चिपको आंदोलन किस वृक्ष से शुरू हुआ | Chipko Andolan kis Vriksh Se Shuru Hua

चिपको आंदोलन किस वृक्ष से शुरू हुआ ?
Ans – चिपको आंदोलन राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष और उत्तराखंड में अंगु का पेड़ से शुरू हुआ था.

खेजड़ी वृक्ष की लकड़ी ईंधन में काम आता है , और इस वृक्ष के पत्ते चारे के रूप में काम आता है. खेजड़ी वृक्ष को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है.

अंगु के पेड़ की लकड़ी हल्की और मजबूत होती है. उस समय गाँव वाले इसकी लकड़ी से खेती में उपयोग होने वाले औजार बनाते थे.

 

चिपको आन्दोलन पर एक टिप्पणी लिखें.
Ans ➺ चिपको आंदोलन की शुरुआत 1973 में उत्तराखंड के चमोली जिले से हुआ था. चिपको आंदोलन की शुरुआत गौरा देवी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चमोली जिले के महिलाओं के द्वारा शुरू की गई थी.

 

इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वृक्षों की कटाई पर रोक लगाना तथा पर्यावरण की रक्षा करना था. उत्तराखंड राज्य के वन विभाग के ठेकेदारों के द्वारा 2400 से अधिक पेड़ों को काटा जाना था.

 

वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के लिए उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के ग्रामीणों ने वन विभाग के ठेकेदारों के विरोध में भारी संख्या में भाग लिया और उसका विरोध किया.

 

चिपको आंदोलन के परिणाम स्वरुप भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वनों की कटाई पर 15 वर्षों के लिए रोक लगा दी.

 

चिपको आंदोलन की विशेषताएं :-
1. महिलाओं और पुरुषों में एक विशेष लक्ष्य के लिए एकजुटता
2. महिलाओं द्वारा पर्यावरण के लिए लगाव
3. पर्यावरण संरक्षण पर आधारित अहिंसावादी आंदोलन
4. छोटे से गांव स्तर से शुरुआत एक ऐसा आंदोलन जिसका प्रभाव व्यापक था

 

चिपको आंदोलन से आप क्या समझते हैं ?

Ans चिपको आंदोलन एक पर्यावरण के संरक्षण के लिए चलाया गया आंदोलन था. जिसमें उत्तराखंड के चमोली गांव के स्थानीय लोगों ने अंगु के पेड़ कटने का खुलकर विरोध किया. यह आंदोलन 1973 में शुरू हुआ था.

 

राजस्थान में चिपको आंदोलन 1970 में शुरू हुआ था इस आंदोलन की शुरुआत अमृता देवी बिश्नोई के द्वारा किया गया था. चिपको आंदोलन में महिलाओं की अहम भूमिका  थी.

 

चिपको आंदोलन के कारण : –
चिपको आंदोलन के मुख्य कारण उत्तराखंड राज्य के वन विभाग के द्वारा 2400 से अधिक पेड़ों को काटना.

 

नर्मदा बचाओ आंदोलन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे Click करें.

Narmada Bachao Andolan Kis Se Sambandhit Hai

 

चिपको आंदोलन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न ( FAQ ) : –
1. चिपको आंदोलन में कौन सा वृक्ष था ?
Ans ➺ उत्तराखंड के चिपको आंदोलन में अंगु का वृक्ष था.

 

2. चिपको आंदोलन कौन से गांव में हुआ ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन उत्तराखंड के चमोली गांव में हुआ था.

 

3. चिपको आंदोलन कब शुरू हुआ ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन 1973 में शुरू हुआ.

 

4. चिपको आंदोलन किसने चलाया था ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन उत्तराखंड राज्य के चमोली गांव के स्थानीय महिलाओं के द्वारा चलाया गया था.

 

5. चिपको आंदोलन कहाँ हुआ था ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में हुआ था.

 

6. चिपको आंदोलन का नारा क्या है ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन का नारा था “पारिस्थितिकी स्थायी अर्थव्यवस्था है”.

 

7. चिपको आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन की शुरुआत चंडी प्रसाद भट्ट और गौरा देवी ने की थी.

 

8. चिपको आंदोलन किससे संबंधित है ?
Ans ➺ चिपको आंदोलन वनों की कटाई से संबंधित है. यह आंदोलन उत्तराखंड के चमोली जिले से शुरू हुआ था. इस आंदोलन में मुख्यतः महिलाओं की भागीदारी था.

 

Environment Handwritten Notes ➺ Download PDF

 

ये भी Download करें  Environment Notes And Study Material – Download

 

Conclusion :- आज के इस पोस्ट में मैंने चिपको आंदोलन किस वृक्ष से शुरू हुआ है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूँ. Environment से संबंधित सभी Notes को Download करने के लिए ऊपर दिए गए Link पर Click करें.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!