मैं आज के इस पोस्ट में History One Liner PDF In Hindi का Download लिंक शेयर करने जा रहा हूँ. History का ये One Liner Questions Competitive Exams में पूछे गए हैं इसलिए यह काफी Important है.
History One Liner PDF In Hindi के सभी Notes का Download Link सबसे नीचे मिल जाएगा.
History One Liner PDF In Hindi ( Questions Set 5 )
1. अंतिम मुग़ल शासक कौन था ?
Ans ➺ बहादुर शाह द्वितीय
2. मराठा सचिवालय क्या कहलाता था ?
Ans ➺ फाद
3. पंजाबी का प्राचीनतम रचना किसकी है ?
Ans ➺ गुरु अर्जुन देव की
4. पुर्तगाली खुद को क्या कहते थे ?
Ans ➺ सागर का स्वामी
5. अलीनगर की संधि कब हुई ?
Ans ➺ 1757
6. बंगाल का सबसे बड़ा बैंकर कौन था ?
Ans ➺ जगत सेठ
7. नयनार एवं अलवार किसके भक्त थे ?
Ans ➺ शिव के
8. रामानंद किस संप्रदाय से संबंधित थे ?
Ans ➺ वैष्णव
9. ‘दासबोध’ की रचना किसने की थी ?
Ans ➺ रामदास ने
10. सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर को किसने फांसी दी ?
Ans ➺ औरंगजेब ने
History One Liner PDF In Hindi ( Questions Set 4 ) :-
1. सबसे पहले भारत को India के नाम से किसने संबोधित किया ?
Ans ➺ यूनानियों ने
2. चावल के साक्ष्य कहाँ से मिले थे ?
Ans ➺ रंगपुर एवं लोथल से
3. मेसोपोटामिया का क्या अर्थ होता है ?
Ans ➺ दो नदियों के बीच की भूमि
4. किस काल में चाक का आविष्कार हुआ था ?
Ans ➺ नवपाषाण काल में
5. किस व्यक्ति ने श्रीनगर की स्थापना की थी ?
Ans ➺ अशोक ने, वितस्ता नदी के तट पर
6. होयसल वंश की राजधानी का क्या नाम था ?
Ans ➺ द्वार समुद्र
7. किसके शासनकाल में चौथी बौद्ध संगीति हुई थी ?
Ans ➺ कनिष्क
8. चीनी यात्री ह्वेनसांग भारत किस वर्ष आया था ?
Ans ➺ 630 से 644 ईसवी के बीच
9. समुद्रगुप्त के उत्तराधिकारी का क्या नाम था ?
Ans ➺ चंद्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य)
10. किस काल में आग का आविष्कार हुआ था ?
Ans ➺ पुरापाषाण काल में
ये भी Download करें – History Handwritten Notes
History One Liner PDF In Hindi ( Questions Set 3 ) :-
1. किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है ?
Ans ➺ सरस्वती नदी को
2. गहड़वाल वंश का संस्थापक का क्या नाम था ?
Ans ➺ चंद्रदेव
3. महावीर का पहला अनुयायी कौन था ?
Ans ➺ महावीर का दामाद जमाली
4. सेन वंश का संस्थापक का क्या नाम था ?
Ans ➺ सामंत सेन
5. शुद्धोधन किसके पिता थे ?
Ans ➺ गौतम बुद्ध के
6. क्रांतिकारियों का एक गुप्त समाज ‘ अभिनव भारत ‘ का गठन किसने किया ?
Ans ➺ वी. डी. सावरकर
7. ‘अभिनव भारत’ का गठन किस वर्ष हुआ ?
Ans ➺ 1905 में
8. ‘अभिनव भारत’ क्रांतिकारी संगठन को कहाँ संगठित किया गया था ?
Ans ➺ महाराष्ट्र में
9. ‘अभिनव भारत’ कैसी संगठन थी ?
Ans ➺ अंग्रेज विरोधी संगठन थी
10. वी. डी. सावरकर का पूरा नाम क्या था ?
Ans ➺ विनायक दामोदर सावरकर
ये भी Download करें – NCERT Books ( 6 to 12 )
History One Liner PDF In Hindi ( Questions Set 2 ) :-
1. ‘मित्र मेला’ संघ को किसने शुरू किया था ?
Ans ➺ विनायक दामोदर सावरकर
2. ‘ बाघा जतिन ‘ के नाम से कौन जाने जाते थे ?
Ans ➺ जतीन्द्रनाथ मुख़र्जी
3. युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था ?
Ans ➺ जतीन्द्रनाथ मुख़र्जी
4. जतीन्द्रनाथ मुख़र्जी कहाँ के क्रांत्रिकारी थे ?
Ans ➺ बंगाल के
5. कलकत्ता में ‘अनुशीलन समिति’ की स्थापना किसने किया ?
Ans ➺ पी मित्र ( प्रथम मित्र )
6. ‘अनुशीलन समिति’ की स्थापना कहाँ हुई थी ?
Ans ➺ कलकत्ता
7. बारींद्रनाथ घोष किस क्रांतिकारी संगठन से संबंधित थे ?
Ans ➺ अनुशीलन समिति से
8. अनुशीलन समिति कैसा संगठन था ?
Ans ➺ एक क्रांतिकारी संगठन
9. चापेकर बंधुओं ने किसकी हत्या किया था ?
Ans ➺ पूना की प्लेग कमिटी के अध्यक्ष रैंड और आयर्स्ट
10. बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य की उपाधि कब और किसने दिया था ?
Ans ➺ क्रांतिकारी आंदोलन के समय जनता ने यह उपाधि दिया था।
ये भी Download करें – Environment Handwritten Notes
History One Liner PDF In Hindi ( Questions Set 1 ) :-
1. मुजफ्फरपुर बम कांड से कौन संबंधित था ?
Ans ➺ प्रफुल्ल चाकी और खुदीराम बोस
2. मुजफ्फरपुर बम कांड कब की घटना है ?
Ans ➺ 1908 की
3. मुजफ्फरपुर बम कांड में किसको सजा हुई थी ?
Ans ➺ प्रफुल्ल चाकी ने पुलिस से बचने के लिए आत्महत्या कर ली और खुदीराम बोस को फांसी हुई।
4. मुजफ्फरपुर बम कांड में किस पर बम फेंकने की कोशिश की गयी ?
Ans ➺ किंग्सफोर्ड पर – परन्तु वो बच गया
5. मुजफ्फरपुर बम कांड में कौन मारा गया ?
Ans ➺ मिस्टर कैनेडी की Wife और बेटी
6. अलीपुर षड्यंत्र मामले में अरविन्द घोष को किसने बचाया था ?
Ans ➺ चितरंजन दास
7. अरविन्द घोष को अलीपुर षड्यंत्र मामले में क्यों गिरफ्तार किया गया ?
Ans ➺ अवैध हथियार रखने के आरोप में
8. अलीपुर षड्यंत्र मामला किस वर्ष की घटना है ?
Ans ➺ 1908 की घटना है
9. ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन’ ( H R A ) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 1924 में
10. ‘ हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन ‘ ( H R A ) की स्थापना कहाँ हुई थी ?
Ans ➺ कानपुर में ( उत्तर प्रदेश )
11. ‘ हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन ‘ ( H R A ) के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ शचीन्द्र सान्याल ( President ), राम प्रसाद बिस्मिल , जोगेश चंद्र चटर्जी और चंद्रशेखर आजाद
12. शिव वर्मा ( हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य ) को आजीवन कारावास की सजा क्यों हुई थी ?
Ans ➺ लाहौर षड्यंत्र मामले में
History One Liner PDF In Hindi को Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें.
History One Liner PDF In Hindi ( Handwritten ) ➺ Download Link 1
Modern History Handwritten Notes ➺ Download PDF 2
Modern History Handwritten Notes ➺ Download PDF 3
Modern History Handwritten Notes ➺ Download PDF 4
Modern History Handwritten Notes – Download PDF 5
Modern History Handwritten Notes ➺ Download PDF 6
Medieval History Handwritten Notes ➺ Download PDF
Ancient History Handwritten Notes ➺ Download PDF
Ancient History Handwritten Notes ➺ Download PDF
History Notes And Study Material – Download
Conclusion – मुझे उम्मीद है कि History One Liner PDF In Hindi को आप अच्छी तरह से पढ़ लिए होंगे. History के One Liner Questions को पढ़ने के बाद इसका Notes भी बना लें.