किसी भी सरकारी Exam में GK का Question सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं. इसलिए मैंने आपके लिए 50000 GK Question PDF In Hindi लेकर आया हूँ. GK का सिलेबस भी बहुत बड़ा होता है क्यूंकि इसमें अनेक विषय से Questions पूछे जाते हैं.
50,000 GK Question PDF In Hindi में किस-किस विषय के Questions हैं ?
इन सभी PDF में GK के सभी विषयों के Questions हैं जैसे – इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विश्व, खेल, विज्ञान, संविधान, इत्यादि.
50000 GK Question PDF In Hindi के बारे में : –
ये वाली PDF में जितने भी प्रश्न हैं वो काफी है आपके Exam के लिए. ये सभी Questions दो Format में है : – 1. One Liner GK Questions और 2. MCQ GK Questions
50000 GK Question PDF In Hindi किस – किस Exam के लिए उपयोगी है ?
आपको इसमें India में होने वाले सभी Exams के Questions मिल जायेंगे जैसे – IAS, SSC, Banking, Railway और राज्य स्तर के सारे Exams .
50000 GK Question PDF In Hindi की Quality कैसी है ?
ये PDF की Size बहुत कम है. Questions के साथ में Official Answer Key से Answers लिखा गया है. तो आपको इन सभी GK Questions में किसी प्रकार की त्रुटि भी नहीं मिलेगी.
क्या सिर्फ 50000 GK Question PDF In Hindi Download करने से काम चलेगा ?
नहीं, अगर आप 100 % तैयारी चाहते हैं तो आपको इन सभी PDF के साथ pdfking.in वेबसाइट से Online GK Questions Practice Set को solve करना चाहिए.
अब आप 50000 GK Question PDF In Hindi PDF Download करने से पहले, बहुत सारे Questions को Practice कीजिये : –
भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ को सबसे पहले कब गाया गया ?
Ans ➺ 1896
भारत का राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ कांग्रेस के किस अधिवेशन में सबसे पहले गाया गया था ?
Ans ➺ कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में
‘वेद समाज’ की स्थापना की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ श्रीधरालू नायडू
‘वेद समाज’ की स्थापना की स्थापना कब किया गया था ?
Ans ➺ 1871
पूना समझौता किसके – किसके बीच हुआ था ?
Ans ➺ गांधीजी और अम्बेडकर
पूना समझौता कब हुआ था ?
Ans ➺ 25 सितम्बर 1932
‘वुड डिस्पैच’ किसके सुधारों से सम्बंधित है ?
Ans ➺ शिक्षा
‘वुड डिस्पैच’ किसके द्वारा लागू किया गया था ?
Ans ➺ डलहौजी
‘वुड डिस्पैच’ कब लागू किया गया था ?
Ans ➺ 1854 में
भारत में पुर्तगाली साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ अल्फांसों डी अल्बुकर्क
विश्व में सबसे बड़ी खारे पानी का झील का नाम क्या है ?
Ans ➺ कैस्पियन सागर
‘यूरोप’ का अखाड़ा किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ बेल्जियम
बाजरा उत्पादन में सबसे अग्रणी राज्य कौन सा है ?
Ans ➺ राजस्थान
नागर होल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ कर्नाटक
प्रकृति में पाई जाने वाली रेडियो सक्रिय श्रृंखला कितनी होती है ?
Ans ➺ 3
कौन – कौन से विटामिन वसा में घुलनशील होती है ?
Ans ➺ विटामिन A , D , E , K
गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू किया था ?
Ans ➺ 1930 में
एशिया विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ मनीला
नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?
Ans ➺ 1739 में
ऑपरेशन फ्लड किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ दुग्ध उत्पादन से
महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
Ans ➺ सारनाथ
संघीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जा सकता है ?
Ans ➺ लोकसभा में
एनीमोमीटर का उपयोग क्या मापने में किया जाता है ?
Ans ➺ पवन की वेग
मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?
Ans ➺ चार
विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 1 दिसंबर को
वायुमंडलीय दाब किससे मापा जाता है ?
Ans ➺ बैरोमीटर
मौसम संबंधी सभी घटनाएं कहां पर घटित होती है ?
Ans ➺ क्षोभमंडल में
कैंसर का उपचार के लिए कौन सा रेडियो आइसोटोप होता है ?
Ans ➺ कोबाल्ट – 60
पृथ्वी की सतह से सबसे नजदीक का परत कौन सा है ?
Ans ➺ क्षोभमंडल
पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
Ans ➺ 21 अप्रैल 1526 को
पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans ➺ बाबर और इब्राहिम लोदी
विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ एस्कार्बिक
धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ सोडियम कार्बोनेट
रक्त लाल रंग का क्यों दिखता है ?
Ans ➺ हीमोग्लोबिन के कारण
सर्वप्रथम अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय महिला का नाम क्या था ?
Ans ➺ कल्पना चावला
चारमीनार ( हैदराबाद ) को किसने बनवाया था ?
Ans ➺ मुहम्मद कुली कुतुबशाह
प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल के समय बिछाई गई थी ?
Ans ➺ लार्ड डलहौज़ी
प्रथम रेलवे लाइन कब समय बिछाई गई थी ?
Ans ➺ 1853
प्रथम रेलवे लाइन किसके मध्य बिछाई गई थी ?
Ans ➺ बम्बई से थाणे
एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ?
Ans ➺ 746 वाट
एकास्टिक विज्ञान किससे सम्बंधित है ?
Ans ➺ ध्वनि से
पुरे शरीर के द्रव्यमान का कितने प्रतिशत रक्त होती है ?
Ans ➺ 7 %
केंद्रीय सड़क अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ नई दिल्ली
प्रकाश वर्ष से क्या मापा जाता है ?
Ans ➺ दूरी
नौ सेना के दक्षिणी कमाण्ड का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ कोचीन
राष्ट्रपति के वेतन एवं भत्तों का भार भारत के किस निधि पर है ?
Ans ➺ संचित निधि
अनुच्छेद – 80 के तहत राज्य सभा का गठन कब हुआ था ?
Ans ➺ 3 अगस्त 1952 को
किसे काला शीशा भी कहा जाता है ?
Ans ➺ ग्रेफाइट
प्रथम डिजिटल कंप्यूटर कौन सा था ?
Ans ➺ UNIVAC
हैजा रोग से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ?
Ans ➺ आँत
भूकंप का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ सीस्मोलॉजी
‘बातें कम, काम ज्यादा’ किसका प्रमुख नारा था ?
Ans ➺ संजय गाँधी
मन्दी के साथ मुद्रा स्फीति क्या कहलाता है ?
Ans ➺ स्टैगफ्लेशन
‘Unhappy India’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
Ans ➺ लाला लाजपत राय
एशिया विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ मनीला
‘सात टापुओं का नगर’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ मुंबई
योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 28 फरवरी
रेडक्रॉस के संस्थापक का क्या नाम है ?
Ans ➺ हेनरी ड्यूनैंट
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ सोडियम बाइकार्बोनेट
गोबर गैस संयंत्र से क्या उत्पन्न होता है ?
Ans ➺ मीथेन गैस
शक्ति स्थल किसकी समाधि स्थल है ?
Ans ➺ इंदिरा गांधी
खजुराहो मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
Ans ➺ मध्य प्रदेश
दादा साहब फाल्के पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
Ans ➺ सिनेमा के क्षेत्र में
‘वंदे मातरम’ सर्वप्रथम किसके द्वारा प्रकाशित हुआ था ?
Ans ➺ बंकिमचन्द्र चटर्जी
‘वंदे मातरम’ सर्वप्रथम कहाँ प्रकाशित हुआ था ?
Ans ➺ आनन्द मठ
1867 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था ?
Ans ➺ कुंवर सिंह
वेदांगो की कुल संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 6
‘उगते हुए सूर्य का देश’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ जापान
प्रधानमंत्री पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा कितनी होती है ?
Ans ➺ 25 वर्ष
इंदिरा गाँधी नहर को किन नदियों से पानी मिलता है ?
Ans ➺ सतलज और व्यास
www का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Ans ➺ वर्ल्ड वाइड वेब
तारपीन का तेल किस वृक्ष से प्राप्त किया जाता है ?
Ans ➺ चीड़ के वृक्ष से
मृदा का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ पेडोलॉजी
भारतीय संघ का मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके जिम्मेदार होता है ?
Ans ➺ लोकसभा
शहद का मुख्य अवयव क्या होता है ?
Ans ➺ फ्रुक्टोज
नाथू-ला माउंटेन पास किस राज्य में है ?
Ans ➺ सिक्किम
किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि भी कहा जाता है ?
Ans ➺ पीयूष ग्रंथि
RBC का कब्र किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ यकृत ( Liver )
केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है ?
Ans ➺ नागपुर
भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का क्या नाम है ?
Ans ➺ प्रतिभा देवी पाटिल
सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लागू हुआ था ?
Ans ➺ पंजाब ( 1951 में )
नर्मदा और ताप्ती नदी किस ओर बहती है ?
Ans ➺ पश्चिम ओर
पृथ्वी पर सबसे छोटा महाद्वीप का नाम क्या है ?
Ans ➺ ऑस्ट्रेलिया
पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 27 सितम्बर
‘अभ्युदय‘ समाचार पत्र का सम्बन्ध किससे है ?
Ans ➺ मदन मोहन मालवीय
पुराणों की संख्या कितनी हैं ?
Ans ➺ 18
किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ?
Ans ➺ मंगल ग्रह
प्रकाश वर्ष किसका मात्रक है ?
Ans ➺ दूरी का
प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ महादेव गोविन्द रानाडे तथा आत्माराम पांडुरंग
जहांगीर महल कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ आगरा के किला में
संविधान के आठवीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 22
थॉमस कप किससे सम्बंधित ?
Ans ➺ पुरुषों की बैडमिंटन से
की-बोर्ड किस प्रकार की डिवाइस है ?
Ans ➺ इनपुट डिवाइस
रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कब हुई थी ?
Ans ➺ 1934 में
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह का नाम क्या है ?
Ans ➺ बृहस्पति
साँची के स्तूप को किसने बनवाया था ?
Ans ➺ अशोक
राज्य का कार्यपालिका प्रधान कौन होता है ?
Ans ➺ राज्यपाल
विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या होता है ?
Ans ➺ चाँदी
‘तीन संगीतज्ञ ( Three Musicians )’ किसका पेंटिंग है ?
Ans ➺ पिकासो का
बुध ग्रह सूर्य की एक बार परिक्रमा करने में पृथ्वी के कितने दिनों के बराबर समय लगाता है ?
Ans ➺ 90 दिनों
हिन्द महासागर में महासागरीय धाराओं का दिशा परिवर्तन वर्ष में कितने बार होता है ?
Ans ➺ दो बार
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब हुई थी ?
Ans ➺ 1885
शैवालों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans ➺ फाइकोलॉजी
छत्रपति शिवाजी के माता का नाम क्या था ?
Ans ➺ जीजाबाई
मुहम्मद इक़बाल के गीत ‘सारे जहाँ से अच्छा’ को किसने संगीतबद्ध किया ?
Ans ➺ पंडित रविशंकर
जलियांवाला बाग़ हत्याकांड कब हुआ था ?
Ans ➺ 13 अप्रैल 1919
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की उच्चतम चोटी कौन सी है ?
Ans ➺ सैडल
‘अशोक द्वितीय’ के नाम से कौन जाना जाता है ?
Ans ➺ कनिष्क
मुक्तेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ भुवनेश्वर में
‘लोकहितवादी’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ गोपाल हरी देशमुख
मानवों में लिंग का निर्धारण किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ गुणसूत्रों द्वारा
अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा किस महासागर से होकर गुजरती है ?
Ans ➺ प्रशांत महासागर
भारत का सबसे बड़ा उद्दम क्या है ?
Ans ➺ रेलवे
UNO के न्यायिक अंग का क्या नाम है ?
Ans ➺ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
पंचतंत्र के लेखक कौन है ?
Ans ➺ विष्णु शर्मा
पंचतंत्र को किस काल में लिखा गया था ?
Ans ➺ गुप्त काल
विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ टोकोफेरोल