Samvidhan Ke Bhag in Hindi PDF | संविधान के भाग

आज का ये PDF होने वाला है Samvidhan Ke Bhag in Hindi.

इस Topic के बारे में Useful जानकारी और Free PDF है। हमलोग One Liner Questions देखने वाले हैं। और लास्ट में PDF डाउनलोड करने का Link आपको मिल जायेगा।

 

हमारे देश के संविधान को mainly 22 भागों में विभाजित किया गया था। अब इसमें कुल 25 भाग है लेकिन अभी भी इसे 22 भागों में ही विभाजित माना जाता है।

 

1. भारतीय संविधान में कुल कितने भाग है ?
Ans ➺ 22

 

2. संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?
Ans ➺ भाग 20 में

 

3. संविधान के किस भाग में ग्राम पंचायत की स्थापना की बात कही गयी है ?
Ans ➺ भाग 4 में

 

4. संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्धों का प्रावधान है ?
Ans ➺ भाग 21 में

 

5. संविधान के किस भाग में पंचायती राज्य से सम्बन्धित प्रावधान है ?
Ans ➺ भाग 9 में

 

6. नगरपालिकाओं से सम्बन्धित प्रावधान संविधान के किस भाग में है ?
Ans ➺ भाग 9 ( क ) में

 

7. नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में किया गया है ?
Ans ➺ Part 4

 

8. संविधान के किस भाग में संघ और उसका राज्य क्षेत्र का वर्णन किया गया है ?
Ans ➺ भाग – 1

 

9. संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का वर्णन मिलता है ?
Ans ➺ भाग तीन से

 

10. संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों का वर्णन मिलता है ?
Ans ➺ भाग 4 ( A )

 

11. संविधान के किस भाग में नागरिकता का उल्लेख है ?
Ans ➺ भाग 2 में

 

12. संघीय कार्यपालिका की व्याख्या संविधान के किस भाग में किया गया है ?
Ans ➺ भाग 5 में

 

Indian Constitution All Parts In Hindi 

भाग 1 ➺ संघ और उसके क्षेत्र (अनुच्छेद 1-4)

भाग 2 ➺ नागरिकता (अनुच्छेद 5-11)

भाग 3 ➺ मूलभूत अधिकार (अनुच्छेद 12 – 35)

भाग 4 ➺ राज्य के नीति निदेशक तत्व (अनुच्छेद 36 – 51)

भाग 4 ( A ) ➺ मूल कर्तव्य (अनुच्छेद 51 A  )

भाग 5 ➺ संघ (अनुच्छेद 52-151)

भाग 6 ➺ राज्य (अनुच्छेद 152 -237)

भाग 7 ➺ संविधान (सातवाँ संशोधन) अधिनियम, 1956 द्वारा निरसित

भाग 8 ➺ संघ राज्य क्षेत्र (अनुच्छेद 239-242)

भाग 9 ➺ पंचायत (अनुच्छेद 243- 243 O)

भाग 9 (A ) ➺ नगर्पालिकाएं (अनुच्छेद 243 P – 243 Z G)

भाग 10 ➺ अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र (अनुच्छेद 244 – 244 A)

भाग 11 ➺ संघ और राज्यों के बीच संबंध (अनुच्छेद 245 – 263)

भाग 12 ➺ वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद (अनुच्छेद 264 -300 A)

भाग 13 ➺ भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम (अनुच्छेद 301 – 307)

भाग 14 ➺ संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं (अनुच्छेद 308 -323)

भाग 14 A ➺ अधिकरण (अनुच्छेद 323 A – 323 B)

भाग 15 ➺ निर्वाचन (अनुच्छेद 324 -329 A)

भाग 16 ➺ कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध (अनुच्छेद 330- 342)

भाग 17 ➺ राजभाषा (अनुच्छेद 343- 351)

भाग 18 ➺ आपात उपबंध (अनुच्छेद 352 – 360)

भाग 19 ➺ प्रकीर्ण (अनुच्छेद 361 -367)

भाग 20 ➺ संविधान के संशोधन अनुच्छेद

भाग 21 ➺ अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध (अनुच्छेद 369 – 392)

भाग 22 ➺ संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन (अनुच्छेद 393 – 395 )

 

संविधान के भाग – Download PDF

 

नीचे वाले Notes का PDF भी अब डाउनलोड कर लें? :-

1. Polity Notes

2. History Notes

3. Science Notes

4. Geography Notes

4.5/5 - (2 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!