आज आपको मिलने वाला है SSC GD General Knowledge Questions And Answers PDF In Hindi Free Download. देखो भाई एसएससी जीडी का एग्जाम बच्चों का खेल नहीं है. और खासकर Previous Exam के GK का लेवल देखकर तो लगता ही नहीं है कि ये प्रश्न SSC GD के लेवल का है.
अगर अच्छे से एक टॉपर वाला प्लान बनाकर न पढ़ें तो सिर्फ तैयारी ही करते रह जाओगे. बार-बार इतनी ज्यादा वैकेंसी नहीं आएगी. मैं एक प्लान बताऊंगा जो SSC GD के टॉपर ने अपने YouTube Channel पर बताया था.
SSC GD में Topper बनने का बेस्ट प्लान : –
1. सिलेबस को रट लो.
2. पिछले 3 साल के Previous Year Question Paper को बार-बार सॉल्व करो.
3. किसी अच्छे YouTube Channel को फॉलो करो.
4. जो टॉपिक समझ में नहीं आये उसे ही सिर्फ इंटरनेट पर सर्च करो.
5. बहुत सारे किताब खरीद कर अपने घर को लाइब्रेरी मत बनाओ.
6. टॉपर के नोट्स गूगल से फ्री में डाउनलोड करके खुद अपने हाथों से नोट्स बनाओ.
7. स्टार्टिंग से ही मॉक टेस्ट जरूर लगाओ. ऐसा मत सोचो कि सिलेबस ख़त्म होने के बाद टेस्ट दोगे.
8. सभी विषयों पर बराबर समय दो. ऐसा नहीं कि जीके पर ही आधा समय दे दो. आपको एग्जाम में अच्छे रैंक लाना है.
9. रियल एग्जाम देने के पहले बहुत सारे मोचक टेस्ट देना चाहिए क्योंकि इससे आपका एग्जाम का डर ख़त्म हो जायेगा.
SSC GD के लिए नोट्स कैसे बनाएं ?
सबसे पहले तो मैं आपका ये शंका दूर कर देता हूँ कि नोट्स खुद से बनाये या टॉपर के नोट्स से पढ़ें! मेरे भाई नोट्स खुद से बनाओ. दूसरे के नोट्स से आप मदद ले सकते हो. क्योंकि किसी टॉपर ने अपना नोट्स अपनी जरूरत के हिसाब से बनाया होगा. क्या पता कुछ टॉपिक्स जो उसे आसान लगता हो उसने नोट्स में लिखा ही न हो.
नोट्स इतना छोटा बनाओ कि उसे revise करने में ज्यादा टाइम नहीं लगे. किताबों में highlighter से highlight करो. मॉक टेस्ट देते समय जो नए concept सीखते हो उसे अपने नोट्स में जरूर लिखो.
SSC GD का Cut Off हाई क्यों जाता है ?
SSC GD का Cut Off हाई जाने का मुख्य कारण है कम वैकेंसी आना. जिससे Competition का लेवल हाई होता है. इसके अलावा SSC GD का हाई Salary भी एक मुख्य वजह है जिसके वजह से स्टूडेंट्स इस एग्जाम की ओर ज्यादा आकर्षित होने लगे हैं.
क्या बिना कोचिंग के SSC GD की तैयारी कर सकते हैं ?
ऐसा बहुत सारे स्टूडेंट्स सोचते हैं कि अगर वो कोचिंग नहीं जायेंगे तो उनका सेलेक्शन नहीं हो पायेगा. ये बस आपके मन का भ्रम है. कोचिंग सिर्फ आपको माहौल देगा. अगर कुछ कर गुजरने का जिद है तो ऐसा माहौल आप खुद भी अपने घर में बना सकते हो.
क्या SSC GD के General Knowledge की तैयारी सिर्फ NCERT पढ़कर की जा सकती है ?
इसका सीधा सा जवाब है – नहीं. NCERT की किताबें पढ़ने से आपका सिर्फ बेस मजबूत होगा. लेकिन आप एसएससी में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाओगे.
निष्कर्ष – एसएससी जीडी का जीके के अलावा आप और भी सब्जेक्ट्स के नोट्स डाउनलोड करना बिलकुल न भूलें. अंत में मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि कुछ भी हो इस बार जी-जान लगा ही दो. बार-बार तैयारी का झंझट ही ख़त्म करो. कितने दिन तक ताने सुनते रहोगे की अभी भी तैयारी कर रहे हो तुम.