Environment GK PDF In Hindi के इस पोस्ट में आपका स्वागत है. मैं आपको आज के इस पोस्ट में Environment GK का PDF देने वाला हूँ जो आपके आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है.
मैंने इस पोस्ट में Environment GK PDF In Hindi के अलावा Environment GK का One Liner Questions भी दिया है जो किसी न किसी Exam में पूछे गए हैं. अगर आप इस पोस्ट में दिए गए Environment GK Questions को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं तो Exam में अच्छे Marks ला सकते हैं.
Environment GK PDF In Hindi को Download करने से पहले इस पोस्ट में दिए गए Environment GK Questions को अच्छी तरह से Revise कर लें.
Environment GK PDF In Hindi :-
1. भारत में किस राष्ट्रीय उद्यान में घड़ियाल की संख्या सर्वाधिक है ?
Ans ➺ भीतर्कणिका उड़ीसा
2. विश्व में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ नॉर्मन बोरलॉग को
3. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ डॉक्टर एम एस स्वामीनाथन को
4. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 14 दिसंबर को
5. डॉल्फिन मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ रविंद्र कुमार सिन्हा
6. भारत में कौन – सा राष्ट्रीय उद्यान पक्षियों के स्वर्ग के नाम से जाना जाता है?
Ans ➺ केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान राजस्थान
7. रेड डाटा बुक में संकटा पन्ने जीवो को किस रंग के प्रश्न पर दर्शाया जाता है ?
Ans ➺ गुलाबी
8. सोलर कुकर किन किरणों से उर्जा अवशोषित करता है ?
Ans ➺ सूर्य की अवरक्त किरणों से
9. एक मनुष्य के जीवन को पूर्ण धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ परिस्थितिकी पद छाप
10. भारत में पारिस्थितिकी असंतुलन का प्रमुख कारण क्या है ?
Ans ➺ वनोन्मूलन
Environment GK PDF In Hindi :-
11. पारिस्थितिकी का जनक किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ अर्नेस्ट हैकल
12. दो विभिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र क्या कहलाता है ?
Ans ➺ ईकोटोन
13. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह कैसा होता है ?
Ans ➺ एक दिशा में
14. पौधे प्रकाश ऊर्जा को कौन – सी उर्जा में परिवर्तित करते हैं ?
Ans ➺ रासायनिक उर्जा में
15. पारिस्थितिकी तंत्र कैसा तंत्र होता है ?
Ans ➺ खुला तंत्र
16. पारिस्थितिकी तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ जैव भू – रासायनिक चक्र
17. सबसे स्थाई पारिस्थितिकी तंत्र कौन – सा होता है ?
Ans ➺ सागर या महासागर का
18. पारिस्थितिकी तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर किसको प्राप्त है ?
Ans ➺ सर्वाहारी को
19. मरुस्थल में उगने वाले पौधों को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ जीरो फाइट
20. कौन – सा जंगल ‘पृथ्वी गृह के फेफड़ो’ के रूप में जाना जाता है ?
Ans ➺ Amazon RainForest
Environment GK PDF In Hindi :-
21. भारत में सदावहार वन कहाँ पाए जाते हैं ?
Ans ➺ पश्चिमी घाट
22. किस देश में उसके भौगोलिक क्षेत्र का उच्चतम प्रतिशत वनाच्छादित है ?
Ans ➺ Japan
23. विश्व के वन्य जीव का कितना प्रतिशत भारत में पाए जाते हैं ?
Ans ➺ 5 प्रतिशत
24. अल्पाइन वृक्ष भारत में किस ऊंचाई पर मिलते हैं ?
Ans ➺ 3600 – 4000 metre
25. कौन – सा कारक किसी स्थान की वनस्पति निर्धारित करता है ?
Ans ➺ वर्षा
ये भी Download करें ➺ Environment Handwritten Notes In Hindi PDF
26. दस प्रतिशत का नियम देने वाले वैज्ञानिक का क्या नाम है ?
Ans ➺ लिंडेमान
27. प्रकाश संश्लेषण द्वारा ऊर्जा का कितना भाग रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है ?
Ans ➺ 1 – 2 %
28. पर्यावरण ( Environment) क्या है?
Ans ➺ हमारे चारों ओर का वातावरण, जो कि हमें और अन्य जीवधारियों को प्रभावित करता है.
29. पौधे अपनी खाद्य निर्माण प्रक्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) गैस वायुमण्डल से लेते हैं और बदले में जीवधारियों को सांस लेने के लिए कौन – सा गैस मुक्त करते हैं ?
Ans ➺ ऑक्सीजन
30. कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनो ऑक्साइड द्वारा कौन – सा प्रदूषण होगा ?
Ans ➺ वायु प्रदूषण
Environment GK PDF In Hindi :-
31. बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमाण्ड परीक्षा किस प्रदूषण को मापने के लिए की जाती है?
Ans ➺ जल प्रदूषण
32. परॉक्सीएसेटिल नाइट्रेट (PAN) क्या है ?
Ans ➺ वायु प्रदूषक
33. वायुमण्डल में कौन-सी गैस सर्वाधिक पायी जाती है ?
Ans ➺ नाइट्रोजन
34. आकाश नीला किसके कारण दिखाई देता है ?
Ans ➺ प्रकीर्णन के कारण
35. भारत सरकार द्वारा केन्द्र में ‘पर्यावरण विभाग’ की स्थापना किस वर्ष की गई ?
Ans ➺ 1980 में
36. फोटो कॉपी मशीन में कौन-सी गैस उत्पादित होती हैं ?
Ans ➺ ओजोन
37. विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है ?
Ans ➺ पांडा
38. भारत का कौन – सा राज्य ‘टाइगर राज्य’ के रूप में जाना जाता है ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश
39. वन महोत्सव किसने प्रारम्भ किया था ?
Ans ➺ के. एम. मुंशी
40. विश्व वन्यजीव संरक्षण कोष कहाँ पर स्थित हैं ?
Ans ➺ स्विट्जरलैंड
Environment GK PDF In Hindi :-
41. सबसे प्राचीन काल से उगाया जाने वाला फल वृक्ष कौन-सा है ?
Ans ➺ खजूर
42. सफोकेशन क्या है?
Ans ➺ ऑक्सीजन की कमी का जीवों पर प्रभाव
43. जलवायु परिवर्तन में किन गैसों की मुख्य भूमिका होती है ?
Ans ➺ ग्रीन हाउस गैस
44. ‘क्लोरोफ्लोरोकार्बन’ किन गैसों का संयुक्तरूप है ?
Ans ➺ क्लोरीन, क्लोरीन एवं कार्बन (CFC)
45. भूतल पर CFC का प्रयोग कहां होता है ?
Ans ➺ स्प्रेकैन डिस्पेन्सर, AC, Fridge, हेयर स्प्रे, Shaving cream, विविध सौन्दर्य प्रसाधनों आदि में
46. ग्रीन हाउस प्रभाव का प्रत्यक्ष परिणाम क्या होगा ?
Ans ➺ ग्लेशियर पिघलने लगेंगे
47. भारत में ‘वृक्षों का आदमी’ किसे कहा जाता हैं?
Ans ➺ सुन्दरलाल बहुगुणा
48. सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?
Ans ➺ ट्रॉपिकल रेन फॉरेस्ट
49. विश्व का सबसे प्रदूषित नगर कौन-सा है?
Ans ➺ मेक्सिको सिटी
50. एन्वायरॉनमेंट एजुकेशन फॉर किडस यूएसए में कहाँ पर स्थित है ?
Ans ➺ विस्कॉसिन
ये भी Download करें ➺ पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण दिवस
Environment GK PDF In Hindi को Download करने के लिए नीचे Click करें.
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 1
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 2
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 3
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 4
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 5
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 6
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 7
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 8
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 9
Environment GK PDF In Hindi ➺ Download Link 10
Conclusion ( सारांश ) :- मुझे उम्मीद है कि आप Environment GK PDF In Hindi को Download कर लिए हैं. इसके अलावा इस पोस्ट में दिए गए Environment GK Questions को भी पढ़ लिए हैं. अगर आपको Environment GK के अलावा अन्य विषय का GK Questions चाहिए तो pdfking.in वेबसाइट पर Visit करें.