आज हम हिंदी व्याकरण का एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पढ़ेंगे जिसका नाम है – पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं (Purushvachak Sarvnam Ke Kitne Bhed Hote Hain). इसके अलावा हम पुरुषवाचक सर्वनाम का परिभाषा और उदाहरण भी पढ़ेंगे.
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं – उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष.
1. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
बोलने वाले को उत्तम पुरुष कहा जाता है. बोलने वाले को वक्ता भी कहा जाता है. या इस प्रकार भी कह सकते हैं कि वक्ता जिस सर्वनाम का प्रयोग खुद के लिए करता है उसे उत्तम पुरुष कहते हैं. जैसे – मैं, हम, मैंने, हमने, मेरा, हमारा, मुझे, मुझको.
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). मैं पढ़ना चाहता हूँ।
ii). हम जाने वाले हैं।
iii). मैंने उसे बहुत मारा।
iv). मुझे दौड़ना है।
2. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
सुनने वाले को मध्यम पुरुष कहा जाता है. या वक्ता जिस सर्वनाम का प्रयोग सुनने वाले के लिए करता है उसे मध्यम पुरुष कहते हैं. जैसे – तू, तुम, तुमने, तुझे, तूने, तुम्हें, तुमको, तुमसे, आपने, आपको.
मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). तुम उदास हो।
ii). तुझे क्या हुआ है।
iii). आपने उसे क्यों मारा।
iv). आपको जाना है।
3. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जिसके बारे में बात किया जाता है उसे अन्य पुरुष कहा जाता है। या वक्ता जिस सर्वनाम का प्रयोग तीसरे व्यक्ति के लिए करता है उसे अन्य पुरुष कहते हैं. जैसे – वह, यह, वे, ये, इन, उन, उनको, उनसे, इन्हें, उन्हें, इससे, उसको.
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). वह खाना खा लिया।
ii). उन्हें कहां जाना है।
iii). वह क्रिकेट खेलता है।
ये भी डाउनलोड करें : –
यह टॉपिक यहाँ पर कंप्लीट होता है लेकिन मुझे लगता है आपको सर्वनाम के बारे में डिटेल में पढ़ना चाहिए. अब हम शुरू करने वाले हैं सर्वनाम टॉपिक.
सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जो शब्द संज्ञा के बदले में आता है उसे सर्वनाम कहते हैं. संज्ञा के जगह पर प्रयोग होने वाला शब्द सर्वनाम होता है.
सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ?
सर्वनाम के 6 भेद होते हैं – पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम, निजवाचक सर्वनाम.
1. पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जो सर्वनाम पुरुष या स्त्री के नाम के बदले में आता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – मैं, हम, तुम, तुम्हें , वह, यह.
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं. जिसे मैंने ऊपर में बताया है.
पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). मैं खेलना हूँ।
ii). वह पढ़ता है।
iii). तुम अमीर हो।
iv). यह पागल है।
2. निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जो सर्वनाम निकट या दूर के व्यक्तियों या वस्तुओं का निश्चयात्मक संकेत के लिए बोध कराता है उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – यह, वह, ये, वे.
निश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). यह मेरी किताब है।
ii). वह उनकी टेबल है।
iii). ये मेरे तलवार हैं।
iv). वे तुम्हारे गाय हैं।
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं होता है उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – कोई, कुछ.
अनिश्चयवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). कोई आ जायेगा तो क्या करोगे ?
ii). उसने कुछ नहीं खाया।
ये भी डाउनलोड करें :-
4. संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जिस सर्वनाम से किसी दूसरे वाक्य के संज्ञा शब्द या सर्वनाम शब्द के मध्य संबंध स्थापित होता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – जो, सो.
संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). जो आया है, सो जायेगा।
ii). जो मेरा है, सो तेरा है।
iii). जो जागेगा, सो पायेगा।
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जिस सर्वनाम का प्रयोग किसी व्यक्ति या वस्तु के प्रश्न के लिए प्रयुक्त किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – कौन, क्या.
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). कौन गया था।
ii). वह क्या खा रहा था।
iii). राम क्या खाया था।
iv). बाहर कौन खड़ा था।
6. निजवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं ?
जिस सर्वनाम का प्रयोग स्वयं या खुद के लिए किया जाता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं. जैसे – मैं,आप.
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण :-
i). यह काम मैं ही कर लूंगा।
ii). मुझे अपने आप पर भरोसा है।
ये भी डाउनलोड करें :-
1. History Handwritten Notes
3. डाउनलोड हिंदी व्याकरण नोट्स
निष्कर्ष – पुरुषवाचक सर्वनाम के 3 मुख्य प्रकार होते हैं. इन तीनों में थोड़ा-थोड़ा का अंतर होता है. सर्वनाम और विशेषण की जानकारी अगर अच्छे से हो जाए तो आपका हिंदी व्याकरण बेहतर हो जायेगा.