EVS Pedagogy MCQ Set- 4

70
Created by PDFKING.IN
EVS Pedagogy MCQ

EVS Pedagogy Quiz Set - 4

1 / 10

बगुला भैंस पर क्यों बैठता है ?

2 / 10

प्राथमिक कक्षाओं में पर्यावरण अध्ययन को सिखाने सीखने में कहानियाँ एक महत्वपूर्ण पहलू हैं। पर्यावरण अध्ययन के कक्षा- कक्षा में कहानी सुनाने के लिए निम्न से कौन-सा सबसे कम उपयुक्त कारण है ?

3 / 10

पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में पहेलियाँ शामिल करने का निम्नलिखित में से कौन - सा उद्देश्य नहीं है ?

4 / 10

किरण की दादी उसे एक सूखा कुआँ दिखाते हुए बताती हैकि 15-20 वर्ष पहले कुएँ में पानी था, लेकिन अब यह पूर्णतः सूख गया है। कुएँ में पानी सूखने के क्या कारण हो सकते हैं?
1. आस-पास के इलाके में बहुत सारे बोरिंग पम्प लग गए हैं।
2. पेड़ों, कुएँ तथा उनके आस-पास के स्थान की मिट्टी को अब सीमेंट से ढक दिया गया है।
3. प्रत्येक व्यक्ति के घर में अब नल होने के कारण कोई भी कुएँ का प्रयोग नहीं करता है।

5 / 10

बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सीखने के लिए खोजने के द्वारा पर्याप्त समय दिया जाता है।  यह क्या दर्शाता है ?

6 / 10

पर्यावरण अध्ययन में विषय-वस्तु (थीम) पर आधारित उपागम को अपनाने के समर्थन में निम्न में से कौन-सा तर्क सबसे ज्यादा सशक्त है ?

7 / 10

राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 के अनुसार, इनमें से कौन-सी एक पर्यावरण अध्ययन की विषय-वस्तु ( थीम ) है ?

8 / 10

इनमें से जड़ का कौन-सा कार्य पौधे के लिए नहीं है ?

9 / 10

इनमें से किस पशु के विषय में नीचे दिए गए विवरण को पढ़िए एवं उस पशु को पहचानिए : “यह भालू जैसा दिखता है परन्तु भालू नहीं है। यह दिन के लगभग 17 घण्टे वृक्षों की शाखाओं से उल्टे लटककर सोता है। यह जिस वृक्ष पर रहता है उसी की पत्तियाँ खाता है। यह लगभग 40 वर्षों तक जीवित रहता है।”

10 / 10

निम्नलिखित कथनों में से कौन - सा प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने का उदेश्य नहीं है ?

Your score is

0%

PDF का Download Link नीचे है

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!