हेलो दोस्तों Computer One Liner PDF In Hindi के इस पोस्ट में आपका स्वागत है. आज का यह पोस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए जरूरी है जो किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. आज-कल के सभी Exam में Computer से संबंधित 3-4 Questions पूछे ही जाते हैं. Computer का Question सभी Exam में Compulsory हो गया है.
Set 8 – आज Update हुआ है
Set 9 – कल Update होगा
आज के समय में बच्चों को दूसरे या तीसरे क्लास से ही कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाती है. बहुत सारे लोगों को कंप्यूटर के बारे में जानने की जिज्ञासा होती है.
आज के समय में School तथा University में छात्रों को पढ़ाने का कार्य Computer के माध्यम से ही किया जा रहा है. इसलिए मैंने इस पोस्ट में Computer से संबंधित One Liner PDF का Download लिंक नीचे दिया है.
Computer One Liner PDF In Hindi को Download करने से पहले इस पोस्ट में दिए गए Computer से संबंधित Important Questions को जरूर पढ़ लें.
Computer One Liner Questions & PDF – Set 8
1. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटरों के निर्माण में किसका प्रयोग करते हैं ?
Ans ➺ सूक्ष्म संसाधित्रों का
2. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसके द्वारा किया गया था ?
Ans ➺ जे. एस. किल्बी
3. जावा क्या है, जो एक प्रक्रिया के अंतर्गत, नियंत्रण का स्वतंत्र अनुक्रमिक प्रवाह करता है ?
Ans ➺ सूत्र
4. ऐल्टा विस्टा क्या होता है ?
Ans ➺ सर्च इंजन
5. कंप्यूटर के डाटा को सीपीयू से परिधि यंत्रों का अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है ?
Ans ➺ इंटरफेस
6. घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं ?
Ans ➺ मेनफ्रेम
7. प्रयोक्ता के प्रोग्राम और हार्डवेयर के बीच मध्यस्थ (मीडियेटर) के रूप में कौन कार्य करता है ?
Ans ➺ ऑपरेटिंग सिस्टम
8. कंप्यूटर में वायरस क्या करता है ?
Ans ➺ वह प्रोग्राम जो कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को हानि पहुँचाता है।
9. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?
Ans ➺ वॉन न्यूमेन का
10. कम्प्यूटर मेमोरी में कौन-सा डाटा रहता है ?
Ans ➺ प्रोग्राम
Computer One Liner Questions & PDF – Set 7
1. DOS का Full Form क्या होता है ?
Ans ➺ Disk Operating System
2. CD-ROM डिस्क को पढ़ने में किसकी जरूरत पड़ती है ?
Ans ➺ लेसर किरण
3. जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है, उसे क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ मॉडेम
4. ENIAC क्या है ?
Ans ➺ एक इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर
5. उस युक्ति का नाम क्या है, जो लंबी दूरी के संचारणों के शुरू में अंकीय संकेतों को अनुरूप संकेतो में बदल देती है ?
Ans ➺ मॉडेम
6. LAN का Full Form क्या होता है ?
Ans ➺ Local area network
7. DTP का Full Form क्या होता है ?
Ans ➺ Desktop Publishing
8. कंप्यूटर की मुख्य स्मृति को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ RAM
9. एक बाइट बराबर कितने बिट्स होते हैं ?
Ans ➺ 8 बिट्स
10. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों के लिए किसका प्रयोग परिपथ के रूप में किया जाता था ?
Ans ➺ वैक्यूम ट्यूब
Computer One Liner Questions & PDF – Set 6
1. कम्प्यूटर क्या है ?
Ans ➺ इलेक्ट्रॉनिक मशीन
2. आधुनिक कम्प्यूटर के पिता कौन हैं ?
Ans ➺ चार्ल्स बैबेज
3. Abacus नामक यंत्र का आविष्कार किसने किया था ?
Ans ➺ चीनियों ने
4. कैलकुलेटर का आविष्कार 1642 में किसने किया था ?
Ans ➺ पास्कल ( फ्रांसीसी ) ने
5. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार 1646 में किसने किया था ?
Ans ➺ जे. पी. एकर्ट ने
6. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर क्या था ?
Ans ➺ ENIAC
7. IBM PC का आविष्कार 1981 में किसने किया था ?
Ans ➺ विलियम सी लायथ ने
8. एनालिटिकल इंजन का आविष्कार किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1833 में
9. कम्प्यूटर अपने परिणामों को भविष्य हेतु सुरक्षित कहाँ रखता है ?
Ans ➺ मेमोरी में
10. कम्प्यूटर में मेमोरी कहां स्थित होता है ?
Ans ➺ CPU में
Computer One Liner Questions & PDF – Set 5
1. CPU का पूर्ण रूप क्या होता है ?
Ans ➺ Central Processing Unit
2. Memory कितने प्रकार का होता है ?
Ans ➺ 2 प्रकार का
3. Primary Memory कितने प्रकार का होता है ?
Ans ➺ 2 प्रकार का
4. कम्प्यूटर स्क्रीन पर छोटी टिमटिमाती रेखा क्या कहलाता है ?
Ans ➺ ( कर्सर ) Cursor
5. Secondary Memory कितने प्रकार का होता है ?
Ans ➺ 4 प्रकार का
6. RAM का विस्तृत रूप क्या है ?
Ans ➺ Random Access Memory
7. ROM का विस्तृत रूप क्या है ?
Ans ➺ Read Only Memory
8. Keyboard ( की-बोर्ड ) में बटन की संख्या कितनी होती है ?
Ans ➺ 101
9. Keyboard का दूसरा नाम क्या है ?
Ans ➺ कुंजी का पटल
10. कम्प्यूटर बंद करने की प्रक्रिया क्या कहलाता है ?
Ans ➺ शट डाउन ( shut – down )
Computer One Liner Questions & PDF – Set 4
1. कंप्यूटर चालू करने की प्रक्रिया क्या कहलाता है ?
Ans ➺ बुट-अप (Boot -up)
2. कम्प्यूटर का कौन-सा अंग Brain कहलाता है ?
Ans ➺ CPU
3. मॉनिटर को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ VDU
4. फंक्शन कीज की संख्या कितनी होती है ?
Ans ➺ 12
5. FORTRAN का सबसे पहले प्रयोग किस लिए किया गया था ?
Ans ➺ मेनफ्रेम हेतु
Download ➺ Computer Handwritten Notes
6. MICR का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
Ans ➺ Magnetic Character Ink Recognition
7. एनालॉग सिग्नल ( Analog signal ) को डिजिटल सिग्नल ( Digital signal ) में बदलने की विधि क्या कहलाता है ?
Ans ➺ डिजिटलाइजेशन
8. भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर क्या है ?
Ans ➺ सिद्धार्थ
9. ASCII में एक कैरेक्टर बराबर कितना होता है ?
Ans ➺ 8 बाइट्स के
10. चुम्बकीय डिस्क पर किसकी परत होती है ?
Ans ➺ आयरन ऑक्साइड की
Computer One Liner Questions & PDF – Set 3
1. Binary Number System में किस रूप में संख्या प्रयोग होता है ?
Ans ➺ 0 और 1
2. 1 KB किसके बराबर होता है ?
Ans ➺ 1024 बाइट्स के
3. प्रथम डिजिटल कंप्यूटर कौन-सा था ?
Ans ➺ यूनीवेक
4. नॉर्टन क्या है ?
Ans ➺ एन्टी वायरल टूल
5. वायरस क्या होता है ?
Ans ➺ एक प्रोग्राम
6. कम्प्यूटर dump होने का क्या कारण है ?
Ans ➺ वायरस
7. कम्प्यूटर का IC चिप्स किसका बना होता है ?
Ans ➺ सिलिकॉन का
8. WWW का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans ➺ World Wide Wave
9. वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कार किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1989 – 90
10. भारत की सिलिकॉन वैली ( Silicon valley ) कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ बैंगलोर में
Computer One Liner Questions & PDF – Set 2
1. वर्ल्ड वाइड वेब (www) क्या है ?
Ans ➺ इंटरनेट सर्विस
2. जॉन नेपियर ने लघुगणक का आविष्कार किस वर्ष किया था ?
Ans ➺ 1614 में
3. सी. डी. रोम ( CD-ROM ) का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
Ans ➺ Compact Disk Read Only Memory
4. फ्लॉपी का साइज कितना होता है ?
Ans ➺ 3.25” तथा 5.25″
5. हार्ड डिस्क ( Hard Disk ) किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ Secondary Memory
6. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क क्या है ?
Ans ➺ इंटरनेट
7. CPU और Main Memory के गति को एक समान रखने के लिए किसका उपयोग होता है ?
Ans ➺ Cache Memory का
8. कम्प्यूटर नेटवर्क में सम्पर्क तोड़ने की क्रिया क्या कहलाता है ?
Ans ➺ लॉग आउट
9. LAN का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans ➺ Local Area Network
10. कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग गति को किसमें मापा जाता है ?
Ans ➺ मेगा हर्ट्ज़ में
Computer One Liner Questions & PDF – Set 1
1. आलेख (ग्राफिक्स) पाठ, ध्वनि, वीडियो तथा एनिमेशन के संयोजन में सूचना को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ Multimedia
2. भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ नई दिल्ली
3. किसी कम्प्यूटर में जोड़ने, तुलना करने और मिलाने के कार्य कहाँ होते हैं ?
Ans ➺ CPU Chip
4. भारत में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा कब की गई थी ?
Ans ➺ 1984 में
5. 1024 बाइट बराबर कितना KB होता है ?
Ans ➺ 1 KB
6. मॉडुलेटर-डीमॉडुलेटर किसका संक्षिप्त नाम है ?
Ans ➺ Modem
7. ‘5G स्पेक्ट्रम’ में प्रयुक्त ‘G’ अक्षर का क्या अर्थ होता है ?
Ans ➺ Generation
8. “ कंप्यूटर का जनक ” किसे कहा जाता है ?
Ans ➺ चार्ल्स बैबेज
9. चुम्बकीय डिस्क पर किसकी परत चढ़ाई जाती है ?
Ans ➺ आयरन ऑक्साइड
10. उच्च गति का एक ऐसा कौन-सा नेटवर्क है जो किसी शहर या नगर में स्थानीय नेटवर्कों को जोड़ने का काम करता है ?
Ans ➺ MAN
Download – Computer GK Question
Conclusion ( सारांश ) :- हमें उम्मीद है कि आप Computer One Liner PDF In Hindi को Download कर लिए हैं. इसके अलावा इस पोस्ट में दिए गए Computer के One Liner Questions भी पढ़ लिए हैं. अगर आप Computer के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो pdfking.in वेबसाइट पर जरूर Visit करें.