चिपको आंदोलन के संस्थापक कौन थे | Chipko Andolan Ke Sansthapak Kaun The

चिपको आंदोलन के संस्थापक कौन थे ( Chipko Andolan Ke Sansthapak Kaun The ) ?

Ans – चिपको आंदोलन के संस्थापक सुन्दर लाल बहुगुणा थे। चिपको आंदोलन उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में 1973 में शुरू हुआ था। यह आंदोलन उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के द्वारा शुरू किया गया था। 

 

यह आंदोलन पेड़ों की अंधाधुन कटाई को रोकने और जंगलों को सुरक्षित रखने के लिए उठाया गया कदम था। हम यह कह सकते हैं कि प्रकृति की रक्षा के लिए चिपको आंदोलन चलाया गया था।  

 

Environment के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें।

 

चिपको आंदोलन में पेड़ों की हो रही कटाई का विरोध किया गया था। इस आंदोलन की ख़ास बात यह थी कि ‘ महात्मा गांधीजी ‘ का अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए इस आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से किया गया था।

 

 

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!