[PDF] Economics Notes For UPSC PDF Free Download In Hindi

हेलो दोस्तों आज के Economics Notes For UPSC PDF Free Download In Hindi के इस पोस्ट में आपका स्वागत है. आज का यह पोस्ट उन सभी छात्रों के लिए है जो UPSC ( IAS ) Exam की तैयारी कर रहे हैं. 

 

मैंने इस पोस्ट में Economics से संबंधित वैसे सभी टॉपिक को Cover किया है जो UPSC Exam के लिए Important है. मैंने Economics Notes में सामाजिक विकास, गरीबी, भारतीय अर्थव्यवस्था और योजना, सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्य, बैंकिंग, विकास और रोजगार से संबंधित, आदि टॉपिक को Cover किया है. 

 

UPSC का Exam भारत का सबसे कठिन Exam माना जाता है जिसे पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ना होगा. इस पोस्ट में Economics के दिए गए सभी नोट्स Handwritten हैं जिसे आप आसानी से Download कर सकते हैं. 

 

Economics Previous Year Questions :- 

1. भारत में कौन-सी योजना 1978-1983 अवधि के लिए बनाई गई थी ?
Ans ➺ अनवरत योजना

 

2. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ?
Ans ➺ तृतीयक क्षेत्र

 

3. भारतीय जहाजरानी निगम लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 2 अक्टूबर, 1961

 

4. भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन-सा है ?
Ans ➺ भारतीय रिज़र्व बैंक

 

5. शेयर घोटालों से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं की जांच हेतु कौन-सी समिति गठित की गई थी ?
Ans ➺ जानकीरमन समिति

 

6. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का गठन किस वर्ष हुआ था ?
Ans ➺ 1995 में

 

7. भारत में रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में तराशे हुए सर्वाधिक अंश किसका है ?
Ans ➺ हीरों का

 

8. कौन-सा उद्योग भारत को अधिकतम रोजगार प्रदान करता है ?
Ans ➺ कपड़ा उद्योग

 

9. वह कौन-सा विश्व का प्रथम देश है, जिसने आधिकारिक रूप से परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाया ?
Ans ➺ चीन

 

10. विश्व का सबसे महंगा शहर कौन-सा है ?
Ans ➺ टोक्यो

 

 ये भी पढ़े ➺ UPSC History Notes PDF In Hindi

 

11. भारत में पहली मानव विकास रिपोर्ट (HDR) किस वर्ष अप्रैल में जारी की गई थी ?
Ans ➺ 2002

 

12. भारत में शेयर बाजार पर प्रभावपूर्ण नियंत्रण किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans ➺ सेबी (SEBI)

 

13. प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना क्या कहलाता है ?
Ans ➺ शून्य आधारित बजट

 

14. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ लखनऊ

 

15. निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है ?
Ans ➺ केन्द्र सरकार

 

16. साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद को प्रायः क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ राष्ट्रीय आय

 

17. भारत में राष्ट्रीय आय के लेखा-जोखा की अवधि कब से कब तक होता है ?
Ans ➺ 1 अप्रैल से 31 मार्च

 

18. व्यापार, परिवहन, संचार, बैंकिंग, बीमा, सामुदायिक व वैयक्तिक सेवाएं आदि किस क्षेत्र में आते हैं ?
Ans ➺ तृतीयक क्षेत्र

 

19. किस वर्ष को गठित योजना आयोग एक परामर्शदात्री संस्था है ?
Ans ➺ 15 मार्च 1950

 

20. योजना आयोग के अनुषंगी के रूप में राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना किस वर्ष गई थी ?
Ans ➺ 1952 में

 

 ये भी पढ़े ➺ Polity Questions For UPSC PDF In Hindi

 

21. पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को किसने तैयार किया था ?
Ans ➺ डी. पी. धर

 

22. भारतीय औद्योगिक विकास बैंक का अध्यक्ष कौन होता है ?
Ans ➺ रिज़र्व बैंक का गवर्नर

 

23. सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री ने विकासशील देशों को रोलिंग प्लान की अवधारणा दी ?
Ans ➺ गुन्नर मिर्डल

 

24. कृषि उत्पादों की गुणवत्ता एवं शुद्धता के प्रमाण के रूप में लगाया जाने वाला कौन-सा चिन्ह है ?
Ans ➺ एग्मार्क

 

25. शीतल पेय, सॉस आदि के प्रमाणन के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?
Ans ➺ एफपीओ चिन्ह

 

26. विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएं कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ भारत में

 

27. भारत का पहला लौह इस्पात कारखाना 1907 में कहाँ स्थापित किया गया था ?
Ans ➺ जमशेदपुर

 

28. भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी किस क्षेत्र में देखने को मिलती है ?
Ans ➺ कृषि के क्षेत्र

 

29. लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई ?
Ans ➺ 1948 में

 

30. सिंदरी उर्वरक कारखाना, भारतीय टेलीफोन उद्योग और चितरंजन इंजन निर्माण कारखाना किस योजना के दौरान स्थापित हुआ ?
Ans ➺ प्रथम पंचवर्षीय योजना

 

 ये भी पढ़े ➺ Geography Notes For UPSC PDF In Hindi

 

31. भारतीय औद्योगिक साख व विनियोग निगम का सबसे बड़ा अंशधारक कौन-सा है ?
Ans ➺ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)

 

32. एक वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा किये गये व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच के अंतर को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ बजट घाटा

 

33. भारत में नियोजन के इतिहास का शुभारंभ किस वर्ष हुआ ?
Ans ➺ 1951

 

34. ऑपरेशन फ्लड के सूत्रधार कौन-थे ?
Ans ➺ डॉ० वर्गीज कुरियन

 

35. भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्यालय कहाँ है ?
Ans ➺ नई दिल्ली

 

36. कौन-सा क्रांति का लाभ मुख्यतः पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश को हुआ ?
Ans ➺ हरित क्रांति

 

37. हरित क्रांति का आरंभ किस वर्ष हुआ, जिसका जनक नॉर्मन बोरलॉग (रूस) को कहा जाता है ?
Ans ➺ वर्ष 1966-67

 

38. राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
Ans ➺ 1995 में

 

39. स्वतंत्रता के पश्चात देश की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा किसने 6 अप्रैल 1948 को की ?
Ans ➺ डॉ० श्यामा प्रसाद मुख़र्जी

 

40. किस योजना के मध्य तीन वर्ष का योजनावकाश रहा ?
Ans ➺ तीसरी एवं चौथी

 

ये भी पढ़े ➺ UPSC Handwritten Notes In Hindi PDF

 

41. केन्द्र एवं राज्यों के मध्य करो का विभाजन कौन करता है ?
Ans ➺ वित्त आयोग

 

42. कौन-सा आयोग का गठन संविधान की धारा 280 के अंतर्गत किया गया है ?
Ans ➺ वित्त आयोग

 

43. विभिन्न करों से प्राप्त राशि को भारत के किस निधि में जमा किया जाता है ?
Ans ➺ संचित निधि

 

44. सकल घरेलू उत्पाद तथा शुद्ध घरेलू उत्पाद के बीच का अंतर कौन-सा कर है ?
Ans ➺ शुद्ध अप्रत्यक्ष कर

 

45. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
Ans ➺ मुद्रास्फीति

 

46. विश्व में सबसे पहले परिवार नियोजन को सरकारी स्तर पर अपनाने वाला देश कौन-सा है ?
Ans ➺ भारत


47. भारत में किसकी की स्थापना ‘फेरवानी समिति’ की संस्तुति पर की गई थी ?

Ans ➺ राष्ट्रीय एक्सचेंज

 

48. भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ कोलकाता

 

49. भारत में अर्थव्यवस्था कैसी है ?
Ans ➺ विकासशील

 

50. किसे अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है ?
Ans ➺ एडम स्मिथ

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF को Download करने के लिए नीचे Click करें.

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 1

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 2

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 3

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 4

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 5

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 6

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 7

 

UPSC Economics Notes In Hindi PDF ➺ Download Link 8

 

UPSC Notes And Study Material ➺ Download

 

Conclusion ( निष्कर्ष ) :- Economics Notes For UPSC PDF Free Download In Hindi का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा. Economics Notes के और भी PDF मेरे पास आएंगे तो इस पोस्ट में मैं Update कर दूंगा जिसके लिए आप pdfking.in वेबसाइट पर Visit करते रहे. 

 

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!