हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi दिया है जो आपके SSC Exam के लिए महत्वपूर्ण है.
अगर आप SSC Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है. SSC के अंतर्गत जितने भी Exam हुई है उन सभी GK का Questions मैंने इस पोस्ट में दिया है.
मैंने इस पोस्ट में SSC GK Questions In Hindi का 20 Set दिया है. इसके अलावा मैंने इस पोस्ट में Subject Wise GK का Questions भी दिया है जो SSC के अलावा सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा इस पोस्ट में वैसे Questions को भी दिया गया है जो SSC के होने वाले Exam में पूछे जाने की संभावना है. मैंने SSC GK Questions को PDF के फॉर्मेट में दिया है जिसे Download करना बहुत ही आसान है.
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi को Download करने से पहले SSC GK के कुछ Important Questions को अच्छे से पढ़ लें.
1. भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
Ans ➺ असम
2. भारतीय रिज़र्व बैंक भारत का कैसा बैंक है ?
Ans ➺ केन्द्रीय बैंक
3. नील आंदोलन का जमकर समर्थन करने वाले हिन्दू पैट्रियट के संपादक कौन थे ?
Ans ➺ हरीश चंद्र मुख़र्जी
4. भारत की यात्रा पर आने वाला प्रथम ब्रिटिश सम्राट कौन था ?
Ans ➺ जॉर्ज पंचम
5. सार्वजनिक क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है ?
Ans ➺ भारतीय स्टेट बैंक
6. टेप रिकॉर्डर की टेप किससे लेपित रहती है ?
Ans ➺ फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
7. बायोलॉजी शब्द का सबसे पहले प्रयोग किसने किया था ?
Ans ➺ लैमार्क
8. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans ➺ 9 वर्ष
9. रोवर्स कप किस खेल से सम्बंधित है ?
Ans ➺ फुटबॉल खेल
10. विश्व में प्राकृतिक हीरों का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
Ans ➺ दक्षिण-अफ्रीका
11. ‘सर्व शिक्षा अभियान’ किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ प्राथमिक शिक्षा
12. किसके माध्यम से पंचायती राज व्यवस्था स्थापित की गई ?
Ans ➺ 73वां संविधान संशोधन
13. गुर्दे की क्रियात्मक इकाई क्या होता है ?
Ans ➺ नेफ्रॉन
14. मृदुल भाई वन्य जीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ तमिलनाडु
15. ज्वालामुखी के मुख को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ क्रेटर
16. जम्मू व कश्मीर भारत में वैधानिक रूप से किस वर्ष सम्मिलित हुआ ?
Ans ➺ अक्टूबर 1947
17. सबसे छोटा महासागर कौन-सा है ?
Ans ➺ आर्कटिक महासागर
18.भारत के वृहत्तम सिंचाई क्षेत्र के दायरे में क्या है ?
Ans ➺ चावल
19. प्रथम परमाणु बम विस्फोट कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ हिरोशिमा
20. पाकिस्तान को अलग राज्य बनाने के लिए मुस्लिम लीग ने किस वर्ष मांग की थी ?
Ans ➺ 1940 में
SSC GK Questions in Hindi PDF | GK Question PDF Download In Hindi :-
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 1
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 2
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 3
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 4
21. भारत के सर्वोच्च न्यायालय के जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र कितना वर्ष होता है ?
Ans ➺ 65 वर्ष
22. ताप को मापने की इकाई क्या है ?
Ans ➺ केल्विन
23. सबसे पुरानी जैन लिपि में कितने अंग हैं ?
Ans ➺ बारह अंग
24. संगम साहित्य किस भाषा में रचित है ?
Ans ➺ तमिल भाषा
25. राष्ट्रीय साक्षरता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans ➺ 8 सितम्बर
26. स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक उपयुक्त क्या है ?
Ans ➺ आर्द्रता
27. भारत का वह पहला राज्य कौन-सा है जहां पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री हुए ?
Ans ➺ उड़ीसा
28. कुकिंग गैस में किसकी मात्रा 90% से अधिक होती है ?
Ans ➺ ब्यूटेन
29. दूध में खट्टापन किस अम्ल से होता है ?
Ans ➺ लैक्टिक अम्ल
30. विश्व की कुल जनसंख्या का लगभग कितना भाग जनसंख्या एशिया में है ?
Ans ➺ 2/3 भाग
31. अश्विनी नचप्पा किस से सम्बंधित है ?
Ans ➺ खेल-कूद
32. कोलाला नामक जानवर कहाँ पाया जाता है ?
Ans ➺ ऑस्ट्रेलिया
33. वह न्यूनतम संभावित तापमान कितना है जिसके नीचे पदार्थ ठंडा नहीं हो सकता है ?
Ans ➺ -273.15 डिग्री सेल्सियस
34. वाशिंग सोडा ( धोने का सोडा ) का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ सोडियम कार्बोनेट
35. निकटतम तारे से पृथ्वी पर कितने वर्ष में प्रकाश पहुँचता है ?
Ans ➺ 4.2 वर्ष में
36. रात के समय पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए क्योंकि पेड़ क्या छोड़ता है ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड
37. मरकत किससे बनाया जाता है ?
Ans ➺ बेरिलियम
38. फोटोग्राफी में उपयोगी हाइपो रासायनिक रूप से क्या है ?
Ans ➺ सोडियम थायोसल्फेट
39. रासायनिक यौगिक का सबसे छोटा संभावी कण कौन-सा है ?
Ans ➺ अणु
40. वस्त्रों के रंग विरंजित करने वाला अभी मार्जक कौन-सा है ?
Ans ➺ सल्फर- डाइऑक्साइड
SSC Previous Year GK Questions In Hindi | SSC GD GK Question In Hindi PDF :-
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 5
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 6
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 7
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 8
41. मानव द्वारा उपयोग किया गया पहला धातु कौन-सा है ?
Ans ➺ तांबा
42. महायान बौद्ध धर्म को प्रोत्साहन किसने दिया था ?
Ans ➺ कनिष्क
43. पक्की सड़कों की अधिकतम लम्बाई किस राज्य में है ?
Ans ➺ महाराष्ट्र
44. नेशनल केमिकल लेबोरेटरी ( राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला ) कहाँ है ?
Ans ➺ पुणे
45. दक्षिण ध्रुवीय संधि पर किस वर्ष हस्ताक्षर हुआ था ?
Ans ➺ 1959
46. टेट्राएथिल लेड ( टी०ई०एल० ) किसमें अपस्फोटक रोधी दर बढ़ाने के लिए मिलाया जाता है ?
Ans ➺ पेट्रोल
47. नोबेल पुरस्कार पाने वाले सर्वप्रथम भारतीय कौन थे ?
Ans ➺ रवीन्द्रनाथ टैगोर
48. इतिहास में किसके रूप में बाबर को जाना जाता है ?
Ans ➺ जहीरुद्दीन मुहम्मद
49. दाचीग्राम अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ जम्मू-कश्मीर
50. हिरोशिमा दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans ➺ 6 अगस्त
51. आर० बी० आई० के प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे ?
Ans ➺ सी० डी० देशमुख
52. प्रथम महिला आई० पी० एस० कौन है ?
Ans ➺ किरण बेदी
53. अरावली पहाड़ियाँ किस राज्य से होकर गुजरती है ?
Ans ➺ राजस्थान
54. ‘करो या मरो’ का नारा गांधी जी ने 1942 में किस आंदोलन के दौरान दिया था ?
Ans ➺ भारत छोड़ो आन्दोलन
55. जमशेदपुर किस नदी के किनारे स्थित है ?
Ans ➺ सुवर्ण रेखा नदी
56. कोलकाता में ‘स्थित नेशनल लाइब्रेरी’ का पुराना नाम क्या था ?
Ans ➺ इम्पीरियल लाइब्रेरी
57. भारत और चीन के बीच व्यापार के लिए किस दर्रा को खोला गया है ?
Ans ➺ नाथुला दर्रा
58. सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?
Ans ➺ एशिया
59. भारत के स्वतंत्रता प्राप्ति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➺ क्लीमेंट एटली
60. हावड़ा से हुगली तक दूसरी रेलगाड़ी किस वर्ष चलाई गई थी ?
Ans ➺ 1854
SSC CGL GK PDF In Hindi | GK Questions In Hindi :-
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 9
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 10
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 11
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 12
61. ध्रुवीय क्षेत्र में चलने वाली बर्फ की आंधी को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ बलिज़र्ड
62. ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता को जीतने वाला प्रथम भारतीय टेनिस खिलाड़ी कौन है ?
Ans ➺ रामनाथन कृष्णन
63. एक टेस्ट पारी में सभी दस विकेट लेने वाला प्रथम गेंदबाज कौन है ?
Ans ➺ जिम लेकर
64. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
Ans ➺ ऐनी बेसेंट
65. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारंभ किस वर्ष हुई ?
Ans ➺ 1951-52
66. बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत ‘आमार सोनार बांग्ला’ किसके द्वारा लिखा गया है ?
Ans ➺ रबीन्द्रनाथ टैगोर
67. भारत में कितने पिन कोड जोन है ?
Ans ➺ 8 पिन कोड जोन
68. त्वरण की इकाई क्या है ?
Ans ➺ मी०/से०2
69. ‘स्फिग्मोमैनोमीटर’ किसको मापता है ?
Ans ➺ रक्तचाप
70. अभ्रक उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है ?
Ans ➺ पहला
71. गन्ने का अधिकतम उत्पादन करने वाला प्रदेश कौन-सा है ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश
72. ग्रेशम का नियम किससे संबंधित है ?
Ans ➺ मुद्रा के प्रचलन से
73. गुप्तकाल में चंद्रगुप्त-II को किसकी उपाधि दी गई ?
Ans ➺ विक्रमादित्य
74. राजाराम मोहन राय ने किस वर्ष में ब्रह्म समाज की स्थापना की ?
Ans ➺ 1828
75. गोवा को पुर्तगालियों से किस वर्ष मुक्त कराया गया था ?
Ans ➺ 1961
76. कोलकाता नगर की खोज वर्ष 1690 में किसने की ?
Ans ➺ जॉब-चारनाक
77. अंग जनपद की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ चम्पा
78. महावीर का जन्म 540 ई० पू० में कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ वैशाली
79. भारतीय संविधान के भाग – 9 में किस अधिनियम का प्रावधान किया गया है ?
Ans ➺ पंचायती राज
80. आर्थिक और सामाजिक योजना का विषय किस सूची में आता है ?
Ans ➺ समवर्ती सूची
GK Questions And Answers In Hindi PDF | SSC GD GK Question In Hindi PDF :-
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 13
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 14
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 15
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 16
81. संविधान के किस भाग में सामाजिक-आर्थिक न्याय का दर्शन निहित है ?
Ans ➺ भाग-4
82. किस आयोग का भारतीय संविधान में उल्लेख नहीं है ?
Ans ➺ योजना आयोग
83. ‘तंजौर’ के वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans ➺ राज प्रथम
84. टूटते तारे ( शूटिंग स्टार ) एक तरह के क्या है ?
Ans ➺ तारा
85. किस ग्रह पर सूर्य पश्चिम में उगता है और पूर्व में डूबता है ?
Ans ➺ शुक्र ग्रह
86. ‘माई म्यूजिक माई लाइफ’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
Ans ➺ प. रविशंकर
87. विश्व एड्स दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans ➺ 1 दिसम्बर
88. कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट-दिग्गज दरबार के कितने कवि थे ?
Ans ➺ आठ महान कवि
89. शिवाजी के वंशजों के बाद मराठा सत्ता किसके हाथों में आई ?
Ans ➺ पेशवा
90. संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के डिज़ाइन को किस वर्ष स्वीकृति प्रदान की गई ?
Ans ➺ जुलाई, 1947
91. किसी विधानसभा राज्य का सभापति अपना इस्तीफा किसको सौंपता है ?
Ans ➺ उपसभापति
92. ‘कुकी’ जनजाति कहाँ के रहने वाले हैं ?
Ans ➺ मणिपुर
93. मुग़ल वंश की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 1526 में
94. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कहाँ है ?
Ans ➺ कैनबरा
95. गंगा नदी कौन-सा डेल्टा बनाती है ?
Ans ➺ सुंदरवन डेल्टा
96. फसलों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ एग्रोनॉमी
97. यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी ?
Ans ➺ देवगिरि
98. परमाणु के नाभिक में कौन-सा तत्व होते हैं ?
Ans ➺ प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
99. भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को किस वर्ष मान्यता प्रदान की गई ?
Ans ➺ 1952
100. नागालैंड भारत का राज्य किस वर्ष बना ?
Ans ➺ 1963
SSC GK Questions In Hindi | 50,000 GK Question PDF In Hindi :-
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 17
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 18
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 19
SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi ➺ Download Link 20
SSC GK Questions And Answers PDF को Download करने के लिए नीचे Click करें.
History GK Questions In Hindi :-
PDF No. 1, PDF No. 2, PDF No. 3, PDF No. 4, PDF No. 5, PDF No. 6, PDF No. 7, PDF No. 8, PDF No. 9, PDF No. 10
Polity GK Questions In Hindi :-
PDF No. 1, PDF No. 2, PDF No. 3, PDF No. 4, PDF No. 5, PDF No. 6, PDF No. 7, PDF No. 8, PDF No. 9, PDF No. 10
Geography GK Questions In Hindi :-
PDF No. 1, PDF No. 2, PDF No. 3, PDF No. 4, PDF No. 5, PDF No. 6
Environment GK Questions In Hindi :-
PDF No. 1, PDF No. 2, PDF No. 3, PDF No. 4, PDF No. 5, PDF No. 6, PDF No. 7, PDF No. 8, PDF No. 9, PDF No. 10
Science GK Questions In Hindi :-
PDF No. 1, PDF No. 2, PDF No. 3, PDF No. 4, PDF No. 5, PDF No. 6, PDF No. 7, PDF No. 8
ये भी Download करें ➺ SSC GK Questions In Hindi ➺ Download
Conclusion ( निष्कर्ष ) :- मुझे विश्वास है कि आपने SSC GK Questions And Answers PDF In Hindi को Download कर लिया है. SSC GK Questions के अलावा अन्य Exam से संबंधित GK का Questions चाहिए तो pdfking.in वेबसाइट पर visit करें.
ये भी Download करें ➺ SSC Previous Year GK Question ➺ Download