आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Modern History Handwritten Notes In Hindi PDF का Download Link जो आपके Competitive Exams के लिए Helpful है.
Modern History के Handwritten Notes में वे सभी Topics को शामिल किया गया है जो Exams के दृष्टिकोण से Important हैं.
Modern History के कुछ Important Questions :-
1. भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाले न्यायाधीश का क्या नाम था ?
Ans ➺ जी.सी. हिल्टन
2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु का क्या नाम है ?
Ans ➺ गोपाल कृष्ण गोखले
3. बिना अपील, बिना वकील और बिना दलील का कानून किस एक्ट को कहा जाता है ?
Ans ➺ रौलेट एक्ट
4. डंडा फौज का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
Ans ➺ चमनदीव (पंजाब)
5. प्रथम गोलमेज सम्मेलन किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 17 नवम्बर 1930
6. किस क्रांतिकारी को सबसे कम उम्र में फांसी की सजा हुआ था ?
Ans ➺ खुदीराम बोस
7. जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधि लेने से किस व्यक्ति ने मना कर दिया था ?
Ans ➺ महात्मा गांधी
8. गदर पार्टी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
Ans ➺ लाला हरदयाल और काशीराम
9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ सुभाष चंद्र बोस
10. कांग्रेस का विभाजन किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 1907 में
11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष का क्या नाम था ?
Ans ➺ बदरुद्दीन तैयबजी
12. शिमला समझौता किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1945
13. चौथ और सरदेशमुखी दो कर किनके द्वारा लगाए गए थे ?
Ans ➺ शिवाजी के द्वारा
14. लम्पट मूर्ख के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans ➺ जहांदार शाह को
15. किसे रंगीला बादशाह कहा जाता है ?
Ans ➺ मुहम्मद शाह को
ये भी Download करें – NCERT Books ( Class 6 to 12 )
16. किसे ईरान का नेपोलियन कहा गया है ?
Ans ➺ नादिरशाह को
17. मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज का क्या नाम था ?
Ans ➺ कैप्टन हॉकिन्स
18. किसने गुरुमुखी लिपि का शुरुआत किया था ?
Ans ➺ गुरु अंगद ने
19. मराठा साम्राज्य के संस्थापक का क्या नाम था ?
Ans ➺ शिवाजी
20. किस व्यक्ति के द्वारा फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किया गया ?
Ans ➺ लार्ड वेलेजली के द्वारा
21. पहली बार भारत में सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने किया था ?
Ans ➺ लार्ड डलहौजी ने
22. मेयो कॉलेज की स्थापना अजमेर में किसने किया था ?
Ans ➺ लॉर्ड मेयो
23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किस व्यक्ति को दी गई ?
Ans ➺ लॉर्ड रिपन
24. किसने खालसा पंथ की स्थापना की थी ?
Ans ➺ गुरु गोविन्द सिंह ने
25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल का क्या नाम था ?
Ans ➺ लॉर्ड माउंटबेटन
26. तात्या टोपे का असली नाम क्या था ?
Ans ➺ रामचन्द्र पांडुरंग
27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना करने वाले व्यक्ति का क्या नाम था ?
Ans ➺ दादा भाई नौरोजी
28. वह भारतीय व्यक्ति कौन थे, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग किए थे ?
Ans ➺ हंसराज
29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसके द्वारा किया गया था ?
Ans ➺ मोतीलाल तेजावत
30. वाइट मैन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ?
Ans ➺ साइमन कमीशन
Modern History Handwritten Notes In Hindi PDF को Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर Click करें.
Modern History Handwritten Notes – Download PDF 1
Modern History Handwritten Notes – Download PDF 2
Modern History Handwritten Notes – Download PDF 3
Modern History Handwritten Notes – Download PDF 4
Modern History Handwritten Notes – Download PDF 5
History Notes And Study Material – Download
Nice notes bhaiya ji????????????????