7 / 10 ' सीखने के नियम ' के प्रतिपादक कौन है ? फ्रायड स्किनर थॉंर्नडाइक एडलर 8 / 10 सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम किससे सम्बन्धित है ? अभ्यास कार्य से परिणाम की अपेक्षा से प्रशंसा से तत्परता से 9 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा सीखने का नियम नहीं है ? तत्परता का नियम तनाव का नियम प्रभाव का नियम अभ्यास का नियम 10 / 10 सृजनशीलता के पोषण हेतु, एक अध्यापक को अपने विधार्थियों से क्या रखना चाहिए ? कार्य केन्द्रित लक्ष्य केन्द्रित कार्य केन्द्रित एवं लक्ष्य केन्द्रित पुरस्कार प्रेरित Your score is 0% Restart quiz 1105 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 13 1 / 10 2 से 3 वर्ष की आयु के मध्य एक बच्चे की भाषायी विकास दर लगभग कितना प्रतिशत बढ़ता है ? 50 से 1000 तक 2 से 10 तक 20 से 50 तक 50 से 5 तक 2 / 10 निम्न में से कौन - सा सीखने की शैली का एक उदाहरण है ? संग्रहण तथ्यात्मक स्पर्श - सम्बन्धी चाक्षुष 3 / 10 अनुकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम शिशु अनुकरण किसका करता है ? व्यंजन वर्णो का स्वर वर्णो का स्वर व व्यंजन वर्णो का शब्दों का 4 / 10 दूसरे वर्ष के अंत तक शिशु का शब्द भंडार कितना हो जाता है ? 100 शब्द 60 शब्द 50 शब्द 10 शब्द 5 / 10 सामान्य बुद्धि बालक प्रायः किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं ? 11 माह 16 माह 34 माह 51 माह 6 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा विकल्प अधिगम के संबंध में सही नहीं है ? अधिगम समायोजन है अधिगम सिर्फ ज्ञान प्राप्ति है अधिगम विकास है अधिगम परिपक्वता है 7 / 10 शिक्षार्थियों के बीच अधिगम शैली में अंतर का कारण क्या हो सकता है ? शिक्षार्थी की समाजीकरण प्रक्रिया शिक्षार्थी द्वारा अपनाई गई विचारणा नीति परिवार की आर्थिक स्थिति बालक का लालन - पालन 8 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा सीखने का क्षेत्र है ? आनुभविक भावात्मक आध्यात्मिक व्यावसायिक 9 / 10 सीखने का सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ क्या है ? कौशल अर्जन ज्ञानार्जन व्यवहार में परिमार्जन वैयक्तिक समायोजन 10 / 10 अधिकांश बालक अपनी मातृभाषा कैसे सीख लेते हैं ? एक वर्ष की आयु में चार वर्ष की आयु में छः वर्ष की आयु में दो वर्ष की आयु में Your score is 0% Restart quiz 1124 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 12 1 / 10 निम्नलखित में से कौन - सी नैतिक आदत नहीं है ? सत्य बोलना सहानुभूति दिखाना सही उच्चारण करना जीवों पर दया दिखाना 2 / 10 भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई क्या है ? स्वनिम संकेत प्रयोग विज्ञानं वाक्य रूपिम 3 / 10 भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्नलिखित में से कौन - सा है ? मध्य बचपन का समय वयस्कावस्था प्रारंभिक बचपन का समय जन्मपूर्वक का समय 4 / 10 प्राकृतिक पर्यावरण में क्या सम्मिलित होता है ? वंशानुक्रम जैव - अजैव परिवार पशु 5 / 10 मानव व्यक्तित्व का परिणाम क्या है ? केवल आनुवंशिकता का पालन - पोषण और शिक्षा का आनुवंशिकता और वातावरण की अंतः क्रिया का केवल शीघ्र सिखाते है 6 / 10 परिवार किसका एक साधन है ? अनौपचारिक शिक्षा का औपचारिक शिक्षा का गैर - औपचारिक शिक्षा का दूरस्थ शिक्षा का 7 / 10 निम्नलखित में से कौन - सा भाषा विकास का सिद्धांत नहीं है ? अनुबंधन का सिद्धांत अनुकरण का सिद्धांत अतिरिक्त शक्ति का सिद्धांत परिपक्वता का सिद्धांत 8 / 10 अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन क्या कहलाता है ? स्मृति सीखना प्रेरणा चिन्तन 9 / 10 बालक की प्रथम पाठशाला क्या है ? परिवार समाज गॉंव विद्यालय 10 / 10 भाषा के विकास के लिए प्रारम्भिक बचपन क्या है ? काम महत्वपूर्ण अमहत्वपूर्ण अतिसंवेदनशील निरपेक्ष Your score is 0% Restart quiz 1446 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 10 1 / 10 एक बालक जिसकी बुद्धिलब्धि 105 है उसे वर्गीकृत किसमें किया जाएगा ? श्रेष्ठ बुद्धि सामान्य से अधिक बुद्धि सामान्य बुद्धि मन्द बुद्धि 2 / 10 जड़ बुद्धि वाले बालक का बुद्धिलब्धि कितना होता है ? 111 - 120 91 - 110 71 - 80 71 से काम 3 / 10 पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास को कितने अवस्थाओं को बाँटा गया है ? चार भागों में तीन भागों में दो भागों में पाँच भागों में 4 / 10 मनुष्य का व्यवहार किससे प्रेरित होता है ? कौशल अभिक्षमता अभिवृति बुद्धि 5 / 10 बच्चे की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्य है, तो वह कैसा है ? सामान्य बुद्ध प्रखर बुद्धि उत्कृष्ट बुद्धि प्रतिभाशाली 6 / 10 पियाजे को औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था, बालक को किस आयु अवधि तक मानी जाती है ? 0 - 2 वर्ष 2 - 7 वर्ष 7 - 11 वर्ष 11 - 15 वर्ष 7 / 10 जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की ' पूर्व संक्रियात्मक अवस्था ' का आयु समूह कितना वर्ष है ? 0 -2 वर्ष 2 - 7 वर्ष 4 - 11 वर्ष 7 - 12 वर्ष 8 / 10 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत के अनुसार संवेदी - क्रियात्मक अवस्था कितना वर्ष होती है ? जन्म से 2 वर्ष 2 से 7 7 से 11 वर्ष 11 से 16 9 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा बालक के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाला कारक नहीं है ? परिवार में गरीबी कक्षा में नींद आना स्नेह का आभाव पारिवारिक क्लेश 10 / 10 बुद्धि लब्धि मापने के जन्मदाता कौन है ? स्टर्न बिने टरमैन रिटर Your score is 0% Restart quiz 1544 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 9 1 / 10 बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान किसके द्वारा की गई है ? एरिकसन द्वारा स्किनर द्वारा पियाजे द्वारा कोहलबर्ग द्वारा 2 / 10 किसने ' बहुबुद्धि सिद्धांत ' का प्रतिपादन किया था ? अल्फ्रेड बिने हॉवर्ड गार्डनर फ्रांसिंस गाल्टन बी एस ब्लूम 3 / 10 बुद्धि के लिए कौन - सा कथन सत्य नहीं है ? बुद्धि सीखने की योग्यता है बुद्धि समस्या हल करने की योग्यता है बुद्धि परिश्रम करने की योग्यता है बुद्धि नवीन परिस्थिति के साथ अनुकूलन करने की योग्यता है 4 / 10 '' बुद्धि पर वंशानुक्रम का प्रभाव होता है '' किसने कहा है ? गैसल गाल्टन टर्मन डॉ माथुर 5 / 10 पियाजे मुख्यतः किस क्षेत्र में योगदान के लिए जाने जाते हैं ? भाषा विकास ज्ञानात्मक विकास नैतिक विकास सामाजिक विकास 6 / 10 बुध्धिका एकल घटक या एकल अव्यय का सिद्धांत किसने दिया था ? थार्नडाइक ने पाँवलव ने एल्फ्रेड बिने फ्रीमैन ने 7 / 10 निम्नलिखित में से बैद्धिक वातावरण को प्रभावित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन - सा हैं ? विद्यालय का वातावरण परिवार का वातावरण पास- पड़ोस का वातावरण सांस्कृतिक वातावरण 8 / 10 ' बुद्धि के द्विखण्ड सिद्धांत ' का प्रतिपादन किसने किया ? स्पीयरमैन थर्सटन गिलफोर्ड गेने 9 / 10 मानसिक परिपवक्ता की ऊँचाइयो को छूने के लिए किससे प्रयत्नरत रहना सम्बन्धित हैं ? किशोरावस्था से प्रौढ़ावस्था से पूर्व बाल्यावस्था से उतर बाल्यावस्था से 10 / 10 बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ? मैक्डूगल टर्मन थार्नडाइक बार्ट Your score is 0% Restart quiz 1762 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 8 1 / 10 बुद्धि लब्धांक सामान्यतः किस रूप से शैक्षणिक निष्पादन से सम्बन्धित होती है ? मध्यम काम - से - काम पूर्ण उच्च 2 / 10 टर्मन के अनुसार 90 - 100 बुद्धिलब्धि का बालक माना जाता है ? मन्द बुद्धि सामान्य बुद्धि श्रेष्ठ बुद्धि क्षीण बुद्धि 3 / 10 पियाजे मुख्य रूप से किसके अध्ययन के लिए जाने जाते हैं ? भाषा विकास यौन विकास संज्ञानात्मक विकास सामाजिक विकास 4 / 10 बिने - साइमन परीक्षण द्वारा मापन किसका किया जाता है ? सामान्य बुद्धि का विशिष्ट बुद्धि का अभिवृद्धि का अभिक्षमता का 5 / 10 आठ वर्ष के सुधीर की मानसिक आयु दस वर्ष है , उसकी बुद्धिलब्धि कितनी है ? 80 100 110 125 6 / 10 मानसिक आयु के प्रत्यय का सर्वप्रथम किसने किया ? थाँर्नडाइक गिल्फर्ड स्पीयरमैन बिने - साइमन 7 / 10 भाटिया बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके परीक्षण हेतु किया जाता है ? व्यक्तित्व बुद्धि सृजनात्मकता अभिवृति 8 / 10 बैटरी का प्रयोग निम्न में से किसके मापन हेतु किया जाता है ? व्यक्तित्व रूचि बुद्धि अभिक्षमता 9 / 10 बुद्धि क्या है ? सामर्थ्यों का एक समुच्चय एक अकेला और जाती विचार दूसरे को अनुकरण करने की योग्यता एक विशिष्ट योग्यता 10 / 10 किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षण का निर्माण किया ? एल्फ्रेड बिने चार्ल्स एडवर्ड स्पीयरमैन रॉबर्ट स्टर्नबर्ग डेविड वैश्लर Your score is 0% Restart quiz 2030 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 7 1 / 10 निम्नलिखित में कौन - सा सूक्ष्म गतिक कौशल का उदाहरण है ? चढ़ना फुदकना दौड़ना लिखना 2 / 10 गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते हैं ? 150 280 390 640 3 / 10 बुद्धि के द्विकारक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ? थार्नडाइक स्पीयरमैन वर्नन स्टर्न 4 / 10 व्यवहार का ' करना ' पक्ष में क्या आता है ? सीखने के गतिक क्षेत्र सिखने के भावनात्मक क्षेत्र सीखने के मनोवैज्ञानिक क्षेत्र सीखने के संज्ञानात्मक क्षेत्र 5 / 10 बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहाँ परिभाषित किया जा सकता है ? खेल के मैदान में विद्यालय एवं कक्षा में आँडिटोरियम में गृह में 6 / 10 निम्न में से कौन- सा स्टर्नबर्ग का त्रिस्तरीय सिद्धांत का एक रूप है ? प्रायोगिक बुद्धि व्यावहारिक बुद्धि संसाधनपूर्ण बुद्धि सहयोग की नैतिकता 7 / 10 संप्रत्यय निर्माण का प्रथम सोपान क्या है ? सामान्यीकरण विभेदीकरण प्रत्यक्षीकरण पृथक्करण 8 / 10 ध्वनि सम्बधी जागरूकता निम्नलिखित में से किस क्षमता से सम्बन्धित है ? ध्वनि संरचना पर चिंतन करना व उसमें हेर - फेर करना सही - सही व धाराप्रवाह बोलना जानना, समझना व लिखना व्याकरण के नियमों में दक्ष होना 9 / 10 संज्ञान किस बुद्धि के सिद्धांत का हिस्सा है ? प्रतिदर्श सिद्धांत समूहकारक सिद्धांत गिलफोर्ड का सिद्धांत फ्लूइड तथा क्रिस्टलाइज्ड का सिद्धांत 10 / 10 बुद्धि के तरल क्रिस्टलीय प्रतिमान के प्रतिपादक कौन थे ? कैटेन थाँर्नडाइक वर्नन स्किनर Your score is 0% Restart quiz 2344 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 6 1 / 10 निम्न में कौन - सा शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम है ? मानसिक विकास से भिन्नता का नियम अनियमित विकास का नियम द्रुतगामी विकास का नियम कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम 2 / 10 नवजात शिशु का भार कितना होता है ? 6 पाउण्ड 7 पाउण्ड 8 पाउण्ड 9 पाउण्ड 3 / 10 शरीर के आकार में वृद्धि क्यों होती है ? शारीरिक और गत्यात्मक विकास संवेगात्मक विकास संज्ञानात्मक विकास नैतिक विकास 4 / 10 बालक का प्रारंभिक विकास मुख्यतः किस पर निर्भर है ? माता-पिता वातावरण ( परिवेश ) विद्यालय का वातावरण समाज 5 / 10 मास्टर ग्रंथि के नाम से किसे जाना जाता है ? गल ग्रंथि को उपगल ग्रंथि को उपवृवक ग्रंथि को पियूष ग्रंथि को 6 / 10 शारीरिक विकास का क्षेत्र क्या है ? स्नायुमण्डल स्मृति अभिप्रेरणा समायोजन 7 / 10 गर्भधारण से शिशु के जन्म की अवधि को क्या कहते है ? किशोरावस्था शैशव अवस्था प्रसव पूर्व काल वयस्कता 8 / 10 शारीरिक वृद्धि और विकास को क्या कहते हैं ? तत्परता अभिवृद्धि गतिशीलता आनुवंशिकता 9 / 10 निम्नलिखित में से कौन - सा सूक्ष्म गतिक कौशल का उदहारण है ? चढ़ना फुदकना दौड़ना लिखना 10 / 10 मानवों / मनुष्यों में विकास की सबसे तीव्र गति कब होती है ? बाल अवस्था में किशोरावस्था में शैशव काल में यौवन अवस्था में Your score is 0% Restart quiz 2799 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 5 1 / 10 विकास में वृद्धि से क्या तात्पर्य है ? ज्ञान में वृद्धि संवेग में वृद्धि वजन में वृद्धि आकर, सोच, समझ कौशलों में वृद्धि 2 / 10 शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है ? शैशवावस्था बाल्यावस्था किशोरावस्था वृद्धावस्था 3 / 10 शैशवावस्था की मुख्य विशेषता क्या नहीं है ? सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता जिज्ञासा की प्रवृति अनुकरण द्वारा सीखने की प्रवृति चिन्तन प्रक्रिया 4 / 10 6 - 11 वर्ष आयु वर्ग के बालकों की विशिष्टताएँ निम्नलिखित में क्या है ? बालक स्वाभाविक एवं सक्रिय अधिगमकर्ता होते हैं सीखने के लिए शिक्षकों पर निर्भर होते हैं बालक, शिक्षकों से ज्ञान प्राप्त करते हैं बालक सीखने में रूचि नहीं रखते हैं 5 / 10 बाल्यावस्था अवस्था कितना वर्ष तक होती है ? पाँच वर्ष तक बारह वर्ष तक इक्कीस वर्ष तक दस वर्ष तक 6 / 10 ' खिलौनों की आयु ' कब कहा जाता हैं ? पूर्व बाल्यावस्था को उतर बाल्यावस्था को शैशवावस्था को मध्य बाल्यावस्था को 7 / 10 तनाव और क्रोध कौन - सी अवस्था है ? शैशवावस्था किशोरावस्था बाल्यावस्था वृद्धावस्था 8 / 10 शैशवावस्था मानव विकास की कौन - सी प्रमुख अवस्था है ? प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ 9 / 10 निम्न में से कौन - सी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं हैं ? दाल /समूह में रहने की अवस्था अनुकरण करने की अवस्था प्रश्न करने की अवस्था खेलने की अवस्था 10 / 10 परिपक्वता का सम्बन्ध किससे है ? विकास बुद्धि सृजनात्मकता रूचि Your score is 0% Restart quiz 3230 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 4 1 / 10 निम्न में से कौन - सा विकाश का सिद्धान्त नहीं है ? अनुकूलित प्रत्यावर्तन का सिद्धान्त निरन्तर विकाश का सिद्धान्त परस्पर सम्बन्ध का सिद्धान्त समान प्रतिमान का सिद्धान्त 2 / 10 विकास की गति एक व्यक्ति से दूसरे में भिन्न होती है, किन्तु यह एक किस नमूने को अनुगमन करती है ? एड़ी-से -चोटी अव्यवस्थित अप्रत्याशित क्रमबद्ध और व्यवस्थित 3 / 10 मानव व्यक्तित्व के मनो - लैंगिक विकाश को निम्न में किसने महत्व दिया था ? कमेनियस हॉल हालिंगवर्थ फ्रायड 4 / 10 '' विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है '' यह विचार किससे सम्बन्धित है ? अन्तः सम्बन्ध का सिद्धांत निरन्तरता का सिद्धांत एकीकरण का सिद्धांत अन्तः क्रिया का सिद्धांत 5 / 10 एक बच्चा ईर्ष्या का प्रदर्शन कब करता है ? 6 माह की आयु में 12 माह की आयु में 18 माह की आयु में 24 माह की आयु में 6 / 10 निम्न में से विकास के कौन - सा सिद्धांत गलत है ? विकास में वैयक्तित्व विभिन्नता होती है विकास, संयोगों का परिणाम है यह एक सतत प्रक्रिया है यह पूर्वकथनीय है 7 / 10 सीखने के नियम किसने दिए हैं ? पावलॉव ने स्किनर ने थार्नडाइक ने कोहलर ने 8 / 10 '' विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है '' यह विचार किससे सम्बन्धित है ? अन्तः सम्बन्ध का सिद्धांत निरन्तरता का सिद्धांत एकीकरण का सिद्धांत अन्तः क्रिया का सिद्धांत 9 / 10 मस्तकाधोमुखी एवं निकट से दूर का क्रम किस क्रिया का अंग है ? चेतना विकास विवृद्धि संशोधन 10 / 10 मानव जाति में विकास कब होता है ? किशोरावस्था के अन्त तक बाल्यावस्था के अन्त तक प्रौढ़ावस्था के अन्त तक जीवनपर्यन्त Your score is 0% Restart quiz 4532 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 3 1 / 10 बालक विविध प्रकार से कैसे सीखते हैं ? शिक्षण के भाषण द्वारा प्रयोग द्वारा, विवेचन द्वारा, प्रश्न पूछकर, क्रिया करके तथा चिंतन करके शिक्षण द्वारा निर्देशित, नियंत्रित पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षण द्वारा उपरोक्त में से कोई नहीं 2 / 10 डॉल्टन शिक्षण विधि का विकास किसने किया ? फ्रोबेल डब्ल्यू एच किलपैट्रिक मिस हेलन पार्कहर्स्ट डॉल्टन 3 / 10 '' सीखने का वह मॉडल '' जो बच्चों की सृजनात्मकता को उत्प्रेरित करता है, क्या कहलाता है ? बैंकिग मॉडल रचनावादी मॉडल प्रोग्रामिंग मॉडल उपरोक्त में से कोई नहीं 4 / 10 बालकेन्द्रित शिक्षाशास्त्र का क्या अर्थ है ? बच्चों को नैतिक शिक्षा देना बच्चों को शिक्षक का अनुमान और अनुकरण करने के लिए प्रेरित करना बच्चों को अभिव्यक्ति और उनकी सक्रिय भागीदारी को महत्व देना बच्चों को पूर्ण रूप से स्वतंत्र करना 5 / 10 आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक की क्या भूमिका होती है ? सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की भूमिका बच्चों को गणित, विज्ञान और भाषा सिखाने की भूमिका बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा देने की भूमिका बच्चों को सभी कुछ पढ़ाने की भूमिका 6 / 10 ' खेल शिक्षण विधि ' के प्रतिपादक कौन हैं ? सुकरात फ्रोबेल किलपैट्रिक अरस्तु 7 / 10 प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में इनमें से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेष मानना चाहिए ? धैर्य और दृढ़ता को शिक्षण - पद्धतियों एवं विषयों के ज्ञान में दक्षता को अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता को पढ़ाने की उत्सुकता को 8 / 10 शिक्षक को किसका ज्ञान होना चाहिए ? अध्यापन विषय का ज्ञान बाल मनोविज्ञान का ज्ञान शिक्षा संहिता का ज्ञान अध्यापन विषय एवं बाल - मनोविज्ञान का ज्ञान 9 / 10 मानव बुद्धि एवं विकास की समक्ष शिक्षक को किस योग्य बनाती है ? निष्पक्ष रूप से अपने शिक्षण - अभ्यास करना शिक्षण के समय शिक्षार्थियों के संवेगों पर नियंत्रण बनाए रखना विविध शिक्षार्थियों के शिक्षण के बारे में स्पष्टता होना शिक्षार्थियों को यह बताना कि वे अपने जीवन में कैसे सुधार ला सकते हैं। 10 / 10 किसको अनुप्रेरित शिक्षण के एक संकेत के रूप में विवेचित किया जाता है ? कक्षा में अधिकतम उपस्थिति शिक्षक द्वार दिया जाया उपचारात्मक कार्य विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछना कक्षा में पूर्ण नीरसता Your score is 0% Restart quiz 6858 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 2 1 / 10 ध्यान को केन्द्रित करने की आन्तरिक दशा क्या है ? अवधि नवीनता रूचि आकार 2 / 10 किसी उद्दीपन के निरन्तर दिए जाने से व्यवहार में होने वाला अस्थायी परिवर्तन क्या कहलाता है ? अभ्यस्तता अधिगम अस्थायी अधिगम अभिप्रेरणा 3 / 10 बालक का चिन्तन किसके द्वारा प्रदर्शित नहीं होता ? आत्मकेंद्रिकता सजीवतावाद यथार्थवाद वैयक्तिकवाद 4 / 10 कॉलसनिक के अनुसार संकल्पना का पुनर्गठन क्या है ? व्यवहार शब्द चिन्तन समस्याएँ 5 / 10 शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है ? समक्ष अनुप्रयोग सृजनात्मकता समस्या समाधान 6 / 10 नवीन ज्ञान की प्राप्ति कैसे होती है ? ज्ञान स्थानान्तरण के द्वारा रटने के द्वारा अनुभव द्वारा नवीन अर्थ ढूंढने के द्वारा उपरोक्त में से कोई नहीं 7 / 10 प्राथमिक कक्षा के बालकों के लिए शिक्षण की उपयुक्त विधि कौन सी होती है ? प्रयास व भूल विधि अनुकरण विधि व्याख्यान विधि खेल विधि 8 / 10 शिक्षण - अधिगम प्रक्रिया को शुरू करने से पहले एक कुशल अध्यापक को क्या करना चाहिए ? छात्रों को दण्डित करना चाहिए चुटकुले सुनाने चाहिए अधिगम परिस्थितियाँ उत्पन्न करनी चाहिए आराम करना चाहिए 9 / 10 कक्षा एक और दो स्तर के बच्चे कैसे सीखते हैं ? अमूर्त अनुभवों से शीघ्र सीखते हैं मूर्त अनुभवों से शीघ्र सीखते हैं पढ़कर शीघ्र सीखते हैं लिखकर शीघ्र सीखते हैं 10 / 10 निम्न कक्षाओं में शिक्षण की खेल विधि किस पर आधारित है ? शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धांत पर शिक्षण की विधियों के सिद्धांत पर विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर शिक्षण के सामाजिक सिद्धान्तों पर Your score is 0% Restart quiz 12537 Created by PDFKING.IN CDP Quiz Set - 1 1 / 10 शिक्षण और अधिक प्रभावी कैसे हो सकता है ? यदि छात्रो को स्वयं कार्य करने की स्वायत्तता दिया जाये यदि छात्र अधिगम शिक्षण द्वारा निर्देशित एवं नियंत्रित हो यदि शिक्षक तथ्यों की व्याख्या करने में केंद्रीय भूमिका निभाये यदि शिक्षण अधिगम को निर्देशित करे 2 / 10 गोलमैन का सम्बन्ध कैसी बुद्धि से था ? सामाजिक बुद्धि संवेगात्मक बुद्धि आध्यात्मिक बुद्धि सामान्य बुद्धि 3 / 10 शिक्षण सबसे अधिक प्रभावी कब होता है ? विधार्थी विषय में रूचि लेते हैं। शिक्षण को विषय का गहन ज्ञान हो। विधार्थियों को मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा दी जाए। एक ही Topic को बार - बार दोहराया जाए। 4 / 10 प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्न में किसे बेहतर मानते हैं ? वीडियो अनुरूपण प्रदर्शन स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव इनमें से सभी। 5 / 10 संज्ञानात्मक सम्प्राप्ति का न्यूनतम स्तर क्या होता है ? ज्ञान बोध अनुप्रयोग विश्लेषण 6 / 10 शिशु के प्रति सहानुभूति एवं प्यार - दुलार से किस संवेग की उत्पति होती है ? क्रोध भय अनुराग आक्रामकता 7 / 10 शिक्षण - अधिगम प्रक्रिया को शुरू करने से पहले एक कुशल अध्यापक को क्या करना चाहिए ? छात्रों को दण्डित करना चाहिए चुटकुले सुनाने चाहिए अधिगम परिस्थितियाँ उत्पन्न करनी चाहिए आराम करना चाहिए 8 / 10 रॉस ने संवेग को कितने प्रकार में बॉटा है ? 2 3 4 5 9 / 10 कार्य को आरम्भ करने, जारी रखने और नियमित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ? प्रेरणा संवेदना सीखना प्रत्यक्षीकरण 10 / 10 बच्चों की रूचि बनाए रखने के लिए आप कौन - सी विधि का चयन करेंगे ? बच्चों को पढ़कर आने को कहेंगे और प्रश्न पूछेंगे स्वयं गति विधि करेंगे तथा बच्चों को बताएँगे आप गतिविधि में बच्चों को शामिल करेंगे बच्चों को स्वयं गतिविधि करने के लिए देंगे Your score is 0% Restart quiz CDP Practice Set PDF Free Download