Economics One Liner PDF In Hindi : सबसे अधिक बार पूछे जाने वाले प्रश्न

नमस्कार दोस्तों, आज मैं लेकर आया हूँ – Economics One Liner PDF in Hindi. यह पीडीएफ वैसे सभी छात्रों के लिए है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. यह पीडीएफ NCERT बुक पर आधारित है. इस पीडीएफ में वैसे सभी Questions को लिखा गया है जो एग्जाम में पूछे गए हैं.

 

Economics One Liner Questions :- 

1. विश्व में इंटरनेट उपभोक्ताओं की सर्वाधिक संख्या किस देश में है ?
Ans ➺ संयुक्त राज्य अमेरिका में

 

2. इंटरनेट के जन्मदाता कौन है ?
Ans ➺ डॉ. विंटनजी सर्फ़

 

3. भारत सरकार के राजस्व कर में किसका योगदान सर्वाधिक है ?
Ans ➺ केंद्रीय आबकारी कर का

 

4. केंद्र व राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी कौन-सी है ?
Ans ➺ वित्त आयोग

 

5. भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है ?
Ans ➺ राजकोषीय घाटा

 

6. भारत में मोडवेट योजना कब लागू हुई ?
Ans ➺ 1 मार्च, 1986 से

 

7. पंजाब में कौन-सा स्थान होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans ➺ लुधियाना

 

8. शुद्ध विदेशी मुद्रा उपार्जन में सर्वाधिक योगदान किस उद्योग का है ?
Ans ➺ कपड़ा उद्योग का

 

9. राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?
Ans ➺ जर्मनी के

 

10. भारत में किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश का मान किस पर आधारित है ?
Ans ➺ लघु उद्योग पर

 

11. मध्यकालीक कृषि ऋण की अवधि कितनी होती है ?
Ans ➺ पंद्रह माह से 5 वर्ष तक

 

12. राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन कब किया गया ?
Ans ➺ जनवरी 2004 में

 

13. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई ?
Ans ➺ 1948 में

 

14. सूर्योदय उद्योग से क्या तात्पर्य है ?
Ans ➺ कम्प्यूटर, दूरसंचार तथा माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग

 

15. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक की स्थापना कब की गयी ?
Ans ➺ 1971 में

 

16. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सर्वाधिक भार किस क्षेत्र का है ?
Ans ➺ विनिर्माण

 

17. भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है ?
Ans ➺ पेट्रोलियम पदार्थ पर

 

18. भारत के किस प्रदेश द्वारा छोटे किसानों के लिए ‘खलिहान बीमा योजना’ प्रारम्भ की गई ?
Ans ➺ उत्तर प्रदेश

 

19. किसान कॉल सेन्टर तथा कृषि चैनल का प्रारम्भ कब किया गया ?
Ans ➺ जनवरी 2004 में

 

20. दीर्घकालिक कृषि ऋण कितना वर्ष के लिए प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ पांच वर्ष से अधिक के लिए

 

21. भारतीय अर्थव्यवस्था का निवेश की दृष्टि से सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है ?
Ans ➺ लौह-इस्पात

 

22. देश में नए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का आधार किस वर्ष है ?
Ans ➺ 2004-05

 

23. वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का नियंत्रण किसके अंतर्गत आता है ?
Ans ➺ सार्वजनिक क्षेत्र के

 

24. खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ रोम में

 

25. सातवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ किया गया एक महत्वपूर्ण रोजगार कार्यक्रम क्या था ?
Ans ➺ जवाहर रोजगार योजना

 

26. केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु कौन मुख्य एजेंसी है ?
Ans ➺ वित्त आयोग

 

27. अब तक भारत में योजनावधि में कितनी बार योजना अवकाश आया है ?
Ans ➺ तीन बार

 

28. भारतीय नियोजन काल का कौन-सा दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सर्वाधिक सफल माना जाता है ?
Ans ➺ 1980 का दशक

 

29. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किस वर्ष किया गया था ?
Ans ➺ 1952 में

 

30. जनवरी 2003 में गठित बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
Ans ➺ सी.रंगराजन

 

31. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केंद्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया है ?
Ans ➺ पूर्व सोवियत संघ में

 

32. भारत में राष्ट्रीय न्यादर्श की स्थापना कब हुई ?
Ans ➺ 1950 में

 

33. देश में हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है ?
Ans ➺ राष्ट्रीय आय से

 

34. नाबार्ड की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गई थी ?
Ans ➺ शिवरामन समिति

 

35. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ किसे कहा है ?
Ans ➺ अंतरराष्ट्रीय विकास संघ

 

36. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है ?
Ans ➺ बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

 

37. भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई ?
Ans ➺ 1964 में

 

38. देश में मुद्रा का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आसानी से होना क्या कहलाता है ?
Ans ➺ सस्ती मुद्रा

 

39. देश में अब तक रुपये का अवमूल्यन कितनी बार किया जा चुका है ?
Ans ➺ तीन बार

 

40. सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था ?
Ans ➺ जयप्रकाश नारायण

 

41. पंचवर्षीय योजना की ड्राफ्ट रूप-रेखा का अनुमोदन कौन करता है ?
Ans ➺ राष्ट्रीय विकास परिषद

 

42. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किस क्षेत्र का है ?
Ans ➺ तृतीयक क्षेत्र का

 

43. भारत में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है ?
Ans ➺ गोवा में

 

44. देश में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य कौन-सा है ?
Ans ➺ बिहार

 

45. स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के संबंध में किसने अनुमान लगाए थे ?
Ans ➺ दादाभाई नौरोजी एवं शिवराज ने

 

46. श्री एम.एन. राय ने अप्रैल 1945 में कौन-सी योजना निर्मित की ?
Ans ➺ जन योजना

 

47. आर्थिक नियोजन विषय किस सूची में है ?
Ans ➺ समवर्ती सूची में

 

48. दसवीं पंचवर्षीय योजना का काल कब से कब तक था ?
Ans ➺ 2002-07

 

49. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है ?
Ans ➺ चालू एवं स्थिर दोनों मूल्य के आधार पर

 

50. मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?
Ans ➺ महबूत-उल-हक़ का

 

Download Free PDF Now

Click & Download Now

 

Conclusion – Economics One Liner का यह PDF आपके लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा. आप इस पीडीएफ में दिए गए Questions को जरूर पढ़ें.

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!