चिपको आंदोलन किसने चलाया था ( Chipko Andolan Kisne Chalaya Tha )?
Ans – चिपको आंदोलन उत्तराखंड के स्थानीय लोगों ने चलाया था। इस आंदोलन की शुरुआत 1973 में किया गया था। इस आंदोलन में गौरा देवी नामक महिला ने अन्य महिलाओं के साथ वनों की नीलामी का विरोध किया था।
लेकिन इस विरोध का प्रभाव ठेकेदार पर नहीं पड़ा। वहां के स्थानीय लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था। पेड़ काटने की जिद्द करने लगे तो महिलाओं ने पेड़ों से चिपक कर उन्हें कहा कि पहले मुझे काटो फिर इन पेड़ों को भी काट लेना।
Environment के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें।
इसके बाद पेड़ काटने आए ठेकेदार और उनके आदमियों को वापस जाना पड़ा था।स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों के सामने महिलाओं ने अपनी बात रखी। महिलाओं के बात सुनकर वन विभाग के अधिकारी जंगल काटने पर रोक लगा दिया। इस तरह से चिपको आंदोलन की शुरुआत हुई।
चिपको आंदोलन से संबंधित FAQ :-
1. चिपको आंदोलन कब शुरू हुआ ?
Ans ➺ 1973 में
2. चिपको आंदोलन की शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ?
Ans ➺ चंडी प्रसाद भट्ट और गौरा देवी
3. किस वृक्ष से चिपको आंदोलन शुरू हुआ था ?
Ans ➺ अंगू के वृक्ष से
4. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ?
Ans ➺ वृक्षों की कटाई से
5. किस राज्य से चिपको आंदोलन की शुरुआत हुई ?
Ans ➺ उत्तराखंड राज्य से
6. चिपको आंदोलन उत्तराखंड के किस जिले में हुआ था ?
Ans ➺ उत्तराखंड के चमोली जिले में
7. चिपको आंदोलन के प्रणेता का क्या नाम था ?
Ans ➺ सुन्दरलाल बहुगुणा
8. चिपको शब्द का क्या अर्थ होता है ?
Ans ➺ चिपको का अर्थ है चिपके रहना या गले लगाना।