HSSC TGT Mock Test

यहाँ पर HSSC TGT Mock Test आप Free में दे सकते हैं। इन Mock Test को HSSC TGT के लेटेस्ट सिलेबस के आधार पर बनाया गया है। 

 

HSSC TGT का Exam हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC ) कंडक्ट करवाती है। यह Exam हरियाणा में Teacher बनने वाले अभ्यार्थी देते हैं।  

 

HSSC TGT का Exam पैटर्न क्या है ?
HSSC TGT का Exam में 2 part होते हैं। Part 1 में Environment, Haryana GK, Road Safety और CDP से प्रश्न पूछे जाते हैं। HSSC TGT के Exam में Environment से 10 %, Haryana GK से 20 %, Road Safety से 5 % और CDP से 15 % प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरा Part में Main Subject से Questions पूछे जाते हैं जो Total 50 % होता है।

 

HSSC TGT Online Mock Test देना क्यों जरुरी है ?

सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण बच्चे गलत स्टडी मटेरियल से पढ़ने लगते हैं और इस वजह से उनका फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाता है।  

 

बहुत सारे कोचिंग वाले HSSC TGT Mock Test का Price हजारों रुपये रखते हैं और किसी भी Exam के Questions  हरियाणा TGT वाले Mock Test में पूछते हैं। बेवजह HSSC TGT Test का लेवल काफी high रखते हैं और इस कारण से बच्चे demotivate हो जाते हैं।  

 

इसलिए मैंने HSSC TGT Online Mock Test को बिलकुल फ्री किया है। Question का Level हूबहू real exam का है इसमें। कुछ Question Previous Year के Exam से भी direct डाला गया है।  

 

HSSC TGT Exam में पहले पार्ट में EVS , Haryana GK , Hindi , English और CDP पूछा जाता है।

 

HSSC TGT की सैलरी कितनी होती है ?

HSSC TGT की Gross Salary Rs 78909 होती है। HSSC TGT का ग्रेड पे Rs 4600 होता है और पे बैंड Rs 9300 – Rs 34800 होता है। Basic Pay Rs 44900 है। 

DA अभी 38 % है और TA – Rs 3600 है। इन सबको मिलाकर आपकी सैलरी बनती है – Rs 78909

 

error: Content is protected !!