SSC GD की सैलरी कितनी होती है – जानकार हैरान रह जाओगे

अब कोई भी सरकारी नौकरी पहले जैसा नहीं है। पहले की तुलना में सरकार अब ज्यादा सैलरी देती है। मैंने यहाँ पर बहुत अच्छे से बताया है कि SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

 

एसएससी जीडी का ग्रेड पे अभी 2000 रुपये है। 7th Pay Commission के बाद एसएससी जीडी की सैलरी काफी बढ़ी है। अब सालाना सैलरी लगभग 5 लाख है। एसएससी जीडी की इन हैंड सैलरी अभी Rs 33000 + है। इसके साथ ही कुछ अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।  

 

SSC GD की Salary 30000 से लेकर 69100 तक होती है। ये सैलरी Area के ऊपर Depend करता है। अगर आपका पोस्टिंग नक्सली Area में होता है तो आपका सैलरी 35000 से ज्यादा होगी। अगर आपका Posting Safe Area में होता है तो आपका Salary 30000 होगी।  

 

SSC GD Training के समय सैलरी कितनी मिलती है ?

SSC GD की ट्रेनिंग बहुत कड़ी होती है। SSC GD की ट्रेनिंग 52 सप्ताह की होती है। उन्हें इस प्रकार से तैयार किया जाता है कि वे किसी भी परिस्थिति से जूझ सके। उन्हें जेनरल कैंप में भूखे प्यासे रहने की भी ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग के दौरान SSC GD की सैलरी 21700 रुपये होती है।  

 

एसएससी जीडी में बेसिक ग्रेड पे के अलावा क्या – क्या दिया जाता है ?

इन हैंड सैलरी मिलता है में ये सभी निहित होता है :-

  • Basic SSC GD Salary, 
  • Transport Allowance,
  • House Rent Allowance,
  • Dearness Allowance,
  • Total Salary,
  • In Hand Salary

 

SSC GD Job Profile : –

एसएससी जीडी कांस्टेबल का मुख्य उद्देश्य देश को और बॉर्डर को सुरक्षा प्रदान करना होता है। मुख्यतः फील्ड वर्क होता है।

 

एसएससी जीडी का पेपर लेवल क्या होता है ?

एसएससी जीडी के प्रश्न ज्यादा टफ नहीं होता है लेकिन गणित के प्रश्न को हल करने में ज्यादा समय जरूर लगता है। 30 % Questions ट्रिकी होते हैं। 20 % Questions प्रीवियस ईयर के होते हैं। मिला जुला कर हम कह सकते हैं कि पेपर का लेवल मॉडरेट होता है। 

 

SSC GD में पोस्ट प्रेफरेंस कैसे select करें ?

इसका आंसर देने के पहले मैं आपको बता दूँ कि एक बार जो पोस्ट आपने सेलेक्ट कर लिया उसे बदल नहीं सकते हैं। पोस्ट प्रेफरेंस भरते समय विभिन्न पोस्ट के जॉब प्रोफाइल, लाइफस्टाइल और सैलरी को दिमाग में रखना चाहिए। 

 

मेरे हिसाब से नंबर एक में आपको NCB को प्रेफरेंस देना चाहिए।  ये नारकोटिक्स विभाग है। इसमें काफी अच्छा जॉब प्रोफाइल रहता है। ये फील्ड वर्क है। दूसरे नंबर पर आप SSF को रख सकते हैं। 

 

SSC GD का कट ऑफ इतना हाई क्यों जाता है ?

वैसे तो इस एग्जाम को देने के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ दसवीं पास होना है। पर आप ये मत समझना कि सिर्फ NCERT से बेसिक लेवल की पढाई करके इस एग्जाम में अच्छा रैंक ला सकते हो। कम सीट का होना, ज्यादा स्टूडेंट्स का फॉर्म भरना और ग्रेजुएशन भी कम्पलीट कर लेने वाले स्टूडेंट्स का एग्जाम देना – मुख्य कारण है कट ऑफ को हाई पहुँचाना। 

 

पिछले साल कट ऑफ कितना गया था ?

पिछले साल SSC जीडी कट ऑफ 140 + गया था। इस वर्ष SSC GD में SSB, Assam Rifle, SSF, CISF इन चारों पोस्ट पर सबसे ज्यादा Cut Off जाने वाला है। इन चारों पोस्ट के लिए लगभग 140 + Cut Off  Marks जाने वाला है। 

 

SSC GD में BSF, CRPF और ITBP इन तीनों Post का Cut Off Marks सबसे कम जाने वाला है। इन तीनों पोस्ट के लिए लगभग 120 + Cut Off Marks जाने वाला है। 

 

Conclusion – SSC GD की नौकरी लेनी हो न तो एक बात याद रखना भाई कि जेब में गाँधी हो या नहीं पर दिल में आँधी होनी चाहिए।

4.2/5 - (4 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!