Bihar Civil Court Salary Per Month – जानकर दंग रह जाओगे

अगर आप Bihar Civil Court Salary Per Month और इन सभी पोस्ट के लिए जॉब प्रोफाइल जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर पहुंचे हैं. मैंने यहां पर दोनों के बारे में दिलचस्व रूप से जानकारी दिया है.

 

Bihar Civil Court की सैलरी कितनी है ?

बिहार सिविल कोर्ट की सैलरी पद के अनुसार दिया जाता है. इस पोस्ट का बेसिक सैलरी 18000 से 56900 रुपये तक होती है. इनका Grade Pay 2400 रुपये होता है.

उम्मीदवार को जिस पोस्ट के लिए चयनित किया जाता है अगर वह अपने आप को योग्य साबित करते हैं तो उनका पोस्ट में भी प्रमोशन किया जाता है. और उस पोस्ट के अनुसार उनकी सैलरी में भी बढ़ौतरी की जाती है. कर्मचारियों को मूल सैलरी के अलावा विभिन्न प्रकार भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे HRA, परिवहन भत्ते, आदि.

 

✳️Bihar Civil Court में Peon का बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होती है और मैक्सिमम सैलरी 56,900 रुपये होती है. चपरासी का सैलरी अन्य पद के मुकाबले सबसे कम होता है लेकिन इतना होता है कि वह बहुत ही सामान्य तरीके से अपना घर चला सके.

चपरासी को इन-हैंड सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे – मेडिकल फैसिलिटी, पेड छुट्टी, घर का किराया, इत्यादि.

✳️Bihar Civil Court में Clerk का बेसिक सैलरी 25,000 रुपये होती है और मैक्सिमम सैलरी 81,000 रुपये होती है. Bihar Civil Court में Clerk की In Hand Salary Per Month 36800 रुपये होती है. क्लर्क का पोस्ट लेवल 4 का होता है.

✳️Bihar Civil Court में Court Reader की बेसिक सैलरी 25,500 रुपये होती है और मैक्सिमम सैलरी 81,100 रुपये होती है.

✳️Bihar Civil Court में Stenographer का बेसिक सैलरी 35,000 रुपये होती है और मैक्सिमम सैलरी 91,0000 रुपये होती है.

 

Bihar Civil Court के कर्मचारियों को अन्य सुविधाएं :-

Bihar Civil Court के कर्मचारियों को इन-हैण्ड सैलरी के अलावा अन्य सुविधाएं मिलती है जैसे –
Medical Allowance, Travel Allowance, Housing Allowance, Internet Allowance, Pregnancy Leave, Maternity और Paternity Leave.

 

Bihar Civil Court का Exam Pattern :-

✳️इस एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 Marks दिए जाते हैं.
✳️इस एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.
✳️यह एग्जाम Offline होता है.
✳️इस एग्जाम का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में किए जाते हैं.
✳️इसमें विभिन्न पद के लिए अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं.
✳️इस एग्जाम में 6 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.
✳️इस एग्जाम में Negative Marking भी होता है.
✳️इस एग्जाम के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है.

 

Bihar Civil Court का जॉब प्रोफाइल –

Bihar Civil Court में अलग-अलग पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली गई है जैसे – Stenographer, Clerk, Peon और Court Reader . ज्वाइन करने के बाद पोस्ट के मुताबिक़ अलगअलग क्षेत्रों में काम दिए जाएंगे.

✳️Stenographer का काम जज या किसी के द्वारा बताए गए बातों को खूब तेजी से Short में कागज पर लिखना होता है.

✳️Clerk का काम दस्तावेज को तैयार करना, कार्यों में पूछे गए बातों का जवाब देना, डाटा को अपडेट करना आदि.

✳️Peon का मुख्य का कार्य Civil Court की साफ सफाई करना, अपने से सीनियर ऑफिसर को चाय-पानी पिलाना, कोर्ट को सुबह-शाम खोलना और बंद करना.

✳️Court Reader का मुख्य काम आवश्यक कागजात को न्यायालय के सामने पेश करना होता है.

 

Conclusion – Bihar Civil Court में निकली हुई बंपर वैकेंसी में आपके पास एक सुनहरा मौका है जॉब पाने का. आप अपने हाथ से इस जॉब को जाने न दे। इस तरह का मौका बार-बार नहीं मिलता है.

भाग दौड़ भरी जिंगदी में जॉब को पाने की उम्मीद में अपना आधा जीवन बिता देते हैं फिर भी उन्हें जॉब नहीं मिलती है. इसका मुख्य कारण है कि आप अपनी लक्ष्य को सही तरह से भेद नहीं पा रहे हैं.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!