[ PDF ] Fundamental Rights in Hindi PDF

Fundamental Rights in Hindi PDF में मैंने PDF का download लिंक दिया है। यह Google Drive का direct download लिंक है। Fundamental Rights का यह PDF आपके Exam के लिए काफी important है।

 

1. इनमें से कौन – सा एक सही है ?
A. भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट (1928 ) ने समर्थन किया था।
B. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने Fundamental Rights को प्रश्रय दिया था।
C. अगस्त प्रस्ताव ( August Proposal ), 1940 ने मूल अधिकार शामिल किए थे।
D. क्रिप्स मिशन ( Cripps Mission ), 1942 ने मूल अधिकारों को प्रश्रय दिया था।

Ans – A

 

2. इनमें से किसको संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागू करने की शक्ति दी गई है ?
A. भारत के सभी न्यायालयों को
B. संसद को
C. राष्ट्रपति को
D. सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को
Ans – D

Ans – D

 

3. ‘ मौलिक अधिकार ‘ क्या है ?
A. वाद योग्य
B. अ- वाद योग्य
C. लचीले
D. कठोर

Ans – A

 

4. मौलिक अधिकार को कब निलंबित किये जा सकते हैं ?
A कभी भी निलंबित नहीं किया जा सकते
B प्रधानमंत्री ( PM ) के निर्देशों से निलंबित हो सकते हैं
C राष्ट्रपति ( President ) की इच्छा पर निलंबित हो सकते हैं
D आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं

Ans – D

 

5. भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन किस अनुच्छेद से सम्बंधित है ?
A. अनुच्छेद 18
B. अनुच्छेद 17
C. अनुच्छेद 16
D. अनुच्छेद 15

Ans – B

 

6. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार ( Fundamental Rights ) प्रदान किए गए हैं ?
A. अनुच्छेद 112 से 115
B. अनुच्छेद 12 से 35
C. अनुच्छेद 222 से 235
D. इनमे से कोई नहीं

Ans – B

 

7. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन संविधान के किस Article में किया गया है ?
A. संविधान के Article 12 से 35 तक
B. संविधान के Article 13 से 36 तक
C. संविधान के Article 15 से 39 तक
D. संविधान के Article 16 से 40 तक

Ans – A

 

8. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन विधायक सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगाता है ?
A. अनुच्छेद 14
B. अनुच्छेद 15
C. अनुच्छेद 16
D. अनुच्छेद 17

Ans – A

 

9. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में, जिसमें गैर – सरकारी व गैर – अनुदान प्राप्त भी सम्मिलित हैं, अन्य पिछड़ों, अनुसूचित जाती व अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षण की सुविधा प्रदान की गई है ?
A. अनुच्छेद 15 ( 4 )
B. अनुच्छेद 15 ( 5 )
C. अनुच्छेद 16 ( 4 )
D. अनुच्छेद 16 ( 5 )

Ans – B

 

10. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों को संघीय / राज्य विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए नियमों/कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है ?
A. अनुच्छेद 13
B. अनुच्छेद 32
C. अनुच्छेद 245
D. अनुच्छेद 326

Ans – A

 

11. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में संविधान की सर्वोच्चता सुनिश्चित करना है ?
A. राज्य के निति निदेशक तत्व
B. मौलिक अधिकार
C. मौलिक कर्तव्य
D. उपरोक्त सभी

Ans – B

 

12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन भिन्न वर्ग में आता है ?
A. अनुच्छेद 14
B. अनुच्छेद 15
C. अनुच्छेद 16
D. अनुच्छेद 19

Ans – D

 

13. इनमें से किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगम करने हेतु सक्षम किया ?
A. संविधान के प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘ समाजवादी ‘ शब्द
B. (a ) को संविधान के Article 14 के साथ मिलकर पढ़ना
C. (a ) को संविधान के Article 16 के साथ मिलकर पढ़ना
D. ( a ), ( b ), ( c ) सभी को मिलकर पढ़ना

Ans – D

 

14. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध ( भारत के संविधान का अनुच्छेद 15 ) एक मूल अधिकार है, जिसे किसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा ?
A. धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
B. शोषण के विरुद्ध अधिकार
C. सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
D. समता का अधिकार

Ans – D

 

15. भारतीय संविधान में, समता का अधिकार पांच Articles द्वारा प्रदान किया गया है। ये हैं –
A. अनुच्छेद 16 अनुच्छेद 20
B. अनुच्छेद 15 अनुच्छेद 19
C. अनुच्छेद 14 अनुच्छेद 18
D. अनुच्छेद 13 अनुच्छेद 17

Ans – C

 

16. भारतीय संविधान में जैसा निहित है निम्न में से कौन-सा समानता के मौलिक अधिकार में सम्मिलित नहीं है ?
A. कानून के समक्ष समानता
B. सामाजिक समानता
C. अवसर की समानता
D. आर्थिक समानता

Ans – D

 

17. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन – सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
A. अनुच्छेद 17
B. अनुच्छेद 18
C. अनुच्छेद 23
D. अनुच्छेद 24

Ans – D

 

18. मूल अधिकारों से सम्बंधित संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन एक प्रत्यक्ष रूप से बालकों के शोषण से संबद्ध है ?
A. 17
B. 19
C. 24
D. 25

Ans – C

 

19. मूल अधिकारों के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद बालकों के नियोजन से सीधा सम्बंधित है ?
A. अनुच्छेद – 19
B. अनुच्छेद – 17
C. अनुच्छेद – 23
D. अनुच्छेद – 24

Ans – D

 

20. भारत के संविधान के अंतर्गत कौन सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का रोकता है ?
A. अनुच्छेद 19
B. अनुच्छेद 17
C. अनुच्छेद 23
D. अनुच्छेद 24

Ans – D

 

21. आई. सी. सी. पी. आर. के किस अनुच्छेद द्वारा बाल अधिकार को सुरक्षित किया गया है ?
A. 35
B. 24
C. 21
D. 23

Ans – B

 

22. संविधान के किस प्रावधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन किया गया है ?
A. अनुच्छेद – 14
B. अनुच्छेद – 21
C. अनुच्छेद – 17
D. अनुच्छेद – 19

Ans – C

 

23. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है ?
A. अनुच्छेद 16
B. अनुच्छेद 17
C. अनुच्छेद 18
D. अनुच्छेद 15

Ans – B

 

24. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध किससे है ?
A. शिक्षा से
B. स्वास्थ्य से
C. अस्पृश्यता उन्मूलन से
D. खाद्य सुरक्षा से

Ans – C

 

25. न्यायालय उपधारिता कर सकता है की अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘ अस्पृश्यता ‘ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध किसके संबंध में किया गया है ?
A. अनुसूचित जाति के सदस्य
B. अनुसूचित जनजाति के सदस्य
C. किसी भी समुदाय के सदस्य
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – A

 

 

Download PDF

 

 

Polity Previous Year Questions In Hindi

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!