Reasoning MCQ In Hindi Set 4

504
Created by PDFKING.IN
Reasoning MCQ In Hindi

Reasoning Quiz Set - 4

1 / 10

Word REASONING में ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में।

2 / 10

यदि किसी भाषा में NUMBER को PXQGKY लिखा जाता है तो उसी भाषा में SERIAL को क्या लिखा जायेगा ?

3 / 10

एक परीक्षा में मुकेश का ऊपर से स्थान 16वाँ एवं मोहन का नीचे से 21वाँ है। मुकेश एवं मोहन के बीच पाँच छात्र हैं। तो बताओं परीक्षा में कुल कितने परीक्षार्थी हैं ?

4 / 10

किरण अपने कमरे से चलना प्रारम्भ करती है। वह पहले 10 मीटर दाँय जाती है। फिर 135° बाँयें घूमती है तथा बाथरूम में प्रवेश करती है। कमरे का गेट किस दिशा में होगा यदि अंतिम बार वह पूर्व में जा रही होती है?

5 / 10

किसी सांकेतिक भाषा में '247' का अर्थ 'spread red carpet', '256' का अर्थ 'dust one carpet' और 264' का अर्थ one red carpet' हो तो उसी भाषा में 'dust' के लिए कौन सा अंक प्रयोग किया जायेगा ?

6 / 10

यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अक्षर को विपरीत क्रम में लिखा जाये तो बाँयें से 15 वें अक्षर के बाँयें 8 वां अक्षर कौन-सा होगा ?

7 / 10

यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOMENT को OMOCPR लिखा जाता है, तो उसी भाषा में THERMO को क्या लिखा जायेगा ?

8 / 10

यदि किसी भाषा में GOODNESS को HNPCODTR लिखा जाता है, तो उसी भाषा में GREATNESS को क्या लिखा जायेगा ?

9 / 10

यदि आप अंग्रेजी वर्णमाला के अंत से 21 अक्षर गिने और प्रारम्भ से 20 अक्षर गिने हैं तो इस प्रकार बने क्रम में बिल्कुल मध्य में कौन-सा अक्षर होगा ?

10 / 10

यदि किसी भाषा में CGZ को XTA के रूप में लिखा गया है तो उसी भाषा में DFP को क्या लिखा जायेगा ?

Your score is

0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!