हेलो दोस्तों Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi में आपका स्वागत है. आज का यह पोस्ट वैसे छात्रों के लिए आवश्यक है जो सरकारी Exam की तैयारी कर रहे हैं.
Indian Polity से अक्सर Exam में Question पूछे जाते हैं. यह UPSC, SSC, Bank, Railway और अन्य सरकारी Exam की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है.
अगर आप Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi के माध्यम से आप अपनी तैयारी को मजबूत करना चाहते हैं तो मैंने इस पोस्ट में PDF का Download Link नीचे दिया है.
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi को Download करने से पहले Polity के Previous Year Questions को Revise कर लें.
1. भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेरणा देता है ?
Ans ➺ नीति निर्देशक तत्व
2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 280
3. संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया ?
Ans ➺ जवाहरलाल नेहरू
4. भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी ?
Ans ➺ लेबर पार्टी
5. मिन्टो- मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था ?
Ans ➺ पृथक निर्वाचन प्रणाली
6. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 63
7. भारत सरकार द्वारा ‘अगस्त प्रस्ताव’ कब पारित किया गया ?
Ans ➺ 1940 में
8. संविधान सभा के प्रारूप समिति की नियुक्ति कब की गई ?
Ans ➺ 29 अगस्त, 1947
9. संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
Ans ➺ सात
10. संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया ?
Ans ➺ 284
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi :-
11. भारतीय संविधान में आर्टिकल्स की संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 350 से अधिक
12. भारत का संविधान किस प्रकार का है ?
Ans ➺ नम्य और अनम्य
13. पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया है ?
Ans ➺ 1956 में
14. संसद के किन सदस्यों को गैर सरकारी सदस्य कहा जाता है ?
Ans ➺ मंत्री के अलावे सभी सांसद को
15. भारतीय संसद के संयुक्त बैठक को कौन संबोधित करता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति
16. भारतीय संसद के किस अंग को संसद का द्वितीय सदन कहा जाता है ?
Ans ➺ राज्यसभा का
17. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए होता है ?
Ans ➺ 5 वर्ष के लिए
18. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
Ans ➺ डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
19. लगातार दो बार कौन राष्ट्रपति रहे थे ?
Ans ➺ डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
20. भारत के प्रधानमंत्री का पद किसके द्वारा गठित होता है ?
Ans ➺ संविधान द्वारा
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi :-
ये भी Download करें ➺ Polity Handwritten Notes In Hindi PDF
21. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➺ जवाहरलाल नेहरू
22. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है ?
Ans ➺ केंद्रीय मंत्रीगण
23. स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे ?
Ans ➺ सरदार वल्लभ भाई पटेल
24. लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसको देता है ?
Ans ➺ लोकसभा उपाध्यक्ष को
25. राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी ?
Ans ➺ वी. एस. रमा देवी
26. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थी ?
Ans ➺ नरगिस दत्त
27. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था ?
Ans ➺ 1952 में
28. भारत के सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने वाले व्यक्ति कौन हैं ?
Ans ➺ राजीव गांधी
29. संसद के समितियों के सदस्य किसके द्वारा नियुक्त किये जाते हैं ?
Ans ➺ लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा
30. लोकसभा अध्यक्ष अपना पद कब खाली करता है ?
Ans ➺ अगली लोकसभा के गठन के बाद
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi :-
31. लोकसभा का विरोधी दल के प्रथम मान्यता प्राप्त नेता कौन थे ?
Ans ➺ राम सुगम सिंह
32. उपराष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति को
33. उपराष्ट्रपति का प्रावधान कहाँ के संविधान से लिया गया है ?
Ans ➺ संयुक्त राज्य अमेरिका
34. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
Ans ➺ 1953
35. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागालैंड राज्य के संबंध में विशेष उपबंधों का प्रावधान किया गया है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 371 ( क )
36. संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों का उल्लेख मिलता है ?
Ans ➺ भाग 4 ( क )
37. भारत के संविधान की प्रस्तावना किन शब्दों से शुरू होती है ?
Ans ➺ हम भारत के लोग
38. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्व संपन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना ?
Ans ➺ 1950 में
39. भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया ?
Ans ➺ 1976 में
40. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अवशिष्ट शक्तियां केंद्र के पास है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 248
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi :-
ये भी Download करें ➺ Drishti Polity Notes PDF In Hindi
41. कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 32
42. भारतीय संविधान द्वारा भारतीय नागरिकों को कुल कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गए थे ?
Ans ➺ सात
43. किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि संघ की राजभाषा हिंदी तथा लिपि देवनागरी होगी ?
Ans ➺ अनुच्छेद 343
44. संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन करता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति
45. उपराष्ट्रपति को किसके समतुल्य वेतन मिलता है ?
Ans ➺ लोकसभा अध्यक्ष के
46. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?
Ans ➺ जनसंख्या के
47. भारत के कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधित्व निर्वाचित करता है ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश
48. लोक लेखा समिति में लोकसभा एवं राज्यसभा से कितने सदस्य होते हैं ?
Ans ➺ 15 और 7
49. भारत में उच्च न्यायालय सर्वप्रथम कहाँ आरम्भ हुआ ?
Ans ➺ बम्बई, मद्रास एवं कलकत्ता में
50. संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे प्राप्त है ?
Ans ➺ सर्वोच्च न्यायालय को
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi को Download करने के लिए नीचे Click करें.
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 1
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 2
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 3
Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 4
ये भी Download करें ➺ Polity Notes PDF In Hindi
Conclusion ( सारांश ) :- pdfking.in के द्वारा दिया गया Indian Polity One Liner Notes PDF In Hindi का यह पोस्ट हमें उम्मीद है कि आपको अच्छी लगी होगी. इस पोस्ट में दिए Polity Previous Year Questions को पढ़ लेने के बाद NCERT Books PDF भी Download कर सकते हैं. इसका Download Link नीचे दिया गया है.