आज के इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं – IB ACIO Salary In Hand Salary Per Month In India. IB ACIO से संबंधित जितने भी प्रश्न आपके मन में उत्पन्न हो सकते हैं उन सभी प्रश्नों का उत्तर यहाँ पर मिल जायेगा. IB ACIO का मुख्य काम गुप्त सूचनाओं को इकट्ठा करके भारत के खुफिया एजेंसी को जानकारी देना है.
IB ACIO की सैलरी कितनी होती है ?
7वें वेतन आयोग के अनुसार IB ACIO का वेतन 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक होती है. IB ACIO को वेतन के अलावा अन्य सुविधाओं भी दी जाती है. जैसे – घूमने के लिए 4 लोगों का फर्स्ट AC का टिकट, मेडिकल फैसिलिटी, इत्यादि.
IB ACIO सैलरी में कटौती :-
कर्मचारी भविष्य निधि और सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के लिए IB ACIO की सैलरी में कटौती की जाती है.
IB ACIO को वेतन के अलावा अन्य सुविधाओं :-
✅शहर में रहने वाले कर्मचारी के सुविधा के लिए शहरी भत्ते के रूप में खर्च दिया जाता है.
✅अगर IB ACIO के कर्मचारी बीमार पड़ते हैं तो उनका मेडिकल बिल का खर्च भी दिया जाता है.
✅इसके अलावा समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान के लिए भी खर्च दिया जाता है.
IB ACIO प्रोबेशन पीरियड :-
IB ACIO का ट्रेनिंग पीरियड 2 महीने का होता है. यह 2 स्टेज में कंप्लीट होता है. IB ACIO के कर्मचारी को ज्वाइन करने के बाद उन्हें प्रशिक्षण चरणों से होकर गुजरना होता है. उन्हें जिन पोस्ट के लिए चुना जाता है उसमें बेहतर प्रदर्शन करना होता है। और अपने-आप को प्रूफ करके दिखाना होता है. तभी उनका Selection IB ACIO में किया जाता है.
IB ACIO इन-हैंड सैलरी :-
IB ACIO का शुरुआत में मासिक वेतन 44,900 रुपये से शुरू होती है। लेकिन वेतन में कटौती होने के कारण लगभग इन-हैंड सैलरी 40,730 रुपये मिलती है.
बिना कोचिंग के IB ACIO की तैयारी कैसे करें ?
✅आपको कम से कम 7 से 8 घंटा पढ़ाई करना चाहिए.
✅आपको Model Question Paper को Solve करना चाहिए.
✅आपको 1 से 2 घंटा Group Discussion करना करना चाहिए.
✅आपको Youtube पर किसी अच्छे Teacher का सहारा लेना चाहिए.
✅आपको अच्छी Notes और Study Material से पढ़ाई करना चाहिए.
✅आपको पिछले 3 साल के Previous Year Question Paper को Solve करना चाहिए.
✅आपको Question Paper Solve करते समय Timer का Use करना चाहिए। क्योंकि Exam में Time का महत्व सबसे ज्यादा होता है.
आईबी का काम क्या है ?
IB राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गुप्त रूप से सूचना को एकत्रित करती है। यह भारत के खुफिया एजेंसी और पुलिस को सूचना देने का काम करती है. जिससे देश में होने वाले भ्रष्टाचार को ख़त्म किया जाता है. इससे देश सुरक्षित और शांत रहता है.
निष्कर्ष – इस टॉपिक में मुख्य रूप से IB ACIO के Salary पर फोकस किया गया है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित सभी बिंदुओं के बारे में बताया गया है.