हेलो दोस्तों, मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ – RRB GK One Liner PDF Download. मैंने आज के इस पोस्ट में सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्नों को दिया है जो रेलवे के एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं.
आज के समय में रेलवे के एग्जाम में पूछे जाने वाले Questions का लेवल पहले की अपेक्षा थोड़ा हार्ड हो गया है. मैंने यहाँ पर रेलवे के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को दिया है. इन सभी प्रश्नों को आप जरूर पढ़ें.
RRB Previous Year Questions :-
1. ‘बाजार मूल्य नियंत्रण नीति’ को किसने लागू किया था ?
Ans ➺ अलाउद्दीन खिलजी
2. राज्यसभा के लिए चुनी गई पहली अभिनेत्री कौन थी ?
Ans ➺ नरगिस दत्त
3. ‘लास्ट सपर’ किसकी कृति है ?
Ans ➺ लिओनार्दो दा विंची
4. सबसे बड़ा बंदरगाह कहाँ है ?
Ans ➺ मुम्बई
5. ‘कवारत्ती’ किसकी राजधानी है ?
Ans ➺ लक्षद्वीप
6. ‘बिशप’ शब्द का संबंध किससे है ?
Ans ➺ शतरंज
7. प्रथम कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन थे ?
Ans ➺ गुलज़ारी लाल नंदा
8. प्रथम बार टेलीविजन की स्थापना किस वर्ष हुआ ?
Ans ➺ 1959
9. भारत का कौन लोक सभा के कार्यवाही में भाग ले सकता है, पर मत नहीं दे सकता है ?
Ans ➺ महान्यायवादी
10. भारत का राष्ट्रीय वाक्य क्या है ?
Ans ➺ सत्यमेव जयते
11. राष्ट्रीय ध्वज को किस वर्ष अपनाया गया ?
Ans ➺ 22 जुलाई, 1947
12. ‘जूल’ किसका मात्रक है ?
Ans ➺ ऊर्जा
13. इंडियन मिलिट्री एकेडमी कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ देहरादून
14. करेंसी नोट प्रेस कहाँ है ?
Ans ➺ नासिक
15. एशिया में सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?
Ans ➺ यांग टीसी-क्यांग
16. कौन-सा देश SAARC का सदस्य नहीं है ?
Ans ➺ म्यांमार
17. कौन-सा विद्युत परियोजना महाराष्ट्र में है ?
Ans ➺ दाभोल
18. जवाहरलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था ?
Ans ➺ 1889
19. संविधान कब स्वीकृत हुआ ?
Ans ➺ 26 नवम्बर, 1949
20. BCG का टीका किस रोग से बचाव के लिए लगाया जाता है ?
Ans ➺ यक्ष्मा
21. सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?
Ans ➺ नाभिकीय संलयन
22. ‘हिस्ट्री ऑफ़ नॉन लिविंग’ किसकी रचना है ?
Ans ➺ हिलेरी क्लिंटन
23. होमरूल के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ लोकमान्य तिलक
24. राष्ट्रगान को गाने में कितना समय लगता है ?
Ans ➺ 52 सेकण्ड
25. मनुष्य का रक्त कैसा होता है ?
Ans ➺ क्षारीय
26. तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans ➺ गयासुद्दीन तुगलक
27. दलहनी पौधे किसके स्थिरीकरण में सहायक है ?
Ans ➺ नाइट्रोजन
28. कौन-सी भाषा जम्मू-कश्मीर में बोली जाती है ?
Ans ➺ डोगरी
29. FAO का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ रोम
30. UNO की कार्यकारी भाषा क्या है ?
Ans ➺ अंग्रेजी एवं फ्रेंच
31. जलियांवाला बाग हत्याकांड (13 अप्रैल, 1919) के समय वायसराय कौन था ?
Ans ➺ चेम्सफोर्ड
32. ताँबा तथा जस्ता किसका मिश्रण है ?
Ans ➺ पीतल
33. प्रथम ओलंपिक खेल किस वर्ष शुरू हुआ था ?
Ans ➺ 776 B.C
34. तराइन का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans ➺ मोहम्मद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
35. वाटरपोलो खेल में खिलाड़ी की संख्या कितनी होती है ?
Ans ➺ 7
36. पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया ?
Ans ➺ एलेग्जेंडर फ्लेमिंग
37. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात जोग या गरसोप्पा किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक
38. ‘डिफेन्स सर्विसेज स्टाफ कॉलेज’ कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ वेलिंग्टन
39. न्यूयॉर्क किस नदी के तट पर बसा है ?
Ans ➺ हडसन
40. भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट किस वर्ष छोड़ा गया था ?
Ans ➺ 19 अप्रैल, 1975
41. देश के पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाली संस्थान कौन-सी है ?
Ans ➺ राष्ट्रीय विकास परिषद
42. भारत का अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
Ans ➺ सी. राजगोपालाचारी
43. जैव मात्रा ऊर्जा का कैसा स्रोत है ?
Ans ➺ नवीनीकरण
44. कोयले में किसका उच्चतम कैलोरी मान होता है ?
Ans ➺ एंथ्रेसाइट
45. शक संवत का राष्ट्रीय कैलेंडर माह में कौन-सा महीना फाल्गुन होता है ?
Ans ➺ अंतिम
46. विद्युत लोकोमोटिव बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ चित्तरंजन
47. भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव कौन थी ?
Ans ➺ चोकिला अय्यर
48. रेलयात्री बीमा योजना जुलाई किस वर्ष प्रारंभ की गई थी ?
Ans ➺ 1993
49. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है ?
Ans ➺ मेघालय
50. असम राज्य के उत्तर दिशा में कौन-सा देश है ?
Ans ➺ भूटान देश
Download Free PDF Now
Click & Download Now
Conclusion :- अगर आप अपनी सफलता का परचम लहराना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की जरुरत है. आप ऊपर दिए गए RRB GK One Liner Questions को पढ़ना न भूलें.
Good
Thanks sir