Bihar SSC Inter Level Salary कितनी होती है ?

अगर आप Bihar SSC Inter Level का Exam देने वाले हैं तो आपके मन एक सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर Bihar SSC Inter Level Salary कितनी होती है. मैंने यहां पर सैलरी के बारे में विस्तार से बताया है. इस एग्जाम की वैकेंसी हर साल कम होते जा रही है. इसलिए भाई मेरे जी-जान लगाकर पढ़ो.

 

Bihar SSC Inter Level की सैलरी कितनी होती है ?
Bihar SSC Inter Level की बेसिक सैलरी 5,200 से 20,200 तक होती है. इसमें अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग सैलरी दी जाती है. आप बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बिहार इंटर लेवल वैकेंसी का फॉर्म भर सकते हैं. आप इस एग्जाम को पास करके अपना करियर बना सकते हैं.

Bihar SSC Inter Level Salary

Bihar SSC Inter Level का जॉब मिलने पर ग्रेड पे Rs 1900 से Rs 2400 के बीच में होता है. ज्वाइन करने के बाद इन-हैंड सैलरी Rs 19,900 से Rs 25,500 तक हो सकती है. इसके अलावा कुछ अन्य भत्ते भी मिलते हैं.

✅Paid holidays
✅Government accommodation
✅Transport facility or vehicle
✅Increments and incentives
✅Paternal and maternal leave
✅Medical facilities
✅Leave and travel concession
✅Health insurance
✅Child safety

 

Bihar SSC का Exam Pattern :-
✳️यह एग्जाम 150 Question का होगा
✳️इसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 Marks दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 Marks काट लिए जाएंगे
✳️यह Exam 600 Marks का होगा
✳️यह एग्जाम Online होता होगा
✳️यह एग्जाम Hindi और English Language में होगा
✳️इस एग्जाम का Questions बहुविकल्पीय होगा
✳️इस एग्जाम में 2 घंटा 15 मिनट का समय दिया जाएगा

Bihar SSC Inter Level

बिना कोचिंग के Bihar SSC की तैयारी कैसे करें ?
✅Bihar SSC की तैयारी करने से पहले Syllabus और Exam Pattern बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें
✅Modern Question Paper को Solve करें
✅Previous Year Questions को ज्यादा से ज्यादा Solve करें
✅Notes और Study Material को रोज Revise करें
✅रोज Mock Test का प्रैक्टिस करें
✅रोज 1 से 2 घंटा रोज Group Discussion करें
✅Question Paper को Solve करते समय Time को सेट कर लेना चाहिए
✅Time Taking Question को सबसे Last में Solve करें

 

Bihar SSC Inter Level का Syllabus :-
1. General Awareness
2. General Mathematics
3. Science
4. Logical Reasoning and Mental Ability

 

Bihar SSC Inter Level में Paper का Level कैसा रहेगा ?
Bihar SSC Inter Level का Paper पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष हार्ड रहने वाला है. क्योंकि इस वर्ष Bihar SSC Inter Level का Vacancy पिछले वर्ष की अपेक्षा काफी कम है. Paper Hard होने का एक वजह ये भी है पिछले 4 वर्षो से Bihar SSC Inter Level का Vacancy नहीं आया है.

 

क्या BSSC Inter Level की तैयारी Online की जा सकती है ?
अगर आप सेल्फ स्टडी कर रहे हो तो आपको ऑनलाइन माध्यम का सहारा लेना ही पड़ेगा. BSSC के लिए कुछ अच्छे Youtube Channels हैं जो ऑफलाइन वाले से बेहतर पढ़ाते हैं। मॉक टेस्ट आपको ऑनलाइन देना ही चाहिए. डेली 1 मॉक टेस्ट देना चाहिए.

 

BSSC Inter Level Previous Year Question Paper – Download

 

Conclusion – यहां पर आपने Bihar SSC Inter Level के सैलरी के बारे में जान कर खुश हो गए होंगे. Bihar SSC के नौकरी पाने के लिए छात्रों में होड़ मची हुई है. इसलिए आप ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करें और अपनी एक सीट को सुनिश्चित करें.

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!