आज का यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए है जो Teacher बनने के लिए इच्छुक हैं. मैंने इस पोस्ट में आपको CTET Notes EVS In Hindi दिया है जो आपके Exam के लिए महत्वपूर्ण है.
इस पोस्ट में EVS के वैसे सभी टॉपिक को Cover किया गया है जो CTET, UPTET, REET एवं HTET जैसे Exam में बार – बार Questions पूछे जाते हैं.
आज के इस पोस्ट में मैं आपको EVS नोट्स के सारे PDF का Download Link नीचे दिया है जिसे आप फ्री में Download कर सकते हैं.
CTET Notes EVS In Hindi को Download करने से पहले EVS के Previous Year Questions को अच्छी तरह से Revise कर लें.
CTET Notes EVS In Hindi :-
1. हवा तथा पानी का प्रदूषण कौन – सा पदार्थ होता है ?
Ans ➺ औद्योगिक अपशिष्ट पदार्थ
2. जंगलों की पूर्ति का बड़ा कार्यक्रम क्या है ?
Ans ➺ सिल्वीकल्चर
3. पर्यावरण के दो अजैविक घटक कौन से हैं ?
Ans ➺ हवा तथा पानी
4. वह अपशिष्ट पदार्थ जो पृथ्वी में रहता है तथा जिसका उपयोग नहीं हो सकता क्या कहलाता है ?
Ans ➺ जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ
5. वनों की कटाई के मुख्य कारण क्या होता है ?
Ans ➺ भूमि का कटाव
6. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को किसके द्वारा सोखा जाता है ?
Ans ➺ ओजोन
7. आम के कीड़े मारने वाली दवाईया कौन – सी है ?
Ans ➺ डी.डी.टी. तथा बी.एच.सी.
8. सिल्वीकल्चर कार्यक्रम क्या है ?
Ans ➺ वन की पूर्ति
9. वायुमंडल का विस्तार कितना है ?
Ans ➺ धरती से 60 कि.मी. तक
10. हवा में स्वतंत्र ऑक्सीजन कहा से आती है ?
Ans ➺ प्रकाश संश्लेषण के समय पौधों से
CTET Notes EVS In Hindi :-
11. कौन – सी गैस अधिक जहरीली होती है ?
Ans ➺ कार्बन मोनोऑक्साइड
12. कौन – सा रोग ऊतकों की अनियंत्रित वृद्धि के कारण होता है ?
Ans ➺ कैंसर
13. पौधे तथा जानवर कैसा पर्यावरण बनाते हैं ?
Ans ➺ जैविक पर्यावरण
14. पृथ्वी के नीचे पानी की सतह क्या कहलाती है ?
Ans ➺ वाटर टेबल
15. पानी पर तेल की पतली तह कैसी होती है ?
Ans ➺ ऑयल स्लिक
16. कौन सी खतरनाक बीमारी जिसका इलाज नहीं है ?
Ans ➺ कैंसर तथा एड्स
17. शराब दिमाग की संतुलन को क्या करती है ?
Ans ➺ घटाती है
18. वह कौन – सा प्रदूषक है, जो वर्षा के पानी में घुलकर अम्लीय वर्षा का कारण बनता है ?
Ans ➺ सल्फर डाइऑक्साइड
19. शोर को मापने की इकाई क्या है ?
Ans ➺ डेसीबल
20. सबसे अधिक हानिकारक प्रदूषण किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ रेडियोधर्मी पदार्थ द्वारा
ये भी Download करें ➺ CTET EVS NCERT Notes In Hindi PDF
CTET Notes EVS In Hindi :-
21. एक ही मिट्टी में वर्ष दर वर्ष एक फसल लगाने को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ मोनोकल्चर फसल
22. पृथ्वी पर ऊर्जा का चरम स्रोत क्या है ?
Ans ➺ सूर्य
23. कांटेनुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है ?
Ans ➺ मरुस्थलीय
24. अवलोकन, प्रयोग व ………. विज्ञान की तीन विधियाँ क्या कहलाता है ?
Ans ➺ निगमन
25. रेशम की रासायनिक प्रकृति क्या है ?
Ans ➺ यह प्रोटीन है
26. किस सिंचाई प्रणाली से सर्वाधिक जल संरक्षण होता है ?
Ans ➺ बूंद सिंचाई
27. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में पादपों द्वारा वातावरण से कौन – सी गैस अवशोषित की जाती है ?
Ans ➺ कार्बन डाइऑक्साइड
28. कौन से पक्षी के नर व मादा दिखने में समान होते हैं ?
Ans ➺ बुलबुल
29. किस वनस्पति के बीज हम खाते हैं ?
Ans ➺ मूंगफली
30. श्रमिक मधुमक्खी अन्य मक्खियों को भोजन के स्रोत की दिशा कैसे ज्ञात कराती हैं ?
Ans ➺ नृत्य के द्वारा
CTET Notes EVS In Hindi :-
31. हरित विकास ग्रीन डेवलपमेंट के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ डब्ल्यू एम ऐडम्स
32. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान कहां स्थित है ?
Ans ➺ नागपुर में
33. पहला पृथ्वी शिखर सम्मेलन कहां हुआ था ?
Ans ➺ रियो डी जेनेरियो
34. पृथ्वी के चारों ओर दिशाओं के समूह को क्या कहते हैं ?
Ans ➺ वायुमंडल
35. शुष्क हवा में नाइट्रोजन की मात्रा कितना प्रतिशत है ?
Ans ➺ 78%
36. नोबल गैसों के समूह में कौन – सी गैस वायु में नहीं पाई जाती है ?
Ans ➺ रेडॉन
37. हवा में किस गैस की मात्रा सबसे अधिक होती है ?
Ans ➺ नाइट्रोजन
38. यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पति समाप्त हो जाए तो किस गैस की कमी हो जाएगी ?
Ans ➺ ऑक्सीजन
39. ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ एम्स्टर्डम में
40. EPA का पूर्ण रूप क्या है ?
Ans ➺ Environmental Protection Agency
ये भी Download करें ➺ CTET Social Science Notes In Hindi PDF Download
CTET Notes EVS In Hindi :-
41. NEA से क्या आशय है?
Ans ➺ National Environmental Authority
42. इकोमार्क किस भारतीय उत्पादों को दिया जाता है ?
Ans ➺ पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हो
43. हॉटस्पॉट ( Hotspot ) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था ?
Ans ➺ नॉर्मल माय ने 1988 में
44. ग्रीन हाउस गैस की संकल्पना किसने दी थी ?
Ans ➺ जोरसेफ फोरियर ने
45. भारत में कुल कितने जैव मंडल क्षेत्र स्थापित किए जा चुके हैं ?
Ans ➺ अट्ठारह जैव मंडल क्षेत्र
46. वेटलैंड दिवस ( Wetland Day ) कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 2 फरवरी को
47. मोटर कार एवं सिगरेट से निकलने वाली रंगहीन गैस कौन – सी होती है ?
Ans ➺ कार्बन मोनोऑक्साइड
48. वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य कौन करता है ?
Ans ➺ लाइकेन
49. फ्रिज में कौन – सी गैस भरी जाती है ?
Ans ➺ मैक्रोन
50. सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी विकिरण कारण क्या हो सकता है ?
Ans ➺ स्किन कैंसर का
ये भी Download करें ➺ CTET EVS Study Material In Hindi
CTET Notes EVS In Hindi को Download करने के लिए नीचे Click करें.
CTET Notes EVS In Hindi ➺ Download Link 1
CTET Notes EVS In Hindi ➺ Download Link 2
CTET Notes EVS In Hindi ➺ Download Link 3