Operation Blackboard Kya Hai के इस टॉपिक में हमलोग ऑपेरशन ब्लैकबोर्ड के बारे में पूर्ण जानकारी लेंगे। मैंने इस टॉपिक को ऐसे लिखा है कि छोटा बच्चा भी समझ जाए। फिर आप तो शिक्षक बनने वाले हैं!
ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना का अर्थ : –
ऑपरेशन का अर्थ होता है कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर किसी कार्य को शीघ्र ही पूरा करना। इसलिए इसका नाम ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड दिया गया था। ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का Short Form में OBB होता है। OBB का अर्थ Operation Black Board होता है। प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का उदेश्य था। अर्थात प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण सामग्री की मूल सुविधाएं को उपलब्ध कराना था।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना का प्रारंभ : –
राष्ट्रीय शिक्षा निति की कार्य योजना में ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना चलाने की संकल्पना 1986 में की गई थी। संकल्पना का मतलब है कि कब इसके बारे में सोचा गया और इसे किस प्रकार से चलाया जाए।
CDP के सारे Previous Year के MCQ को Solve करें
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का उदेश्य : –
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का उदेश्य प्राथमिक विद्यालय में पाठ्यपुस्तक समाग्री तथा शिक्षण उपकरण का उपलब्ध कराना था जैसे – श्यामपट, स्वच्छ पेयजल, शौचालय , शिक्षकों की व्यवस्था आदि। विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित कराना। यदि शिक्षक बच्चों को बहुत अच्छी तरह से शिक्षा देते हैं लेकिन विद्यालय में श्यामपट नहीं होता है तो शिक्षा अधूरी रह जाती है।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में दी गई सुविधाए / विशेषताएं : –
1. दो कमरे जिनके सामने बरामदा हो।
2. कम – कम दो शिक्षक की नियुक्ति जिनमें एक महिला हो।
3. कक्षा – कक्ष आकर्षित हो।
4. छात्र केन्द्रित शिक्षा पर बल देना।
Aagman Nigman Vidhi – Click Here
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड के अंतर्गत आवश्यक शिक्षण सामग्री : –
1. शिक्षक उपकरण
2. श्यामपट
3. पेयजल / टायलेट
4. चॉक / डस्टर
5. फर्नीचर
6. खेल सामग्री
7. कक्षा शिक्षण सामग्री
8. विज्ञान तथा गणित किट
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना में संशोधन : –
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड योजना की शुरुआत 1987 में की गई थी। इस योजना में कुछ कमी होने के कारण 1992 में संशोधन किया गया था। ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड योजना केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित की गई थी। इस योजना को 7वीं पंचवर्षीय में लाई गई थी तथा पुरे देश में 9वीं पंचवर्षीय में लागू की गई थी।
ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न : –
1. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का उद्देश्य क्या था ?
Ans – प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम आवश्यक शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराना ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का उदेश्य था।
2. उच्च प्राथमिक शिक्षकों को ब्लैक बोर्ड योजना के अंतर्गत धनराशी किसके द्वारा दिया जाता था ?
Ans – उच्च प्राथमिक शिक्षकों को ब्लैक बोर्ड योजना के अंतर्गत धनराशी केन्द्र सरकार के द्वारा दिया जाता था।
3. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का सुझाव किसने दिया था ?
Ans – ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड का सुझाव प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय केन्द्र सरकार के द्वारा दिया गया था।
4. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का आरम्भ कब हुआ था ?
Ans – ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का आरम्भ 1987 में हुआ था।
5. ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का सम्बन्ध किससे है ?
Ans – ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड का सम्बन्ध शिक्षा निति से है।
6. ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड में महिलाएं की प्रतिशत कितनी थी ?
Ans – ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड महिलाएं 50 प्रतिशत थी।
Conclusion : – इस तरह से आप ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड के बारे में सारी जानकारी ले लिए हैं। एक बात तो पक्का है कि सिर्फ Opertaion Blackboard Kya Hai यही नहीं जाने बल्कि अब आपका ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड वाले टॉपिक से एक भी Question गलत नहीं होगा।