चिपको आंदोलन किस राज्य से सम्बंधित है ( Chipko Andolan Kis Rajya Se Sambandhit Hai ) ?
Ans – चिपको आंदोलन भारत के उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित है। चिपको आंदोलन की शुरुआत 1973 में उत्तराखंड के चमोली जिले से शुरू हुआ था। चिपको आंदोलन उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के द्वारा चलाया गया था।
इस आंदोलन का मुख्य लक्ष्य था पेड़ों की कटाई पर रोक लगाना। इस आंदोलन में पेड़ों की नीलामी को लेकर वहां के लोगों के द्वारा खुलकर विरोध किया गया।
Environment के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें।
इस आंदोलन में गौरा देवी और अन्य लोगों ने ठेकेदार को समझाने का प्रयास किया लेकिन ठेकेदार पर स्थानीय लोगों के बातों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। वह अपने आदमियों को पेड़ काटने को कहने लगा तो सभी महिलाएं पेड़ों से चिपक गयी और कहने लगी कि पेड़ों को काटने से पहले हमें कटना होगा।
उन सभी महिलाओं की बातें सुनकर ठेकेदार और उनके आदमियों को वापस जाना पड़ा। इसके बाद वहां के स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों के सामने महिलाओं ने अपनी बात रखी। महिलाओं के शिकायतें सुनकर वन विभाग के अधिकारी को पेड़ों के काटने पर रोक लगाना पड़ा।