ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है | Greenpeace International Ka Mukhyalay Kaha Hai

ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ है ( Greenpeace International Ka Mukhyalay Kaha Hai ) ?


ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय नीदरलैंड के एम्सटर्डम में है। ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय की स्थापना 1971 में कनाडा के वैंकूवर में की गई थी। ग्रीनपीस इंटेरनेशनल राष्ट्रिय और क्षेत्रीय संगठनों का एक global नेटवर्क था। यह अमेरिका के द्वारा बनाया गया था। 

 

अमेरिका ने अलास्का में नाभिकीय हथियारों के विरोध करने के लिए बनाया था। अमेरिका का मुख्य उदेश्य था कि पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, समुद्री सुरक्षा और जंगलों के प्रति बढ़ती दोहन को रोकना था। 

 

Environment के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें।

 

यह नाभिकीय अस्त्रों के प्रसार, रेडियोधर्मी अवशेषों के समुद्र में जमाव, वन्य जीवों के शिकार और प्रदुषण के क्षय का विरोध करता था।

 

ग्रीनपीस संस्था पर्यावरण के कार्य से सम्बंधित थी। यह संस्था यूरोप, एशिया, अमेरिका और अफ्रीका के लगभग 55 देशों का समूह था। ग्रीनपीस संस्था के कार्यकारी निर्देशक का का चुनाव ग्रीनपीस इंटरनेशनल के बोर्ड के सदस्यों द्वारा किया गया था। 

 

Ques – ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय की स्थापना कहाँ हुई थी ?

Ans – ग्रीनपीस इंटेरनेशनल का मुख्यालय की स्थापना 1971 में कनाडा के वैंकूवर में हुई थी।

 

Ques – ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय की स्थापना किसके द्वारा किया गया था ?

Ans – ग्रीनपीस इंटेरनेशनल का मुख्यालय की स्थापना अमेरिका के द्वारा किया गया था।  

 

 

Rate this post

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!