भगत सिंह ने देश के लिए क्या किया ? ( Bhagat Singh Ne Desh Ke Liye Kya Kiya )
भगत सिंह की बात की जाए तो उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया था। वे अपनी जान की परवाह किए बिना देश के स्वतंत्रता के लड़ाई में कूद पड़े । उनका पूरा परिवार देशभक्त थे। वे अपने दुश्मनों के प्रति डटकर विरोध किया। इस तरह से देशवाशियों में एक बार फिर से स्वतंत्र होने की उम्मीद जागी।
इतिहास के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें
भगत सिंह के आदर्श नेता लाला लाजपत राय और चंद्रशेखर थे। भगत सिंह देश के स्वतंत्रता दिलाने के लिए चंद्रशेखर आजाद और अन्य सवतंत्रता सेनानी से मिलकर अंग्रेजों के समक्ष शक्तिशाली प्रदर्शन किए। देश के युवाओं में क्रांतिकारी लहर फ़ैलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
वे सैंडर्स की हत्या भी कर दिए थे तथा दिल्ली के केन्द्रीय संसद पर बम भी फेका था। अंत में भगत सिंह को 23 मार्च 1931 को फांसी दे दिया गया था।
Bhagat Singh Ka Janm Kab Aur Kahan Hua Tha