EVS Pedagogy Quiz EVS Pedagogy MCQ Set-10 ByPDFKING.IN February 15, 2023February 15, 2023Write a Comment on EVS Pedagogy MCQ Set-10 86 Created by PDFKING.IN EVS Pedagogy Quiz Set -10 1 / 10 कोमल और किरण दो लड़कियां हैं। कोमल जिस जल को पीती है उसमें कैडमियम की मात्रा अधिक है तथा किरण जिस जल को पीती है उसमें आर्सेनिक की मात्रा अधिक है। दोनों लड़कियों को क्रमशः कौन - सा रोग होने की संभावना है ? इटाई-इटाई तथा ब्लैकफुट एस बेस्टोसिस तथा मिनीमाता इटाई-इटाई तथा ब्लू बेबी सिंड्रोम मस्सा तथा पीलिया 2 / 10 कक्षा में पारिस्थितिकी पढ़ाने के दौरान छात्र सुनने - समझने में रूचि न ले रहे हों, तो आप निम्न में से क्या करेंगे ? सभी को दंडित करेंगे पढ़ाने का तरीका व बिंदु दोनों बदल देंगे उन्हें मैदान में ले जाकर पढ़ाएंगे उनसे यह बात बताएंगे कि आप उन्हें नजदीकी चिड़ियाघर में ले जाने वाले हैं, इसलिए सभी छात्र तैयार रहें 3 / 10 वायु प्रदूषण के बारे में बताने के लिए आप किस आवश्यक कौशल में शामिल है ? अभिव्यक्तात्मक योग्यताओं को बाहर निकालने के लिए विलक्षण संप्रेषण कौशल प्रोजेक्ट बनाने की विलक्षण कुशलता वायु प्रदूषक तत्वों, वातावरण तथा जलवायु की गहन समझ वायु प्रदूषक के बारे में सरकार द्वारा चलाए गए प्रतिरोध नियमों तथा तकनीकी के प्रयोग की जानकारी 4 / 10 ‘जल में लवणता बढ़ने से मृदा क्षारीयता बढ़ती है’ इस बात को बच्चों को किस प्रकार से समझाया जा सकता है ? किसी जल में नमक की सांद्रता बढ़ाकर किसी पौधे की जड़ में डालना किसी जल में नमक की सांद्रता बढ़ाकर कुछ दिन तक जमीन पर डालना और फिर वहां पौधरोपण करना नमक युक्त जल को मिट्टी पर डाला जाता है उसकी प्रयोगशाला में जांच कराना उस मिट्टी को बच्चों से चखने को कहना 5 / 10 भूमि प्रदूषण की अवधारणा को निम्न में से किस तरह सबसे बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सकता है ? भूमि प्रदूषण करने वाले कारकों का अवलोकन तथा उनका चित्र बनाने की गतिविधि को बच्चों को निष्पादित करने के लिए कहना भूमि प्रदूषण कारकों का फोटो दिखाना कक्षा में भूमि प्रदूषकों को दिखाना और उनकी प्रदूषणकारी क्रिया विधि को समझना बोर्ड पर चित्र बनाते हुए प्रदूषण होने के चरणों को प्रदर्शित करना 6 / 10 विभिन्न जीवों के अन्तर्सम्बन्धों तथा उनके भौतिक वातावरण से अन्तर्सम्बन्ध के अध्ययन को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ? फेनोलॉजी पारिस्थितिकी जैविकी प्राणी विज्ञान 7 / 10 पारिस्थितिकी पर छात्रों को दत्तकार्य के लिए निम्न में से आप किस - प्रकार निर्देश दे सकते हैं ? उनसे कहेंगे कि दिए गए दत्तकार्य के संबंध में सूचना खोजें उनके अभिभावकों से कहेंगे कि छात्रों को सूचना खोजने में उनकी मदद करें तथा स्वयं भी इसमें भाग लें उन्हें प्रतिदिन इस संबंध में गृह कार्य तथा कक्षा में अभ्यास कार्य देंगे जिससे उस संबंध में वे पर्याप्त सूचनाएं एकत्र करें व बोध विकसित करें उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं 8 / 10 बच्चों को वायु प्रदूषण से परिचित कराने के लिए शिक्षक द्वारा प्रयुक्त सर्वश्रेष्ठ उपाय निम्नलिखित में से कौन - सा हो सकता है ? कक्षा में किसी पुस्तक से पढ़कर बता सकता है एक लघु फ़िल्म दिखाने के साथ वातावरण को गंदा करने वाले संभावित तत्वों के प्रकारों पर बच्चों के साथ चर्चा कर सकता है चार्ट पर वायु प्रदूषकों को प्रदर्शित कर सकता है बच्चों से विभिन्न प्रकार के वातावरण प्रदूषकों की सूची बनाने के लिए कह सकता है 9 / 10 पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण से उन प्रक्रिया आधारित कौशलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जो पूछताछ आधारित प्रत्यक्ष अनुभवों के केंद्रबिंदु हैं। निम्नलिखित में से कौन - सा एक ऐसा कौशल नहीं है ? पूर्वानुमान निर्धारण निष्कर्ष निकालना अवलोकन 10 / 10 सोनी एक गाँव में रहती है और लड़की या गोबर के उपले का ईंधन इस्तेमाल करते हुए चूल्हे पर खाना पकाती है। पिछले तीन महीने से उसने एक कुंटल लकड़ी जला दी है। सबसे अधिक उसने निम्न में से किसे नुकसान पहुँचाया है ? वायु को प्रदूषण से स्वयं को आर्थिक रूप से जंगल को कोई नुकसान नहीं किया Your score is 0% Restart quiz PDF का Download Link नीचे है Download PDF EVS Pedagogy Quiz Select करें Quiz 01 Quiz 02 Quiz 03 Quiz 04 Quiz 05 Quiz 06 Quiz 07 Quiz 08 Quiz 09 Quiz 10 👇Subject Select करें 👇 EVS Quiz CDP Quiz Hindi Quiz Sanskrit Quiz EVS Pedagogy Quiz Maths Pedagogy Quiz English Quiz PDF के लिए Group ज्वाइन करें Join WhatsApp Group Join Telegram Group Welcome to PDFKING.IN