Important Questions Related To Rivers Of India In Hindi PDF Download – भारत की नदियों से संबंधित जितना भी Questions Previous Year में पूछे गए हैं, उन सभी का लिस्ट इस PDF में दिया गए हैं.
प्रमुख नदियाँ एवं उनकी सहायक नदियाँ :-
1. गंगा की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ गोमती , घाघरा,. गंडक, कोसी, यमुना, सोन, रामगंगा
2. यमुना की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ चंबल, सिंध, बेतवा, केन, टोंस, हिन्डन
3. गोदावरी की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ इंद्रावती, मंजिरा, बिन्दुसार, सरबरी, पेनगंगा, प्राणहिता
4. कृष्णा की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ तुंगभद्रा, घाटप्रभा, मालाप्रभा, भीम, वेदावती, कोयना
5. कावेरी की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ काबिनी, हेमावती, सिम्शा, अर्कावती, भवानी
6. नर्मदा की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ अमरावती, भुखी, तवा, बंगेर
7. सिंधु की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ सतलुज, द्रास, जांस्कर, श्योक, गिल्गिट, सुरु
8. ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ दिबांग, लोहित, जिया भोरेली (कामेंग), दिखौव, सुबानसिरी मानस
9. दामोदर की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ बराकर, कोनार
10. रावी की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ बुधिल, नई या धोना, सिउल, ऊझ
11. महानंदी की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ सिवनाथ, हसदेव, जोंक, मंड, इब, ओंग, तेल
12. चम्बल की सहायक नदी कौन-कौन सी हैं ?
Ans ➺ बानस, कालि सिंध, शीप्रा, पार्बती, मेज
नदियों से संबंधित Important Facts :-
1. गंगा को भागीरथी के नाम से कहाँ बुलाया जाता है ?
Ans ➺ गंगोत्री के पास
2. गंगोत्री की ऊंचाई कितनी है ?
Ans ➺ 3900 किमी.
3. अलकनंदा का उद्गम स्रोत कहां है ?
Ans ➺ बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी
4. गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?
Ans ➺ देवप्रयाग के बाद
5. किस नदी को बांग्लादेश में पद्मा नाम के नाम से पुकारा जाता है ?
Ans ➺ गंगा नदी को
6. सिंधु नदी भारत के किस राज्य से होकर बहती है ?
Ans ➺ जम्मू-कश्मीर
7. यमुना नदी का उद्गम स्थल कहाँ है ?
Ans ➺ यमुनोत्री हिमानी
8. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
Ans ➺ कोसी
9. ‘बंगाल का शोक’ किस नदी को कहा जाता है ?
Ans ➺ दामोदर नदी
10. कौन – सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?
Ans ➺ नर्मदा
11. भारत की वह कौन-सी नदी है जो सुंदरवन डेल्टा बनाती है ?
Ans ➺ गंगा व ब्रह्मपुत्र
12. भारत की सबसे पवित्र नदी कौन-सी है ?
Ans ➺ गंगा
13. झेलम नदी का मुहाना किस नदी पर है ?
Ans ➺ चिनाब नदी पर
14. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है ?
Ans ➺ मेघना
15. सोन नदी का उद्गम स्थल किस पहाड़ी से है ?
Ans ➺ अमरकंटक की पहाड़ी से
16. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है ?
Ans ➺ गोदावरी
17. अल्माटी बाँध किस नदी पर स्थित है ?
Ans ➺ कृष्णा नदी पर
18. अरावली के पश्चिम से कौन-सी नदी निकलती है ?
Ans ➺ लूनी नदी
19. बिहार जलप्रपात किस नदी स्थित है ?
Ans ➺ टोंस नदी पर
20. त्रिवेणी नहर किस नदी से निकाली गई है ?
Ans ➺ गंडक नदी से
भारत की नदियों से संबंधित महत्वपूर्ण Facts को Download करने के लिए नीचे Click करें.
ये भी Download करें ➺
Geography Notes ➺ Download