[PDF] रामसर साइट्स इन इंडिया | Ramsar Sites In India In Hindi PDF Download

Ramsar Sites In India In Hindi PDF Download आप बिलकुल free में कर सकते हैं. India में total 75 Ramsar Sites हैं. उन सभी का लिस्ट मैंने इस PDF में डाला है.

 

रामसर साइट्स इन इंडिया In Hindi PDF में रामसर साइट्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी. लेकिन PDF download करने के पहले मैं Ramsar Sites के बारे में थोड़ा बेसिक बता देता हूँ.

 

रामसर समझौताआर्द्रभूमि के संरक्षण से संबंधित है. इसका नाम ईरान के शहर रामसार के नाम पर पड़ा क्यूंकि वहींर पहली बार आर्द्रभूमि के संरक्षण के लिए समझौता हुआ था.आर्द्रभूमि वैसे स्थलों को कहा जाता है जहाँ वर्ष में 8 महीने पानी भरा रहता हो और कम से कम 200 तरह के जीव विशेषकर पक्षी पाए जाते हों.

 

रामसर साइट्स इन इंडिया In Hindi PDF में Important Facts लिखे हुए हैं. इनमें से कुछ Facts जानने के लिए आप नीचे वाले Points पढ़ सकते हैं : –

1. भारत का सबसे बड़ा रामसर साइट्स Sundarbans है.

2. भारत का सबसे छोटा रामसार साइट्स Renuka Wetland है जो Himachal Pradesh में है.

3. India का सबसे पहला रामसार साइट्स Chilika Lake (Orissa) और Keoladeo National Park (Rajasthan) है.

4. भारत में सबसे ज्यादा रामसर साइट्स तमिलनाडु ( 14 ) में है. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश ( 10 ) है.

5. विश्व में सबसे ज्यादा रामसार साइट्स United Kingdom में है.

6. रामसार साइट्स UNESCO के देखरेख में होता है.

7. वर्तमान समय में पुरे विश्व में 2465 रामसर स्थल हैं.

8. विश्व की पहली रामसर साइट ऑस्ट्रेलिया में स्थित कोबोर्ग प्रायद्वीप थी.

 

Ramsar Sites Important Facts In Hindi : –
1. रामसर समझौता 2 फरवरी 1971 को ईरान के शहर रामसर में हुआ था.

2. रामसर समझौता 21 दिसंबर 1975 को पुरे विश्व में लागू हुआ था.

3. प्रत्येक वर्ष आद्रभूमि के संरक्षण की जागरूकता फ़ैलाने के लिए 2 फरवरी को आद्रभूमि दिवस मनाया जाता है. ( World Wetland Day )

4. रामसर समझौते में भारत 1 फरवरी 1982 को शामिल हुआ था.

 

अब आप Ramsar Sites In India In Hindi PDF Download कर सकते हैं.

 

Ramsar Sites Notes PDF – Download Link

 

Ramsar Sites In India In Hindi PDF Download के अलावा Environment के और भी PDF Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें.

 

Important Environment Days In EnglishDownload PDF

 

पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण दिवस NotesDownload PDF

 

Environment Handwritten Notes – Download

 

Conclusion ( निष्कर्ष ) : – Ramsar Sites In India और रामसर समझौते से अक्सर Exam में Question पूछ लिए जाते हैं. मुझे उम्मीद है कि Ramsar Sites In India In Hindi PDF Download आपके लिए helpful होगा. इस Topic में इससे बाहर कुछ नहीं आएगा.
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!