मैं आज के इस पोस्ट में आप सभी को Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi शेयर करने जा रहा हूँ. Modern History का यह Notes विजन आईएएस के Topper छात्रों के द्वारा तैयार किया गया है.
इस पोस्ट में दिए गए Modern History के ये सभी नोट्स हस्तलिखित है. इस Notes में हेडिंग और सब-हेडिंग को स्पष्ट किया गया है ताकि आपको सही से समझ में आ जाए. मैंने इस पोस्ट में Modern History के 25 Questions दिया है.
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi Download करने से पहले Modern History के Previous Year Questions को अच्छी तरह से पढ़ लें.
1. भारत छोड़ों आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
Ans ➺ अगस्त, 1942 में
2. भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था ?
Ans ➺ क्लिमेंट एटली
3. ‘लौह पुरुष’ की संज्ञा किसे दी गयी ?
Ans ➺ सरदार वल्लभ भाई पटेल को
4. स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर-जनरल कौन बना ?
Ans ➺ सी. राजगोपालाचारी
5. कांग्रेस के सूरत अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ रास बिहारी घोष
6. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया ?
Ans ➺ महात्मा गांधी ने
7. अनुशीलन समिति किस प्रकार का संगठन था ?
Ans ➺ एक क्रांतिकारी संगठन
8. ‘राजनीतिक स्वतंत्रता’ राष्ट्र की प्राणवायु है, यह कथन किसका है ?
Ans ➺ अरविंद घोष की
9. बिहार बंगाल से कब अलग हुआ ?
Ans ➺ 1912 में
10. भारत में मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1906 में
11. मुजफ्फरपुर कांड (1908) में किस क्रांतिकारी को फांसी दी गई ?
Ans ➺ खुदीराम बोस को
12. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ?
Ans ➺ मणिकर्णिका
13. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था ?
Ans ➺ बदरुद्दीन तैयबजी
14. इंडिया टुडे पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ आर. पी. दत्त
15. ‘‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा।’’ यह किसने कहा था ?
Ans ➺ बाल गंगाधर तिलक ने
ये भी Download करें ➺ History Handwritten Notes PDF ➺ Download
16. होमरूल लीग आंदोलन की प्रेरणा कहाँ से ली गई ?
Ans ➺ आयरलैण्ड
17. ग़दर पार्टी का नेता कौन था ?
Ans ➺ लाला हरदयाल
18. बंगाल का विभाजन कब हुआ था ?
Ans ➺ 15 अक्टूबर 1905 में
19. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
Ans ➺ डब्ल्यू. सी. बनर्जी
20. किसको ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है ?
Ans ➺ दादाभाई नौरोजी को
21. महात्मा गांधी जी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
Ans ➺ गोपाल कृष्ण गोखले
22. स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ?
Ans ➺ 1923 में
23. महात्मा गांधी की हत्या कब हुई थी ?
Ans ➺ 30 जनवरी, 1948 में
24. जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?
Ans ➺ उधम सिंह ने
25. कैबिनेट मिशन किस वर्ष भारत आया ?
Ans ➺ 1946 में
26. ‘अगस्त प्रस्ताव’ कब प्रस्तुत किया गया ?
Ans ➺ 8 अगस्त, 1940 को
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi को Download करने के लिए नीचे Click करें.
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi ➺ Download Link 1
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi ➺ Download Link 2
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi ➺ Download Link 3
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi ➺ Download Link 4
Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi ➺ Download Link 5
History Notes And Study Material ➺ Download
Conclusion ( निष्कर्ष ) :- मुझे विश्वास है कि आप ऊपर दिए गए Vision IAS Modern History Handwritten Notes In Hindi को Download कर लिए हैं. इसके अलावा इस पोस्ट में दिए गए Modern History के Questions को भी पढ़ लिए हैं. History के अलावा अन्य विषय की Notes And Study Material चाहिए तो pdfking.in वेबसाइट पर Visit करें.