SSC MTS Total Salary In Hand कितनी होती है ?

आज हम बात करेंगे SSC MTS Total Salary In Hand की और इसके साथ ही आप जानेंगे SSC MTS का Job Profile भी.

 

SSC MTS की सैलरी कितनी होती है ?

7वां वेतन आयोग के अनुसार SSC MTS की कर्मचारियों का बेसिक सैलरी 21,000 – 26,000 रुपये होती है. SSC MTS के कर्मचारियों का 1800 रुपये ग्रेड पे दिया जाता है. SSC MTS कर्मचारियों का मासिक सैलरी पोस्ट के अनुसार दिया जाता है. SSC MTS में इन हैंड सैलरी 26,000 रुपये दी जाती है.

 

SSC MTS के कर्मचारियों को सैलरी के अलावा और कौन-सी भत्ते मिलते हैं ?

SSC MTS के कर्मचारियों को सैलरी के अलावा मकान का किराया, महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता तथा अन्य भत्ते मिलते हैं.

 

SSC MTS जॉब प्रोफाइल :-

SSC MTS के कर्मचारियों का जॉब प्रोफाइल पोस्ट के अनुसार दी जाती है। इसमें कर्मचारियों को चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि के पद पर काम करना होता है.

 

SSC MTS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

SSC MTS शब्द में SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commision और MTS का फुल फॉर्म Multi Tasking Staff. इसका अर्थ हुआ अगर आपको SSC MTS की जॉब मिलती है तो आपको बहुत सारे काम एक साथ करने होंगे.

 

SSC MTS का Exam Pattern :-

✳️यह एग्जाम ऑनलाइन होता है.
✳️इस एग्जाम में 90 Questions पूछे जाते हैं.
✳️पहले सत्र में रीजनिंग और मैथ्स से 40 Questions पूछे जाते हैं.
✳️दूसरे सत्र में इंग्लिश और जेनरल स्टडी से Questions पूछे जाते हैं.
✳️पहले सत्र में नेगेटिव मार्किंग होती है। और दूसरे सत्र में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
✳️प्रत्येक एक गलत Question के लिए 1 नंबर काटा जाता है.
✳️इसमें टोटल 90 मिनट का समय दिया जाता है.
✳️इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं.

 

SSC MTS का Syllabus :-

SSC MTS में Maths, GK, Reasoning और English से Questions पूछे जाते हैं. 

 

SSC MTS की तैयारी कैसे करें ?

✅इस एग्जाम की तैयारी करने से पहले सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी होना चाहिए.
✅SSC MTS का मॉडल पेपर को Solve करें.
✅Previous Year Question को Solve करें.
✅प्रतिदिन 1 घंटा ग्रुप डिस्कशन करें.
✅डेली 5 से 6 घंटा पढ़ें.
✅Online मॉक टेस्ट दें.
✅नोट्स एवं स्टडी मटेरियल को रोज पढ़ें.
✅खुद से नोट्स बनाएं.

 

SSC MTS में Paper का Level कैसा रहेगा ?

इस वर्ष SSC MTS एग्जाम का पेपर का लेवल हार्ड रहने वाला है. क्योंकि इस बार SSC MTS का वैकेंसी कम निकला हुआ है. बहुत ही कम वैकेंसी के कारण छात्रों में अफरा-तफरी मचा हुआ है.

 

SSC MTS में नौकरी करने के क्या फायदे हैं ?

वैसे तो अगर आप ग्रेजुएशन कर लिए हो तो आपके लिए ये बेस्ट जॉब नहीं हो सकता है. फिर भी अगर पैसों की दिक्कत हो और घर वालों का प्रेशर हो तो चुपचाप ये की तैयारी करके ले लो.

 

इस जॉब में बहुत सारा टाइम बचेगा. इस टाइम में आप SSC CGL या IAS के लिए तैयारी कर सकते हो. ऑफिस के समय में थोड़ा-बहुत मोबाइल से पढ़ सकते हो. करंट अफेयर्स भी ऑफिस में पढ़ सकते हो. और घर आकर बाकी के सब्जेक्ट्स पढ़ सकते हो.

 

सैलरी भी प्रत्येक महीने के लास्ट में टाइम से मिलते रहेगा. जिससे आपको तैयारी का खर्च उठाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

 

SSC MTS के सभी Study Material के लिए नीचे Cilck करें 

1. SSC MTS Previous Year  Question Paper

2. Most Important One Word Substitution For SSC MTS PDF

 

Conclusion – SSC MTS पोस्ट की सैलरी बहुत अच्छी होती है. लाइफस्टाइल भी आसान होता है. सैलरी और टाइम का इस्तेमाल करके आपको बेहतर जिंदगी बनाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए.

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!