Cripps Mission In Hindi ( क्रिप्स मिशन ) टॉपिक के बारे में जानकारी देने जा रही हूँ। इसमें भारतीयों को द्वितीय विश्वयुद्ध के समय सहायता प्राप्त करना था। इस टॉपिक को सरल एवं सुव्यवस्थित ढंग से लिखा गया है। इस टॉपिक के concept को साधारण भाषा में समझाया गया है।
क्रिप्स मिशन : –
क्रिप्स मिशन की घोषणा 11 मार्च 1942 में लंदन में हुई । इसका उद्देश्य द्वितीय विश्वयुद्ध के समय भारतीयों से सहायता प्राप्त करना था । क्रिप्स मिशन के घोषणाकर्ता विंस्टन चर्चिल थे जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे ।
क्रिप्स मिशन 30 मार्च 1942 में भारत में स्टेफोर्ड क्रिप्स द्वारा लाया जो कि अध्यक्ष तथा ब्रिटेन के मजदूर नेता थे । जिस समय क्रिप्स मिशन भारत आया, उस समय भारत के वासराय लिनलिथिगो थे ।
क्रिप्स मिशन के मुख्य प्रस्ताव / क्रिप्स मिशन का प्रावधान : –
भारतीयों को औपनिवेशिक स्वराज्य (डोमिनियन स्टेट) देंगे तथा इसके दर्जे के साथ भारत संघ का स्थापना करेगें। द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद संविधान निर्माण किया जाएगा तथा भारतीय संघ का निर्माण किया जाएगा।
इतिहास के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें
क्रिप्स मिशन की प्रतिक्रिया : –
1. गांधीजी द्वारा कहा गया है, क्रिप्स मिशन Post Dated Check है जो “आगे की तिथि का चेक” है ।
2. जवाहरलाल नेहरू द्वारा कहा गया है, क्रिप्स मिशन आगे की तिथि का चेक है जिसका बैंक बंद होने वाला है ।
क्रिप्स मिशन की समीक्षा :-
कांग्रेस – जवाहरलाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद ने कांग्रेस की ओर से क्रिप्स मिशन की समीक्षा की । उनका जवाब है, क्रिप्स मिशन केवल भारतीयों की एकता और अखण्डता के साथ खिलवाड़ है।
Ques – क्रिप्स मिशन भारत क्यों आया था ?
Ans – क्रिप्स मिशन को भारत आने का कारण अंग्रेजों के द्वारा लाया गया अगस्त प्रस्ताव जो की असफल था, तथा उसके बाद द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान रंगून तक अधिकार कर लिया था जो ब्रिटन पर दबाव ला रहा था । रंगून के बाद जापान का अगला लक्ष्य भारत था जो की ब्रिटेन का सबसे बड़ा उपनिवेश था ।
Bhagat Singh Ka Janm Kab Aur Kahan Hua Tha
Ques – क्रिप्स मिशन क्यों असफल रहा ?
Ans – क्रिप्स मिशन असफलता का मुख्य कारण था कि भारत को जातियों के छोटे-छोटे टुकड़ों मे बाँटना था। इस मिशन ने भारत को कुछ भी देने के लिए तैयार नही था। इसलिए कांग्रेस ने, हिन्दू महासभा और सिक्खों ने इसे अस्वीकार कर दिया था।
Ques – क्रिप्स मिशन में कितने सदस्य थे ?
Ans – क्रिप्स मिशन में सदस्यों की संख्या तीन थी।
1. लार्ड पैथिक लारेंस
2. सर स्टेफर्ड क्रिप्स
3. ए. वी. अलेक्जेंडर थे।
Ques – क्रिप्स मिशन के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans – क्रिप्स मिशन के अध्यक्ष स्टैफोर्ड क्रिप्स थे।
Ques – क्रिप्स मिशन भारत कब आया था ?
Ans – क्रिप्स मिशन भारत मार्च 1942 में आया था।
Conclusion : – Cripps Mission In Hindi के यह टॉपिक आपके Exam के लिए महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक के Concepts को सरल भाषा में समझाया गया है। इसी तरह के और भी Concepts को क्लियर करने के लिए pdfking.in के पर वेबसाइट पर डेली Visit करें।