मैं आज आपको EVS CTET Notes In Hindi PDF देने वाला हूँ जो Teaching Exam के लिए महत्वपूर्ण है. EVS का यह Notes आपके आने वाले आगामी परीक्षाओं के लिए जरूर है.
भारत में होने वाले सारे Teaching Exams में EVS का Questions पूछे जाते हैं. इसलिए मैंने इस पोस्ट में EVS के सारे Handwritten Notes दे दिया है.
इस पोस्ट में दिए गए Notes की सहायता से आप अपनी खुद की एक नई Notes बना सकते हैं. अगर आप इस पोस्ट में दिए गए सभी Notes को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं तो आप Exam में अच्छे Marks ला सकते हैं.
EVS CTET Notes In Hindi को Download करने से पहले इस पोस्ट में दिए गए EVS के 50 Questions को अच्छी तरह से पढ़ लें.
EVS CTET Notes In Hindi :-
1. ब्लू बेबी सिंड्रोम जल में किस तत्व की अधिकता के कारण होती है ?
Ans ➺ नाइट्रेट में दूषित पानी
2. मौसम संबंधी घटनाएं – बादलों का बनना, वर्षा होना, बिजली का चमकना, हवाओं का चलना किस मंडल में होता है ?
Ans ➺ क्षोभ मंडल
3. रेडियो तरंगों का उत्सर्जित होना किस मंडल से होता है?
Ans ➺ आयन मंडल
4. पेयजल का सबसे बड़ा स्रोत कौन – सा है ?
Ans ➺ ग्लेशियर
5. जल भूमि संरक्षण के लिए रामसर समझौता कब और कहां हुआ ?
Ans ➺ 1971, ईरान में
6. फूलों की घाटी कहां पर स्थित है ?
Ans ➺ चमोली, उत्तराखंड
7. वन विकास विषय किस सूचि में है – राज्य या केंद्र या समवर्ती सूची ?
Ans ➺ समवर्ती सूची
8. उत्परिवर्तन (mutation) के जनक कौन है?
Ans ➺ डार्विन
9. जैविक मरुस्थल किस नदी को कहा गया है ?
Ans ➺ दामोदर नदी
10. ईंधन की शुद्धता की जांच के लिए किस संख्या का प्रयोग करते हैं ?
Ans ➺ ऑक्टेन संख्या
EVS CTET Notes In Hindi :-
11. वायु प्रदूषण संबंधित कानून कब बनाया गया था ?
Ans ➺ 1981
12. कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ पर्यावरण संरक्षण
13. ज्वारीय ऊर्जा सबसे अधिक किस राज्य से मिल सकता है ?
Ans ➺ गुजरात
14. पवन ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा सबसे अधिक किस राज्य से मिल सकता है?
Ans ➺ राजस्थान
15. NEERI संस्थान कहां स्थित है?
Ans ➺ नागपुर, महाराष्ट्र
16. भारत स्टेज क्या है?
Ans ➺ पर्यावरण प्रदूषण का मानक
17. गिद्धों को किस रसायन से खतरा उत्पन्न हुआ ?
Ans ➺ डिक्लोफेनाक (Diclofenac), 1980 के दशक में भारत में सफेद पूंछ वाले गिद्धों की संख्या करीब 80 मिलियन (800 लाख) थी। आज (2016) इनकी संख्या 40 हजार से भी कम हो चुकी है।
18. विश्व में सर्वाधिक तटरेखा वाला देश कौन – सा है ?
Ans ➺ कनाडा
19. शराब के सेवन से होने वाला रोग का नाम क्या है ?
Ans ➺ सिरोसिस
20. मूत्रालय में अप्रिय दुर्गंध का क्या कारण ?
Ans ➺ अमोनिया
ये भी Download करें ➺ EVS NCERT Notes
EVS CTET Notes In Hindi :-
21. इकोमार्क क्या है?
Ans ➺ Ecomark पर्यावरण safety से सम्बंधित है। Ecomark निर्देशित सभी उत्पाद पर्यावरण अनुकूल होता है।
22. एगमार्क क्या है?
Ans ➺ खाद्य सुरक्षा अनुकूलन
23. एक सींग वाला गैंडा के लिए कौन – सा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है ?
Ans ➺ कालीरंगा, असम
24. गिर राष्ट्रीय उद्यान किस जानवर के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans ➺ शेर
25. सिमलीपाल नेशनल पार्क कहां स्थित है ?
Ans ➺ उड़ीसा
26. सिमलीपाल नेशनल पार्क किसके लिए प्रसिद्ध है ?
Ans ➺ हाथी
27. केवलादेव पक्षी विहार या भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है ?
Ans ➺ राजस्थान
28. वायुमंडल की आद्रता को किस मापक यंत्र की सहायता से मापा जाता है ?
Ans ➺ हाइग्रोमीटर
29. वायुमंडल में विद्यमान अक्रिय ( Inactive ) गैस कौन – सी है ?
Ans ➺ आर्गन गैस
30. क्षोभ मंडल में प्रति 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने पर ताप कितना डिग्री घटता है ?
Ans ➺ 6.4 डिग्री सेंटीग्रेड
EVS CTET Notes In Hindi :-
31. क्योटो सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष और कहां हुआ?
Ans ➺ 1997 में जापान में
32. हमारे वायुमंडल में सबसे अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषक कौन – सा है ?
Ans ➺ मिथेन
33. कौन – सा देश सर्वाधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करता है ?
Ans ➺ चीन
34. विश्व वन्यजीव कोष(WWF) का मुख्यालय कहां है?
Ans ➺ Gland, Switzerland
35. किस राज्य में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान है ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश
36. भारत में सर्वाधिक जैव विविधता किस क्षेत्र में पाई जाती है?
Ans ➺ शांत घाटी (केरल)
37. “वन जीव सप्ताह” किस महीने में मनाया जाता है?
Ans ➺ अक्टूबर के प्रथम सप्ताह
38. ग्रीन हाउस फार्मिंग वाला पहला राज्य कौन – सा है ?
Ans ➺ पंजाब
39. इंदिरा गांधी वन्यजीव अभ्यारण कहां पर स्थित है?
Ans ➺ तमिलनाडु
40. बायोगैस से उत्पन्न होने वाली प्रमुख गैस कौन – सी है ?
Ans ➺ हिलियम
ये भी Download करें ➺ Social Science Notes
EVS CTET Notes In Hindi :-
41. शादी के दौरान दूल्हे द्वारा दुल्हन के मायके में पेड़ लगाने की परंपरा प्रारंभ करने वाला कौन – सा आंदोलन था ?
Ans ➺ मैती आंदोलन, उत्तराखंड – ‘मैती’ यानि शादी के समय दूल्हा-दुल्हन द्वारा फलदार पौधों का रोपण।
42. “Handbook of the birds of India and Pakistan” पुस्तक के लेखक कौन है ?
Ans ➺ सलीम अली
43. सासाकावा पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है ?
Ans ➺ पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में
44. भौतिक तथा जैविक संसार जहाँ कोई रहता उसे क्या कहते हैं ?
Ans ➺ पर्यावरण
45. वह कौन – सा जरूरी कारक है, जो भिन्न – भिन्न क्षेत्रों में भिन्न – भिन्न पर्यावरण उत्पन्न करता है.?
Ans ➺ मानवीय क्रियाओं का प्रभाव
46. 50 से 60 Km तक वायुमंडल में कौन – सी गैस उपस्थित है ?
Ans ➺ ओजोन
47. पृथ्वी की अनुमानित आयु कितनी है ?
Ans ➺ 5 करोड़ वर्ष
48. निम्नलिखित में से कौन – सा कारक प्रदूषण उत्पन्न करता है ?
Ans ➺ मनुष्य
49. जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ का नाम क्या है ?
Ans ➺ रेडियोधर्मी कचरा
50. ओजोन परत के ऊपर आयन की परत है, जो क्या छोड़ती है ?
Ans ➺ रेडियो किरणें
ये भी Download करें ➺ EVS Study Material
EVS CTET Notes In Hindi को Download करने के लिए नीचे Click करें.
EVS CTET Notes In Hindi ➺ Download Link 1
EVS CTET Notes In Hindi ➺ Download Link 2
EVS CTET Notes In Hindi ➺ Download Link 3