आज के इस पोस्ट में मैं आपको CTET 6 To 8 Social Science PDF In Hindi को देने जा रहा हूँ. CTET की Exam वैसे छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो KVS एवं NVS जैसे स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखते हैं.
CTET के Exam में दो पेपर होते हैं पेपर – 1 और पेपर – 2 . CTET के Exam में पेपर – 2 के तहत Social Science से Questions पूछे जाते हैं. पेपर – 2 में सामाजिक विज्ञान से Total 60 अंक के Questions पूछे जाते हैं.
छात्रों को यह जानकारी होना चाहिए कि प्रत्येक सेक्शन से कितने Questions पूछे जाते हैं. CTET Exam में Questions के लिए एक निश्चित पैटर्न का पालन किया जाता है.
मैं आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि इतिहास से 15 Questions, राजनीति विज्ञान से 10 Questions , भूगोल से 15 Questions, सामाजिक अध्ययन और शिक्षा शास्त्र 20 Questions पूछे जाते हैं.
मैंने इस पोस्ट में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और शिक्षा शास्त्र से संबंधित सभी Questions को दिया है जो आपके Exam के लिए Helpful साबित होगा. आप इस पोस्ट में दिए गए Questions को जरूर Solve कर लें.
1. संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन-सा है ?
Ans ➺ स्वेज नहर
2. समानता का अधिकार का संबंध किस अनुच्छेद से है ?
Ans ➺ अनुच्छेद -14
3. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया था ?
Ans ➺ इब्नबतूता
4. ओजोन परत किसमें अवस्थित है ?
Ans ➺ समताप मंडल (स्ट्रेटोस्फीयर )
5. संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु सरकार का गठन किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1989 में
6. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत क्या है ?
Ans ➺ पुरातात्विक खुदाई
7. कौन – सी रेडियो तरंगें पृथ्वी की आयन मंडल से परावर्तित होती है ?
Ans ➺ दीर्घ रेडियो तरंगें
8. किसने अपने कार्यकाल के दौरान सर्वाधिक अध्यादेश जारी किए थे ?
Ans ➺ फखरुद्दीन अली अहमद
9. हड़प्पा सभ्यता के औजार और अस्त्र मुख्यतः किसके बनाये जाते थे ?
Ans ➺ तांबा, टिन, और कांस्य से
10. पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व किस पर होता है ?
Ans ➺ क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फीयर )
ये भी पढ़ें ➺ CTET Science Notes In Hindi PDF
11. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
Ans ➺ अनुच्छेद-280
12. वेदों का क्रम क्या है ?
Ans ➺ ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद एवं अथर्ववेद
13. ध्रुवीय क्षेत्रों में चलने वाली अति प्रबल एवं बर्फीली पवनों को कौन-सा तूफान कहा जाता है ?
Ans ➺ बर्फानी तूफान
14. विश्व के किसी भी देश का सर्वाधिक उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले कौन थे ?
Ans ➺ मोरारजी देसाई
15. सबसे पुराना वेद कौन – सा है ?
Ans ➺ ऋग्वेद
16. व्यापारिक पवनें किस दाब से चलती है ?
Ans ➺ उपोष्ण उच्च दाब
17. संसद में शून्य काल संसद में दोपहर कितने बजे के बाद का समय होता है ?
Ans ➺ 12 बजे
18. व्याकरण की दृष्टि से संगम युग की सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचना कौन – सी है ?
Ans ➺ तोलकाप्पियम
19. थल समीर और समुद्र समीर किसके कारण बनता है ?
Ans ➺ संवहन
20. एक वर्ष में कम-से- कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है ?
Ans ➺ दो बार
ये भी पढ़ें ➺ CTET EVS Study Material In Hindi
21. संगम साहित्य का प्रमुख विषय ‘श्रृंगार’ तथा ‘वीरगाथा’ है, जिसे क्या कहा गया है ?
Ans ➺ अहम एवं पुरम
22. वायु का निम्नतम तापमान किसके ठीक पूर्व अंकित किया जा सकता है ?
Ans ➺ सूर्योदय
23. प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में दी गई है ?
Ans ➺ अनुच्छेद-21
24. ब्राह्मण साहित्य चन्द्रगुप्त मौर्य को किस कुल के मानते हैं ?
Ans ➺ शूद्र कुल के
25. वेनेजुएला के घास के मैदान को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ लानोज
26. ‘संविधान की कुंजी’ किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ प्रस्तावना
27. जैन और बौद्ध साहित्य चन्द्रगुप्त मौर्य को किस कुल के मानते हैं ?
Ans ➺ क्षत्रिय कुल
28. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है ?
Ans ➺ थार
29. भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन करता है ?
Ans ➺ लोकसभा का अध्यक्ष
30. ‘सात पहाड़ियों का नगर’ कौन- सा है ?
Ans ➺ रोम
ये भी पढ़ें ➺ CTET Social Science Notes In Hindi PDF Download
31. पुष्यमित्र शुंग के दो बार अश्वमेघ यज्ञ करने की पुष्टि कहाँ से मिलती है ?
Ans ➺ पतंजलि के महाभाष्य से
32. भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय कौन थे ?
Ans ➺ सत्येन्द्रनाथ टैगोर
33. विश्व की सबसे लम्बी पर्वत श्रृंखला कौन-सा है ?
Ans ➺ एंडीज
34. शुंग वंश का चौथा प्रतापी राजा कौन था ?
Ans ➺ वसुमित्र
35. साम्प्रदायिक निर्वाचन-क्षेत्रों की पद्धति की शुरुआत भारत में मिंटो-मार्ले द्वारा किस वर्ष हुई ?
Ans ➺ 1909
36. विक्टोरिया जलप्रपात किससे संबंधित है ?
Ans ➺ जेम्बेजी
37. भारतीय संविधान में किस अधिकार की व्यवस्था अनुच्छेद 12 से 35 तक दी गई है ?
Ans ➺ मौलिक अधिकार
38. गुप्त साम्राज्य का उदय किस सदी में हुआ था ?
Ans ➺ तीसरी सदी के अंत में
39. संयुक्त राज्य अमेरिका का नौसैनिक अड्डा कहाँ है ?
Ans ➺ पर्ल हार्बर
40. संयुक्त राष्ट्र संघ में महासचिव की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➺ महासभा
41. गुप्त वंश का वास्तविक संस्थापक किसे माना जाता है ?
Ans ➺ चन्द्रगुप्त प्रथम को
42. कौन-सा नहर सुपीरियर और ह्यूरोन को जोड़ती है ?
Ans ➺ ‘सू’ नहर
43. संविधान का अनुच्छेद -19 ( 1 ) ( क ) किससे संबंधित है ?
Ans ➺ प्रेस की स्वतंत्रता
44. मौलिक अधिकार का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ ब्रिटेन
45. कौन-सा नदी कैस्पियन सागर में गिरती है ?
Ans ➺ वोल्गा
CTET 6 To 8 Social Science PDF In Hindi का History Notes डाउनलोड करने के लिए नीचे Click करें.
CTET History Notes In Hindi – Download Link 1
CTET History Notes In Hindi – Download Link 2
CTET History Notes In Hindi – Download Link 3
CTET History Notes In Hindi – Download Link 4
CTET History Notes In Hindi – Download Link 5
CTET History Notes In Hindi – Download Link 6
CTET History Notes In Hindi – Download Link 7
CTET History Notes In Hindi – Download Link 8
CTET History Notes In Hindi – Download Link 9
CTET History Notes In Hindi – Download Link 10
CTET History Notes In Hindi – Download Link 11
CTET History Notes In Hindi – Download Link 12
CTET 6 To 8 Social Science PDF In Hindi का Polity Notes डाउनलोड करने के लिए नीचे Click करें.
CTET Polity Notes In Hindi ➺ Download Link 1
CTET Polity Notes In Hindi ➺ Download Link 2
CTET Polity Notes In Hindi ➺ Download Link 3
CTET Polity Notes In Hindi ➺ Download Link 4
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 5
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 6
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 7
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 8
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 9
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 10
CTET Polity Notes In Hindi – Download Link 11
CTET 6 To 8 Social Science PDF In Hindi का Geography Notes डाउनलोड करने के लिए नीचे Click करें.
CTET Geography Notes In Hindi – Download Link 1
CTET Geography Notes In Hindi – Download Link 2
CTET Geography Notes In Hindi – Download Link 3
CTET Geography Notes In Hindi – Download Link 4
CTET Geography Notes In Hindi – Download Link 5
CTET Geography Notes In Hindi – Download Link 6
Conclusion ( निष्कर्ष ) :- हमें उम्मीद है कि pdfking.in के द्वारा दिया गया आज का यह पोस्ट आप सभी को अच्छी लगी होगी. इसके अलावा इस पोस्ट में दी गई जानकारी भी आपको काफी पसंद आया होगा. आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा.