अभी आप Rajya Sabha के Notes In Hindi पढ़ेंगे और साथ में इसके PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं आप। लेकिन सबसे पहले राज्यसभा Topic के बेसिक से शुरू करते हैं।
राजयसभा संसद का ऊपरी सदन होता है। इसके सदस्य 6 वर्षों के लिए चुने जाते हैं। इस सदन कि अध्यक्षता उपराष्ट्रपति करते हैं।
1. राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सबसे अधिक है ?
Ans – उत्तर प्रदेश
2. राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है ?
Ans – 6 वर्ष
3. राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?
Ans – 245
4. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव किसके द्वारा है ?
Ans – विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा
5. राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस आधार पर निर्भर करता है ?
Ans – राज्य की जनसंख्या पर
6. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होती है ?
Ans – 30 वर्ष
7. संसद के किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है ?
Ans – राज्यसभा
8. लोकसभा व रज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है ?
Ans – Total Members का 1 /10 भाग
9. कौन से सदन का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
Ans – राज्यसभा
10. लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है ?
Ans – 14 दिन
11. राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों ?
Ans – क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत हो जाते हैं
12. राज्यसभा के सदस्यों के नामित करने का अधिकार किसको है ?
Ans – राष्ट्रपति को
13. राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ ?
Ans – 3 अप्रैल, 1952 ई. में
14. राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई ?
Ans – 13 मई, 1952 ई. में
15. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है ?
Ans – संसद
16. राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी ?
Ans ➺ वी. एस. रमा देवी
17. राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे ?
Ans ➺ डॉ. एस. राधाकृष्णन
18. राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन कर सकता है ?
Ans – उपसभापति
19. राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाओं की अधिसूचना कौन जारी करता है ?
Ans – निर्वाचन आयोग
20. किस सम्बन्ध में राज्यसभा को लोकसभा से अधिक अधिकार प्राप्त है ?
Ans ➺ अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन
21. राज्यसभा में प्रत्येक बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
Ans ➺ उपराष्ट्रपति
22. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के कितने व्यक्ति मनोनीत किये जाते हैं ?
Ans ➺ 12
23. राज्यसभा में किसका प्रतिनिधित्व होता है ?
Ans ➺ राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों का
24. उत्तरप्रदेश से राजयसभा के लिए कितने सदस्य चुने जाते हैं ?
Ans ➺ 31
25. संसद का कौन सा सदन स्थायी एवं उच्च सदन है ?
Ans ➺ राज्यसभा
26. वर्तमान में राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
Ans ➺ 250
27. किस केंद्र शासित क्षेत्र का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है ?
Ans ➺ दिल्ली और पांडिचेरी का
28. बिहार से राज्यसभा में कितने सदस्य निर्वाचित होते हैं ?
Ans ➺ 16
29.राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य कितने वर्ष के बाद सेवानिवृत होते हैं ?
Ans ➺ दो वर्ष
30. राज्यसभा में सदस्यों का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ आनुपातिक के अनुसार एकल संक्रमणीय पद्धति द्वारा
31. राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans ➺ विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
32. राज्यसभा के उपसभापति का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans ➺ राज्यसभा के सदस्य
33. राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की सूचना कौन जारी करता है ?
Ans ➺ निर्वाचन आयोग
34. सर्वप्रथम किस फ़िल्म अभिनेता को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था ?
Ans ➺ पृथ्वीराज कपूर को
35. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थी ?
Ans ➺ नरगिस दत्त
36. कौन – सा प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार राज्यसभा का सदस्य बने थे ?
Ans ➺ रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
37. राज्यसभा के सभापति का चुनाव किसके द्वारा होता है ?
Ans ➺ लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सदस्य
38. किस संसद की अध्यक्षता गैर सदस्य करता है ?
Ans ➺ राज्यसभा
39. राज्यसभा का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
Ans ➺ अनुच्छेद 79
40. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत कोई सदस्य अयोग्य हो जाये तो उसे राज्यसभा की सदस्यता से वंचित रहना पड़ेगा ?
Ans ➺ अनुच्छेद 101
41. यदि कोई सदस्य बिना सूचना के कितने दिनों तक राज्यसभा से अनुपस्थित रहे तो उसका स्थान रिक्त समझा जाता है ?
Ans ➺ 60 दिनों तक
42. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
Ans ➺ उपराष्ट्रपति
यहाँ पर क्लिक करके आप राज्यसभा के Notes हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे वाले Notes का PDF भी अब डाउनलोड कर लें👇👇 :-