दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको Science One Liner GK PDF Free Download देने जा रहा हूँ. Science का यह PDF वैसे छात्रों के लिए सबसे ज्यादा Important है जो SSC, Bank, Railway जैसे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. अगर आप Science पर पकड़ बनाना चाहते हैं तो यहाँ पर दिए गए Science One Liner Questions को अच्छी तरह से पढ़ लें.
Science One Liner GK Questions :-
1. धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ सोडियम कार्बोनेट
2. किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है ?
Ans ➺ हीमोग्लोबिन
3. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
Ans ➺ दूरी
4. पानी का pH मान कितना होता है ?
Ans ➺ 7
5. मानव शरीर के प्लीहा को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ रक्त आरक्षण बैंक
6. एक आदर्श धारा मापी का प्रतिरोध क्या होता है ?
Ans ➺ लघु होता है
7. समान्तर दर्पणों के मध्य रखी वस्तु की बनी प्रतिबिंब की संख्या कितनी होती है ?
Ans ➺ अनन्त
8. किसके द्वारा संख्या और द्रव्यमान दोनों ज्ञात होता है ?
Ans ➺ मोल
9. ध्वनि की उत्पत्ति किससे होती है ?
Ans ➺ वस्तुओं के कंपन से
10. किसी माध्यम में विक्षोभ के संचरण को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ तरंग
11. जो तरंगे सुनने की संवेदना उत्पन्न करती है, वह क्या कहलाती है ?
Ans ➺ ध्वनि
12. ध्वनि किसका एक रूप है ?
Ans ➺ ऊर्जा का
13. ध्वनि किसमें गमन नहीं कर सकती है ?
Ans ➺ निर्वात अर्थात शून्य में
14. ऊष्मा का S.I मात्रक क्या है ?
Ans ➺ जूल
15. ताप का S.I मात्रक क्या है ?
Ans ➺ केल्विन
16. ऊष्मा कौन-सी ऊर्जा है ?
Ans ➺ आन्तरिक ऊर्जा
17. सूर्य के ताप को किससे मापा जाता है ?
Ans ➺ पाइरोमीटर
18. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे क्या कहते हैं ?
Ans ➺ फोटॉन
19. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
Ans ➺ अनुप्रस्थ तरंग
20. प्रकाश का तरंग सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्थापित किया गया ?
Ans ➺ हाइगेन्स के द्वारा
21. प्रकाश एक प्रकार की विद्युत चुंबकीय तरंग है, यह सर्वप्रथम किसने बताया ?
Ans ➺ मैक्सवेल ने
22. किसने सर्वप्रथम यह दिखाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है ?
Ans ➺ ग्रोमेड ने
23. एक स्थिर विद्युत आवेश क्या उत्पन्न करता है ?
Ans ➺ सिर्फ विद्युत क्षेत्र को
24. प्लेटो के बीच की दूरी बढ़ाने से संचायकों की धारिता पर क्या असर पड़ता है ?
Ans ➺ घटती है
25. अनेक छोटे संचायकों को मिलाकर किस क्रम में जोड़ा जाए कि महत्तम विधुत धारिता प्राप्त हो सके ?
Ans ➺ समान्तर क्रम में
26. आविष्ट खोखले गोले के अंदर विद्युत तीव्रता क्या होती है ?
Ans ➺ शून्य
27. स्थायी चुम्बक कैसे बनाये जाते हैं ?
Ans ➺ इस्पात के
28. अस्थायी चुम्बक कैसे बनाये जाते हैं ?
Ans ➺ नर्म लोहे के
29. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है ?
Ans ➺ दोनों किनारों पर
30. यदि एक चुंबक को दो भागों में विभक्त कर दिया जाए तो क्या होता है ?
Ans ➺ दोनों भाग अलग-अलग चुम्बक बन जाते हैं
31. परमाणु के नाभिक में कौन – कौन से मूल कण होते हैं ?
Ans ➺ प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
32. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
Ans ➺ जे. जे. थॉमसन (1897 में)
33. प्रोटॉन की खोज किसने की थी ?
Ans ➺ गोल्डस्टीन (1886 में)
34. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी ?
Ans ➺ चैडविक (1932 में)
35. न्यूट्रॉन का आवेश कितना होता है ?
Ans ➺ शून्य
36. धन कौन-सा आयन कहलाता है ?
Ans ➺ आवेशित आयन
37. ऋण कौन-सा आयन कहलाता है ?
Ans ➺ आवेशित
38. लौह धातु पर जिंक धातु की परत बैठाने की क्रिया क्या कहलाती है ?
Ans ➺ गैल्वेनिकरण
39. वायु से हल्की गैस क्या है ?
Ans ➺ अमोनिया
40. किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता है ?
Ans ➺ दोगुना
41. सिरके में कौन-सा अम्ल उपस्थित होता है ?
Ans ➺ एसिटिक अम्ल
42. उदासीन घोल का pH मान कितना होता है ?
Ans ➺ 7
43. सभी अम्ल धातुओं से प्रतिक्रिया कर कौन-सी गैस निकालते हैं ?
Ans ➺ हाइड्रोजन
44. कोलाइडी रसायन का जनक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ ग्राहम को
45. भारी जल का रासायनिक सूत्र क्या है ?
Ans ➺ D2O
46. विद्युत अपघटन में अवकरण किस पर होता है ?
Ans ➺ कैथोड पर
47. विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रॉन किस पर मुक्त होते हैं ?
Ans ➺ एनोड पर
48. इमल्शन किसका उदाहरण है ?
Ans ➺ दूध
49. कौन-सा एंजाइम ग्लूकोज को अल्कोहल में परिवर्तित करता है ?
Ans ➺ जाइमेस
50. सबसे भारी धातु कौन-सा है ?
Ans ➺ ऑस्मियम
Download Free PDF Now
Click & Download Now
Conclusion – मुझे आशा है कि आप ऊपर दिए गए Science One Liner GK Questions को पढ़ लिए होंगे. पढ़ने के बाद जो Question आपको याद नहीं हुआ है उसे आप अपनी कॉपी में लिख लें और उसे बार-बार पढ़ें.