मैं आज के इस पोस्ट में बाल विकास नोट्स इन हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक देने जा रहा हूँ. बाल विकास और शिक्षा मनोविज्ञान का ये सभी Notes Teaching के किसी भी Exam के लिए Important है.
CDP Set 4- आज Update हुआ है
CDP Set 5 – कल Update होगा
बाल विकास नोट्स को डाउनलोड करने से पहले CDP के One Liner Questions को Revise कर लें.
CDP Previous Year Question – Set 4
1. छात्र में रुचि उत्पन्न करने की कला क्या है ?
Ans ➺ प्रेरणा
2. एक परिस्थिति में अर्जित ज्ञान का दूसरी परिस्थिति में उपयोग क्या कहलाता है ?
Ans ➺ सीखने में स्थानांतरण
3. अनुभव द्वारा व्यवहार में परिवर्तन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ सीखना
4. विकास की किस अवस्था में बुद्धि का अधिकतम विकास होता है ?
Ans ➺ किशोरावस्था
5. शिशु का अधिकांश व्यवहार किस पर आधारित होता है ?
Ans ➺ मूल प्रवृत्ति पर
6. अंतर्दृष्टि (सूझ) द्वारा सीखने के सिद्धांत में कोहलर ने किसपर प्रयोग किया था ?
Ans ➺ वनमानुषों पर
7. अधिगम में, किसने प्रभाव का नियम दिया था ?
Ans ➺ थार्नडाइक
8. किस विधि का उपयोग स्मृती के मापन के लिए नहीं किया जाता है ?
Ans ➺ तार्किक विधि
9. प्रासंगिक अंतर्बोध परीक्षण (T.A.T) का विकास किसके द्वारा किया गया था ?
Ans ➺ मरे
10. कक्षा शिक्षण में पाठ प्रस्तावना सोपान सीखने के किस नियम पर आधारित है ?
Ans ➺ तत्परता का नियम
CDP Previous Year Question – Set 3
1. बच्चों को नन्हें मनोवैज्ञानिक किसने कहा है ?
Ans ➺ जीन पियाजे
2. डिस्लेक्सिया शब्द को सर्वप्रथम किसने खोजा था ?
Ans ➺ रुडोल्फ बर्लिंग
3. अंतर्मुखी, बहिर्मुखी तथा उभयमुखी व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया था ?
Ans ➺ युंग
4. उदारहण, निरीक्षण, विश्लेषण, वर्गीकरण, नियमीकरण किस विधि के सोपान हैं ?
Ans ➺ आगमन विधि
5. अवधान के आंतरिक अथवा व्यक्तिनिष्ठ निर्धारक क्या हैं ?
Ans ➺ रुचि, लक्ष्य, अभिवृत्ति
6. बाल मनोविज्ञान का क्षेत्र किसका अध्ययन करता है ?
Ans ➺ गर्भावस्था से किशोरावस्था की विशेषताओं का अध्ययन
7. वह अवस्था जो माता के 21 वें गुणसूत्र जोड़े के अलग न हो पाने के कारण होती है, क्या कहलाती है ?
Ans ➺ डाउन्स सिंड्रोम
8. कोलबर्ग के अनुसार किस अवस्था में नैतिकता बाह्य कारकों द्वारा निर्धारित होती है ?
Ans ➺ पूर्व पारंपरिक अवस्था
9. एस-ओ-आर किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया है ?
Ans ➺ गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक
10. वह मापनी जिसमें अंतराल मापनी के समस्त गुण के साथ परम शून्य भी हो, क्या कहलाती है ?
Ans ➺ अनुपात मापनी
CDP Previous Year Question – Set 2
1. मनोविज्ञान की किस शाखा में पुनर्जन्म तथा अतीन्द्रिय घटनाओं का अध्ययन किया जाता है ?
Ans ➺ परा मनोविज्ञान
2. किसने शिशुओं के मस्तिष्क को ‘खाली स्लेट’ माना है ?
Ans ➺ जॉन लॉक
3. गेस्टॉल्ट शब्द किस भाषा का शब्द है ?
Ans ➺ जर्मन भाषा
4. ‘ब्लैक बॉक्स थ्योरी’ का संबंध किस सम्प्रदाय से है ?
Ans ➺ व्यवहारवाद सम्प्रदाय
5. शिक्षा मनोविज्ञान का केन्द्र बिन्दु किसे माना जाता है ?
Ans ➺ शिक्षार्थी
6. नायक पूजा (Hero worship) किस अवस्था की एक प्रमुख विशेषता है ?
Ans ➺ किशोरावस्था
7. भावी जीवन की आधारशिला किस अवस्था को माना जाता है ?
Ans ➺ शैशवावस्था
8. जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास सिद्धांत की अंतिम अवस्था कौन-सी है ?
Ans ➺ औपचारिक सक्रियात्मक अवस्था
9. उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?
Ans ➺ डेविड सी मैक्सीलैण्ड
10. आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?
Ans ➺ अब्राहम मैस्लो
CDP Previous Year Question – Set 1
1. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस प्रकार का सहसंबंध पाया गया है ?
Ans ➺ धनात्मक
2. कक्षा में अनुशासन बनाये रखने के लिए सर्वाधिक प्रभावशाली उपाय क्या है ?
Ans ➺ शिक्षण ( Teaching ) को रोचक एवं व्यवहारिक बनाना
3. जिन विद्यालयों में समेकित शिक्षा दी जाती है, उसके शिक्षकों को किस क्षेत्र विशेष में प्रशिक्षित करने चाहिए ?
Ans ➺ विशेष अवस्था वाले बच्चों को पहचान और शिक्षण
4. किस ग्रुप के बच्चों को समायोजन की समस्या ( problem ) होती है ?
Ans ➺ कुशाग्र बुद्धि के बच्चे
5. शिक्षण प्रक्रिया में किसका भली प्रकार ध्यान रखना चाहिए ?
Ans ➺ विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता
6. बच्चों के सामाजिक विकास में किसका विशेष महत्त्व है।
Ans ➺ खेल
7. कोलबर्ग का विकास सिद्धांत किससे संबंधित है ?
Ans ➺ नैतिक विकास
8. ज्ञानात्मक स्तर पर पढ़ाते समय अध्यापक को कैसे पढ़ाना चाहिए ?
Ans ➺ सरल और सुगमतापूर्वक
9. मूल्यों के वर्गीकरण में क्या सम्मिलित नहीं है ?
Ans ➺ येन केन प्रकारेण धनार्जन का मूल्य
10. व्यक्तित्व के संगठन का कैसा स्वरूप है ?
Ans ➺ मनोवैज्ञानिक – शारीरिक
बाल विकास नोट्स इन हिंदी पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें.
CDP Handwritten Notes – Download Link 1
CDP Handwritten Notes – Download Link 2
CDP Handwritten Notes – Download Link 3
CDP के Handwritten Notes के लिए यहाँ Click करें.
Conclusion :- मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने ऊपर दिए गए बाल विकास नोट्स इन हिंदी पीडीऍफ़ को download कर लिए हैं. CDP के Notes से आप खुद अपनी Notes तैयार कर लें.