शिक्षा के औपचारिक अनौपचारिक साधन में अंतर

शिक्षा के औपचारिक तथा अनौपचारिक साधन में अंतर जानने से पहले हम संक्षिप्त में पढ़ेंगे आखिर ये दोनों

साधन किसे कहते हैं. औपचारिक साधन के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, इत्यादि आते हैं जहाँ पर प्रशिक्षित टीचर ज्ञान देते हैं. अनौपचारिक साधन के अंतर्गत परिवार, समाज, धार्मिक स्थान, इत्यादि आते हैं. यहाँ पर सभी प्रकार के ज्ञान और अनुभव मिल सकता है.

 

औपचारिक तथा अनौपचारिक साधन में अंतर :- 

1. औपचारिक साधन नियमित होते हैं लेकिन अनौपचारिक साधन नियमित नहीं होते हैं.

2. औपचारिक साधन को जानबूझकर व्यवस्थित किए जाते हैं लेकिन अनौपचारिक साधन अव्यवस्थित होते हैं.

3. औपचारिक साधन के द्वारा बालकों के आचरण में जानबूझकर बदलाव किया जाता है लेकिन अनौपचारिक साधन में बालकों के आचरण को अप्रत्यक्ष और अचानक बदलाव किया जाता है.

4. औपचारिक साधन में कार्य करने की सीमा होती है लेकिन अनौपचारिक साधन में कार्य करने की कोई सीमा नहीं होती है.

5. औपचारिक साधन में नियम और कार्यक्रम निर्धारित होते हैं लेकिन अनौपचारिक साधन में ऐसा कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं होता है. इनकी कोई अपनी नियमावली नहीं होती है.

6. औपचारिक प्रत्यक्ष साधन होता है क्योंकि इसके द्वारा बालक के आचरण को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित किया जाता है. लेकिन अनौपचारिक साधन किसी दूसरे पर निर्भर होता है क्योंकि ये बालक के आचरण को अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है.

7. औपचारिक साधन अस्वाभाविक और बनावटी होते हैं क्योंकि इसमें बालक के स्वतंत्रता को नियंत्रित किया जाता है लेकिन अनौपचारिक साधन स्वाभाविक और रोचक होते हैं क्योंकि इसमें बालक के स्वतंत्रता को नियंत्रित नहीं किया जाता है.

8. औपचारिक साधन की देखभाल प्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है लेकिन अनौपचारिक साधन की देखभाल प्रशिक्षित व्यक्तियों के द्वारा नहीं किया जाता है.

9. औपचारिक साधन के अंतर्गत शिक्षालय, संग्रहालय, पुस्तकालय इत्यादि आते हैं जबकि अनौपचारिक साधन के अंतर्गत परिवार, समाज, राज्य, युवक का समूह, खेल का मैदान, इत्यादि आते हैं.

10. औपचारिक साधन में हमें किताबी ज्ञान ज्यादा और व्यावहारिक ज्ञान कम मिलता है लेकिन अनौपचारिक साधन में व्यावहारिक ज्ञान ज्यादा मिलता है.

11. औपचारिक साधन से मिले ज्ञान की एक निश्चित रूपरेखा होती है लेकिन अनौपचारिक साधन से ज्ञान किसी भी रूप में कहीं भी मिल सकती है.

 

औपचारिक अनौपचारिक का अर्थ In English

औपचारिक शिक्षा को English में Formal Education कहते हैं. अनौपचारिक शिक्षा को English में Informal Education कहते हैं.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!