वाइगोत्स्की का सिद्धांत ( Vygotsky Ka Siddhant ) टॉपिक को सरल और सुव्यवस्थित ढंग से लिखा है। वाइगोत्स्की का सिद्धांत से Exam में प्रश्न पूछा जाता है। इसे आप अच्छी तरह से पढ़ लें।
वयगोत्स्की का सिद्धांत ( Vygotsky Ka Siddhant ) : –
वयगोत्स्की का सिद्धांत बताता है कि बच्चा अपने समाज और संस्कृति से अंतः क्रिया करके सीखता है यानी सामाजिक अंतः क्रिया के बाद विकास होता है।
वाइगोत्सकी का संक्षिप्त परिचय : –
वाइगोत्सकी का पूरा नाम लेब सिमकोविच वाइगोत्सकी है। लेव वयगोत्स्की एक रुसी मनोवैज्ञानिक थे, जिन्होंने सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत का प्रतिपादन किया था।
अर्थात वयगोत्स्की यह मानते थे कि बच्चा पहले सामाजिक सांस्कृतिक क्रिया से सीखता है, बाद में उसका विकास होता है। जबकि पियाजे यह मानते थे कि पहले विकास होता है, बाद में अधिगम (Learning) होता है। अर्थात बच्चा का पहले विकास होता है और बाद में सीखता है।
वाइगोत्सकी का ZPD सिद्धांत / ZDP (Zone Proximal Development ) / समीपस्थ / निकट विकास का क्षेत्र : –
ZPD का Full Form Zone of Proximal Development होता है। इसे हिंदी में निकट विकास का क्षेत्र या समीपस्थ कहा जाता है। ”वास्तविक विकास के स्तर” तथा संभावित विकास के स्तर के बीच के अंतर को समीपस्थ या निकट विकास का क्षेत्र कहा जाता है।
इसे सरल शब्दों में उदहारण से समझते है मान लिजिए कि आपका Exam 120 नम्बर का है वास्तविक नम्बर आपका 70 आता है। यदि आपने मेहनत करके संभावित नम्बर 120 लाया और Exam का पास मार्क 90 नम्बर है तो 120 और 70 के बीच का जो अंतर है उसे समीपस्थ विकास कहा जाता है।
CDP के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें
लिव वाइगोत्सकी और जीन पियाजे के ZDP सिद्धांत में अंतर : –
पियाजे का कहना है कि बच्चे का विकास उसकी उम्र के अनुसार होता है। लेकिन वाइगोत्सकी का कहना है कि बच्चे का विकास समाज के द्वारा होता है।
वाइगोत्सकी के अनुसार ZPD का क्या अभिप्राय होता है ?
ZDP को हिन्दी में निकट विकास का क्षेत्र कहते है। वास्तविक विकास स्तर और संभावित विकास स्तर के बीच का अंतर = निकटतम का क्षेत्र /समीपस्थ।
Scaffolding ( पाड़ / ढांचा ) / समीपस्थ विकास का क्षेत्र : –
व्यस्को द्वारा दी जाने वाली Temporary Help या Guidance को Scaffolding कहते है। अर्थात जब बच्चा किसी समस्या में रहता है और उसकी सहायत माता – पिता या मित्र करता है तो उस बच्चे के लिए वह सहारा Scaffolding कहलाता है। पियाजे का सिद्धांत निर्मितवाद है जबकि वाइगोत्स्की का सिद्धांत सामाजिक निर्मितवाद है।
Operation Blackboard Kya Hai – Click Here
वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास सिद्धांत की विशेषताएँ : –
वयगोत्स्की के अनुसार बच्चों को सीखने में शिक्षक के अलावा सामाजिक व सांस्कृतिक वातावरण का महत्वपूर्ण स्थान है। अर्थात वयगोत्स्की का कहना था कि बच्चों को सीखने के लिए विद्यलाय के अलावा सामाजिक वातावरण बहुत जरुरी होता है।
संस्कृति संज्ञानात्मक विकास को दिशा देती है। ज्ञान सामाजिक संदर्भ में होता है। विकास को सामाजिक संदर्भ से अलग नहीं किया जा सकता है।
Conclusion : – ऊपर दिए गए वाइगोत्स्की का सिद्धांत ( Vygotsky Ka Siddhant ) को आप अच्छी तरह से पढ़ लिया है। इसे साधारण शब्दों में लिखा गया है। इस टॉपिक को आप नोट्स बनाकर पढ़ सकते है।