चिपको आंदोलन से आप क्या समझते हैं ( Chipko Andolan Se Aap Kya Samajhte Hain ) ?
Ans – चिपको आंदोलन पेड़ों की रक्षा करने और वन संपदा को नष्ट होने से बचाने के लिए उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के द्वारा चलाया गया था। उत्तराखंड के लोग काफी बड़ी संख्या में पहुंचे और पेड़ों की कटाई का जमकर विरोध किया।
आपको बता दें कि चिपको आंदोलन में लोग पेड़ों की कटाई रोकने के लिए इससे चिपक जाते थे और कहते थे कि पेड़ों को काटने से पहले हमें काटो उसके बाद पेड़ों को कटना। ये आंदोलन प्रकृति और मानव के बीच प्रेम का प्रतिक बना और इसे ‘ चिपको आंदोलन ‘ की संज्ञा दी गई।
Environment के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें।
चिपको आंदोलन में गौरा देवी, चंडी प्रसाद भट्ट और सुंदर लाल बहुगुणा में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी वजह से गौरा देवी को हम ‘ चिपको विमन और सुंदर लाल बहुगुणा को वृक्षमित्र के नाम से भी जाना जाता है।
चिपको का मतलब है ‘ चिपकना ‘ इसलिए चिपको आंदोलन का अर्थ है कि पेड़ों से चिपक जाना पेड़ों को लगाना और पेड़ों को बचाने के लिए अपना प्राण दे देना। चिपको आंदोलन का मतलब इस बात से भी है कि किसी भी हाल में प्राकृतिक संपदा को नहीं काटने देना। अर्थात जान की परवाह किए बिना पेड़ों की रक्षा करना।