मैंने आज के इस पोस्ट में World Geography Notes PDF In Hindi दिया है. आज का यह पोस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
इस पोस्ट में World Geography के दिए गए सारे Notes हस्तलिखित है. World Geography के Notes को काफी सरल भाषा में लिखा गया है. इसमें हेडिंग और सब-हेडिंग को स्पष्ट किया गया है जिसे समझने में विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं होगी.
World Geography Notes PDF In Hindi को Download करने से पहले World Geography के Previous Year Questions को जरूर पढ़ लें.
1. विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी कौन है ?
Ans ➺ कोटोपैक्सी
2. विश्व की सबसे छोटी नदी द्वीप असम के किस जगह स्थित है ?
Ans ➺ उमानंद
3. विश्व में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कौन करता है ?
Ans ➺ भारत
4. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है ?
Ans ➺ ग्रीनलैंड
5. विश्व में कौन – सी पर्वत श्रृंखला सबसे बड़ी है ?
Ans ➺ एण्डीज
6. विश्व की सर्वाधिक खारे जल की झील ‘वॉन झील’ किस देश में स्थित है ?
Ans ➺ तुर्की
7. कौन – सा देश ‘अंगुलीनुमा’ झीलों के लिए प्रसिद्ध है ?
Ans ➺ फिनलैंड
8. विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस देश में स्थित है ?
Ans ➺ वेनेजुएला
9. काला सागर किस देश में स्थित है ?
Ans ➺ रूस में
10. विश्व में सबसे बड़ी खाड़ी कौन – सी है ?
Ans ➺ हडसन की खाड़ी
ये भी Download करें ➺ Geography Handwritten Notes
11. किस महासागर की लवणता सबसे अधिक है ?
Ans ➺ अटलांटिक महासागर के
12. उत्तरी गोलार्द्ध में जलमंडल का विस्तार का प्रतिशत कितना है ?
Ans ➺ 60.7 प्रतिशत
13. इंगलिश चैनल कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ इंग्लैंड एवं फ्रांस के बीच
14. जापान का सबसे बड़ा द्वीप कौन – सा है ?
Ans ➺ होन्शू
15. एशिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन – सा है ?
Ans ➺ माउंट एवरेस्ट
16. कौन – सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?
Ans ➺ वोल्गा
17. नील नदी किस सागर में गिरती है ?
Ans ➺ भूमध्य सागर
18. पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?
Ans ➺ सीन नदी
19. विषुवतीय रेखीय वर्षा वनों का सबसे बड़ा प्रदेश किस महाद्वीप में है ?
Ans ➺ दक्षिण अमेरिका में
20. किस क्षेत्र में सबसे अधिक टैगा वन पाये जाते हैं ?
Ans ➺ साइबेरिया में
ये भी Download करें ➺ Polity Handwritten Notes
21. उष्ण मानसूनी प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार किस महाद्वीप में है ?
Ans ➺ एशिया में
22. मृत घाटी कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ कैलिफोर्निया में
23. किस प्राकृतिक प्रदेश को ‘शीत मरुस्थल’ कहा जाता है ?
Ans ➺ टुण्ड्रा प्रदेश को
24. अंगूर एवं रसीले फलों के लिए किस क्षेत्र को जाना जाता है ?
Ans ➺ भूमध्यसागरीय क्षेत्र को
25. विश्व में गेहूं का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?
Ans ➺ अर्जेण्टीना
26. यूक्रेन का मुख्य कृषि उत्पाद क्या है ?
Ans ➺ गेहूँ
27. विश्व में चावल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल किस देश में है ?
Ans ➺ भारत में
28. इटली में चावल की कृषि के लिए कौन – सी नदी घाटी प्रसिद्ध है ?
Ans ➺ पो नदी घाटी
29. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन – सा है ?
Ans ➺ मैक्सिको
30. संयुक्त राज्य अमेरिका की मेसाबी खान किस खनिज से संबंधित है ?
Ans ➺ लोहा
World Geography Notes PDF In Hindi को Download करने के लिए नीचे Click करें.
World Geography Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 1
World Geography Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 2
World Geography Notes PDF In Hindi ➺ Download Link 3
Geography Notes And Study Material ➺ Download