[PDF] Hard GK Questions With Answers In Hindi

Hard GK Questions With Answers In Hindi के इस पोस्ट में आपका स्वागत है. अगर आप किसी Exam की तैयारी कर रहे हैं तो General Knowledge का जानकारी होना बहुत ही जरूरी है. इस पर पकड़ बनाने के लिए आपको मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करना होगा.

 

सामान्य ज्ञान पर पकड़ बनाने के लिए आपको दिन – रात पढ़ाई करनी होगी. हालाँकि सभी प्रश्नों के उत्तर याद करना असंभव है. आज मैं आपको कुछ Important GK Questions देने वाला हूँ जो आपके Exam से लेकर Job Interview में ज्यादातर पूछे जाते हैं.

 

अगर आपको इस पोस्ट में दिए गए Questions के Answer पता है तो आपके मुश्किलें आसान हो जाएगी. मैंने इस पोस्ट में GK के 50 Hard Questions को दिया है जो आपके Exam में बार – बार Repeat किया जाता है.

 

आप पढ़ रहे हैं ➺ Hard GK Questions With Answers In Hindi :- 

1. ‘डेविस कप’ किस खेल से संबंधित है ?
Ans ➺ लॉन टेनिस

 

2. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ हाजीपुर

 

3. सलाला परियोजना किस नदी पर अवस्थित है ?
Ans ➺ चिनाव नदी

 

4. समुद्र तल से ऊपर समान ऊंचाई वाली नक़्शे पर खींची गई रेखाएं क्या कहलाती है ?
Ans ➺ कंटूर्स

 

5. कौन-सा नहर ‘भूमध्य सागर एवं लाल सागर’ को जोड़ती है ?
Ans ➺ स्वेज नहर

 

6. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ जेनेवा

 

7. गला को कौन-सा बीमारी प्रभावित करता है ?
Ans ➺ डिप्थीरिया

 

8. देवदास उपन्यास के रचनाकार कौन है ?
Ans ➺ शरतचन्द्र चटर्जी

 

9. ‘सहरिया’ जनजाति कहाँ पायी जाती है ?
Ans ➺ राजस्थान

 

10. एक माइक्रोन कितने मिमी० के बराबर होता है ?
Ans ➺ 0.001

 

आप पढ़ रहे हैं ➺ Hard GK Questions With Answers In Hindi :-

 

11. सबसे अधिक किसका तरंगदैर्घ्य होता है ?
Ans ➺ लाल रंग

 

12. पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य तत्व कौन – कौन से हैं ?
Ans ➺ चूना, सिलिका, एलुमिना तथा मैग्नीशियम

 

13. फोटोग्राफी में फ़िक्सर के रूप में किसका प्रयोग होता है ?
Ans ➺ सोडियम थायोसल्फेट

 

14. कर्नाटक में एशिया प्रसिद्ध जलप्रपात का क्या नाम है ?
Ans ➺ जोग या गरसोप्पा

 

15. मैसूर का महान मुस्लिम शासक कौन था ?
Ans ➺ टीपू सुल्तान

 

16. किसका प्रयोग AC को DC में बदलने के लिए होता है ?
Ans ➺ रेक्टिफायर

 

17. जब आयात निर्यात से अधिक हो तो किस प्रकार का स्थिति उत्पन्न होता है ?
Ans ➺ भुगतान संतुलन

 

18. किस घाटी की सभ्यता को पढ़ी नहीं जा सकी है ?
Ans ➺ सिन्धु घाटी

 

19. ‘न्याय की कुर्सी’ किसने स्थापित की थी ?
Ans ➺ जहाँगीर

 

20. ‘अन्त्योदय’ का विचार किसने दिया था ?
Ans ➺ जय प्रकाश नारायण

 

आप पढ़ रहे हैं ➺ Hard GK Questions With Answers In Hindi :-

 

21. सबसे ज्यादा चमकने वाला ग्रह कौन-सा है ?
Ans ➺ शुक्र

 

22. 1 डिग्री देशांतर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच कितने मिनट का अंतर है ?
Ans ➺ 4 मिनट

 

23. ‘खैबर पास’ कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ पाकिस्तान

 

24. पारादीप और कांडला बंदरगाह क्रमशः किस तट पर स्थित है ?
Ans ➺ पूर्वी एवं पश्चिमी तटों पर

 

25. 1 अक्टूबर 2006 से किसका नाम पुडुचेरी है ?
Ans ➺ पांडिचेरी

 

26. किस तेल पर भारत की सर्वाधिक विदेशी मुद्रा खर्च होती है ?
Ans ➺ ईंधन तेल

 

27. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ?
Ans ➺ विटामिन-A

 

28. ‘डोगरी’ भाषा किस राज्य के लोगों के द्वारा बोली जाती है ?
Ans ➺ जम्मू और कश्मीर

 

29. ‘अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस’ का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
Ans ➺ जेनेवा

 

30. ‘कितने पाकिस्तान’ पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans ➺ कमलेश्वर

 

आप पढ़ रहे हैं ➺ Hard GK Questions With Answers In Hindi :-

 

31. ‘गोलकुण्डा किला’ किस राज्य में है ?
Ans ➺ आंध्र-प्रदेश

 

32. अद्वैतवाद के महान प्रतिपादक शंकराचार्य का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ कलाडी

 

33. शब्द ‘बटर-फ्लाई स्ट्रोक’ किस से संबंधित है ?
Ans ➺ तैराकी

 

34. राजस्थान नहर किस नदी से जल ग्रहण करती है ?
Ans ➺ सतलुज नदी

 

35. मेटूर बांध किस नदी पर अवस्थित है ?
Ans ➺ कावेरी नदी

 

36. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया था ?
Ans ➺ लाल बहादुर शास्त्री

 

37. वह रेलवे इकाई जो पहिया तथा धुरी का निर्माण करती है, कहाँ अवस्थित है ?
Ans ➺ बंगलौर

 

38. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans ➺ 8 मार्च

 

39. किस क्रिकेट खिलाड़ी को ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ कहा जाता है ?
Ans ➺ शोएब अख्तर

 

40. संक्षेप शब्द ‘RPF’ का पूर्ण रूप क्या होता है ?
Ans ➺ रेलवे सुरक्षा बल

 

आप पढ़ रहे हैं ➺ Hard GK Questions With Answers In Hindi :-

 

41. पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना किमी. है ?
Ans ➺ 12756 किमी.

 

42. ब्रिटिशों के द्वारा प्लासी का युद्ध किसके द्वारा लड़ा गया ?
Ans ➺ सिराजुद्दौला

 

43. किस लोकसभा का कार्यकाल बढ़ाया गया था ?
Ans ➺ पांचवी लोकसभा

 

44. ‘एस्टिग्मेटिज्म’ किस अंग की बीमारी है ?
Ans ➺ आंखों

 

45. स्कन्दपुराण में गढ़वाल को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ केदारखंड

 

46. विश्व स्वास्थ्य दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
Ans ➺ 7 अप्रैल

 

47. ‘युगांतर’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ महेश एल. कुचवार

 

48. ‘मेलाकोनाइट’ किस धातु का खनिज है ?
Ans ➺ तांबा

 

49. सीसा संचायक बैटरी में किस अम्ल का प्रयोग होता है ?
Ans ➺ सल्फ्यूरिक अम्ल

 

50. ‘मैक-संख्या’ किसके वेग से संबंधित है ?
Ans ➺ वायुयान

 

अगर आप Hard GK Questions With Answers In Hindi PDF को Download करना चाहते हैं तो नीचे Click करें.

PDF का Download Link नीचे है

 

आप download करने वाले हैं ➺ Hard GK Questions With Answers In Hindi PDF

 

Conclusion ( सारांश ) :- हमें उम्मीद है कि pdfking.in के द्वारा दिया गया Hard GK Questions With Answers In Hindi का यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी. इसके अलावा आप इस पोस्ट में दिए गए GK के सभी Questions को पढ़ लिए हैं.

4.1/5 - (11 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!