हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है. मैंने इस पोस्ट में Physics Handwritten Notes In Hindi PDF का लिंक दिया है जो SSC CGL, CHSL, UPSC, RRB NTPC एवं RRB Group D के लिए Helpful साबित होगा.
इस पोस्ट में दिए गए Physics का सभी नोट्स Handwritten है. इस Notes को सरल भाषा में लिखा गया है जिसे कमजोर-से- कमजोर छात्र भी समझ सकते हैं.
इस पोस्ट में दिए गए Physics के कुछ क्लास Notes और कुछ सेल्फ Notes हैं. इस पोस्ट में दिए गए सभी Notes को आप बिलकुल फ्री में Download कर सकते हैं.
Physics Handwritten Notes In Hindi PDF को Download करने से पहले Physics के Previous Year Questions को अच्छी तरह से पढ़ लें.
1. बल का S.I मात्रक क्या होता है ?
Ans ➺ न्यूटन
2. बल कौन – सा राशि है ?
Ans ➺ सदिश
3. गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को किसने दिया ?
Ans ➺ न्यूटन
4. यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन – सा यंत्र रूपांतरित करता है ?
Ans ➺ सितार
5. चन्द्रमा के लिए पलायन वेग का मान कितना होता है ?
Ans ➺ 2.37 km/s
6. वायुमंडलीय दाब किसके बराबर होते हैं ?
Ans ➺ एक बार के
7. समतल के अपेक्षा पर्वतों पर साँस लेना क्यों कठिन होता है ?
Ans ➺ ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब घटता है
8. पृथ्वी की त्रिज्या चन्द्रमा की त्रिज्या से लगभग कितनी गुनी अधिक है ?
Ans ➺ चार गुनी
9. द्रव का घनत्व अधिक होने पर पृष्ठ – तनाव क्या होता है ?
Ans ➺ बढ़ जाता है
10. आंधी आने पर छप्पर का उड़ना किस सिद्धांत पर आधारित है ?
Ans ➺ बरनौली का सिद्धांत पर
11. जब दो लोग आपस में बात करते हैं, तब कितनी डेसीबल ध्वनि उत्पन्न होती है ?
Ans ➺ लगभग 30 डेसीबल
12. ध्वनि का मान सबसे कम किसमें होता है ?
Ans ➺ गैस में
13. डॉप्लर प्रभाव किससे संबंधित है ?
Ans ➺ ध्वनि से
14. ध्वनि के किस लक्षण के कारण कोई ध्वनि मोटी या पतली होती है ?
Ans ➺ तारत्व के कारण
15. रडार की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?
Ans ➺ रेडियो तरंगों का परावर्तन
16. गुप्त ऊष्मा का S.I मात्रक क्या होता है ?
Ans ➺ जूल/किग्रा
17. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है ?
Ans ➺ विकिरण द्वारा
18. सूर्य की सतह का ताप कितना होता है ?
Ans ➺ 6000 K
19. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ ऊर्ध्वपातन
20. प्रकाश विद्युत प्रभाव का प्रतिपादन किसने किया था ?
Ans ➺ आइंस्टाइन
ये भी Download करें ➺ Human Body Question Answer In Hindi
21. कौन – सा सिद्धांत प्रकाश के तरंग प्रकृति का पुष्टि करता है ?
Ans ➺ व्यतिकरण का सिद्धांत
22. पूर्ण सूर्यग्रहण का अधिकतम समय कितना होता है ?
Ans ➺ 460 सेकण्ड
23. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई पड़ता है ?
Ans ➺ काला
24. अस्त होते समय सूर्य लाल किसके कारण दिखाई देता है ?
Ans ➺ प्रकीर्णन के कारण
25. लेंज का नियम, कौन से संरक्षण नियम का परिणाम है ?
Ans ➺ ऊर्जा
26. आमीटर से क्या मापा जाता है ?
Ans ➺ विद्युत धारा
27. समान आवेशों में क्या होता है ?
Ans ➺ प्रतिकर्षण
28. किरचॉफ का नियम किसमें लागू होता है ?
Ans ➺ AC और DC दोनों में
29. एक लम्बी धारावाही कुंडली क्या कहलाती है ?
Ans ➺ परिनालिका
30. पृथ्वी के चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस दिशा में होता है ?
Ans ➺ दक्षिण
31. परमाणु बम किस पर आधारित है ?
Ans ➺ नाभिकीय विखण्डन पर
32. हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है ?
Ans ➺ नाभिकीय संलयन
33. किसी तत्व के सर्वाधिक समस्थानिक किसमें होते हैं ?
Ans ➺ पोलोनियम में
34. हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
Ans ➺ एडवर्ड टेलर
35. निर्वात नलिकाओं में इलेक्ट्रॉन किससे उत्सर्जित होती है ?
Ans ➺ कैथोड से
Physics Handwritten Notes In Hindi PDF को Download करने के लिए नीचे Click करें.
Physics Handwritten Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 1
Physics Handwritten Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 2
Physics Handwritten Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 3
Physics Handwritten Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 4
Science Notes And Study Material ➺ Download